Advertisement

शासकीय पॅालीट्रेक्निक महाविद्यालय में जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 27 मार्च को

शासकीय पॅालीट्रेक्निक महाविद्यालय में जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 27 मार्च को

जिला पंचायत सीईओ ने अधिकारियों को सौंपे दायित्व

हरिशंकर पाराशर सत्यार्थ न्यूज़ संवाददाता कटनी मध्य प्रदेश

कटनी l कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के दिलीप यादव कटनी के निर्देशानुसार युवा संगम के अन्तर्गत जिला स्तरीय रोजगार मेला स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन गुरुवार 27 मार्च को शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय कटनी में प्रातः 11.00 बजे से शाम 05 बजे तक किया जाना है। इस आयोजन के सफल क्रियान्वयन हेतु श्री शिशिर गेमावत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत अधिकारियों को कार्य सौंपे गये हैं।

सौंपे गये दायित्व के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कटनी को मेला स्थल पर कानून व्यवस्था, प्राचार्य, शासकीय, पॉलीटेक्निक महाविद्यालय कटनी को सहायक नोडल अधिकारी, कार्यक्रम स्थल पर आवश्यकतानुसार टेंट मंच, माइक टेबल, कुर्सी आदि की व्यवस्था एवं अप्रेंटिसशिप कंपनी को बुलाना एवं उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करना । रोजगार सेवा प्रचार-प्रसार करवाना एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र जिले की समस्त शासकीय आई.टी.आई. प्राइवेट आई.ओ.आई.एवं एनआरएलएम को वितरण हेतु सामग्री उपलब्ध कर जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करना एवं आमंत्रण पत्र को नोडल अधिकारी द्वारा अनुमोदित करा कर वितरित करवाना एवं मंच में उद्घोषक एवं अन्य व्यवस्था करना, मेले की व्यवस्था हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाते हुये उनके पृथक से आदेश जारी कर कार्यक्रम को सुचारू रूप से आयोजित करने के निर्देश दिये गये।

इसी प्रकार प्राचार्य, शासकीय आई.टी.आई. कटनी सहायक नोडल अधिकारी द्वारा मेला का प्रचार-प्रसार करना एवं मेले में अधिक से अधिक छात्रों को जानकारी प्रदाय कर मेले स्थल पर भेजना । जिससे मेले में विभागीय, योजना से जानकारी प्राप्त कर एवं कंपनियों की पदों की रिक्तियों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकें । अपने स्तर पर समस्त शासकीय, अशासकीय आई०टी०आई० को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक छात्र मेला में सम्मिलित हो सके।

वहीं महाप्रबंधक, जिला व्यापार उद्योग केन्द्र कटनी को सहायक नोडल अधिकारी रोजगार से संबंधित विभागों के मेला स्थल पर स्टॉल लगवा कर आवेदकों को उनके स्वीकृति प्रकरणों में वितरण करवाना एवं स्वरोजगार से संबंधित जानकारी आवेदकों की उपलब्ध कराना एवं वितरित किये गये आवेदकों की सूची विभागवार तैयार कराकर नोडल अधिकारी को सौपना एवं मेले की व्यवस्था हेतु कम से कम 5-10 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया।

जिला रोजगार अधिकारी, कटनी को श्री शिशिर गेमावत ने राज्य स्तर की कंपनियों एवं स्थानीय कंपनियों से सम्पर्क कर उन्हें आमंत्रित करने, सहमति प्राप्त करने एवं पद से संबंधित जानकारी का संकलन करने का दायित्व दिया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कटनी को मेला स्थल में आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने, मुख्य नगर पालिका निगम, कटनी को मेला आयोजन स्थल की साफ सफाई, चूना की लाइन एवं शुद्ध पेयजल व्यवस्था, स्वचलित शौचालय की व्यवस्था एवं अग्निशामक वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

इसी प्रकार कार्यपालन यंत्री, एम. पी.ई.पी. कटनी को रोजगार मेला स्थल पर रोजगार मेले के संपादित होने तक विद्युत व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए। प्राचार्य, तिलक महाविद्यालय, कटनी को जिले में स्थित समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय को अपने स्तर से पत्र भेजकर मेले में प्रचार-प्रसार कराना एवं मेले में आमंत्रित करना, जिला शिक्षा अधिकारी, कटनी रोजगार मेला का प्रचार-प्रसार करवाना तथा मेला स्थल पर 10 स्काउट गाइड की ड्यूटी हेतु निर्देश दिया गया।

परियोजना अधिकारी, मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत को कम से कम 10 कर्मचारियों का पृथक से आदेश नोडल अधिकारी से जारी कराना एवं मेला में उपस्थित समस्त युवक, युवतियों को पंजीयन करना एवं अपने स्तर से कंपनियों को आमंत्रित करना रोजगार कार्यालय से समन्वय स्थापित कर कंपनियों के प्रतिनिधियों का सहयोग करना। रोजगार मेले प्रचार-प्रसार हेतु विकासखंड एवं ग्राम पंचायतों में प्रचार-प्रसार करवाने का निर्देश दिया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!