Advertisement

भोपाल एवं उज्जैन पहुंचकर विद्यार्थियों ने शैक्षणिक एवं अन्य महत्वपूर्ण संस्थानों का किया भ्रमण

भोपाल एवं उज्जैन पहुंचकर विद्यार्थियों ने शैक्षणिक एवं अन्य महत्वपूर्ण संस्थानों का किया भ्रमण

भोपाल में मानव संग्रहालय, क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान तथा वन विहार का भ्रमण कर प्राप्त की ज्ञानवर्धक एवं महत्वपूर्ण जानकारियां

उज्जैन के तारा मंडल में ब्रह्मांड के रहस्यों को देख रोमांचित हुए विद्यार्थी

हरिशंकर पाराशर सत्यार्थ न्यूज़ संवाददाता कटनी मध्य प्रदेश


◾कटनी – शासकीय महाविद्यालय बरही के प्राचार्य प्रो. आर. के. त्रिपाठी के मार्गदर्शन, दल प्रभारी डॉ. अरविंद सिंह के नेतृत्व में महाविद्यालय के विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण दल अकादमिक उत्कृष्टता में वृद्धि के उद्देश्य के साथ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल एवं उज्जैन पहुंचा, जिसके तहत विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर वहां विभिन्न ज्ञानवर्धक जानकारियां प्राप्त की, जहां सर्वप्रथम भ्रमण दल ने भोपाल स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय का भ्रमण किया। जहां मानव तथा संस्कृति के विकास के इतिहास को चित्रों, संग्रह एवं अन्य विभिन्न माध्यमों से प्रदर्शित किया गया है। यह पारंपरिक एवं प्रागैतिहासिक चित्रित अनोखा संग्रहालय श्यामला हिल्स की पहाड़ियों में लगभग 200 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। उसके बाद भ्रमण दल एन. सी. ई. आर. टी. द्वारा संचालित क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान में पहुंचा जहां संस्था प्राचार्य के मार्गदर्शन में, विजिट प्रभारी आस्था मिश्रा एवं उनकी टीम द्वारा आर. आई. ई. भोपाल में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमो के साथ प्रवेश प्रक्रिया एवं संस्था से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई, कार्यक्रम के अगले चरण में भ्रमण दल आई. टी., स्टूडियो, कैरियर गाइडेंस, स्टीम पार्क, पुस्तकालय आदि विभागों में गया, जहां पर सभी विभागाध्यक्षों द्वारा उनके विभाग में प्रयोग की जाने वाली विभिन्न तकनीको एवं नवाचारों से संबंधित जानकारियो को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन, माडलो तथा विभिन्न प्रयोगों के माध्यम से बहुत ही सरल तरीके से समझाया, उसके बाद भ्रमण दल ने वन विहार भोपाल का भ्रमण कर वहां पाए जाने वाले विभिन्न वन्य प्राणियों से संबंधित ज्ञानवर्धक जानकारियां प्राप्त की। अगले दिन भ्रमण दल ने उज्जैन पहुंचकर वहां के तारा मंडल केन्द्र में अंतरिक्ष के विज्ञान को करीब से समझा एवं थ्रीडी फिल्म के जरिए तारो, सितारों एवं स्पेस में होने वाले रोमांच का अनुभव किया। भ्रमण प्रभारी डॉ अरविंद सिंह ने बताया कि इस तरह के भ्रमण कार्यक्रम से विद्यार्थियों का बौद्धिक एवं मानसिक विकास होता है साथ ही नई जानकारियो को प्राप्त करने का अवसर, व्यावहारिक अनुभव एवं विद्यार्थियों के अंतर्निहित गुणों को विकसित करने में सहायक होते है इस तरह के भ्रमण कार्यक्रम निश्चित रूप से भविष्य मे छात्रों की शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों के उन्नयन में सहायक सिद्ध होगे, शैक्षणिक भ्रमण दल में प्रभारी डॉ. अरविंद सिंह, डॉ. सुनीता सिंह, डॉ. राकेश दुबे, डॉ. शिवानी बर्मन, श्री पवन दुबे, श्री कैश अंसारी, श्री दीपक मिश्रा एवं रामभजन, निखिल गुप्ता, सौरभ विश्वकर्मा, संदीप, सुनील, सचिन, सीमान्त, आंचल, सलमान, शिवानी, सोनम, नेहा, अपूर्वा, अनामिका, गीतांजलि, ललिता, लक्ष्मी, मीना, नयन, निराशा, प्रतिमा, प्रिया, पूर्णिमा, संजना, सत्यम, शनि, शीतल, मनोज, प्रीति, राधा, रागनी, सपना, श्रद्धा, सितारा, सुभाष, स्वाति, पल्लवी, प्रतिभा, राधा, सुषमा, आकाश, शिवानी तिवारी,अनामिका, काजल, लक्ष्मी, मधु, नितिन, प्रांशु, रेखा, प्रिया, रितिका, शैलजा, सुकन्या, शिल्पा, वैभव, विद्या आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे। महाविद्यालय स्टॉफ के सभी सदस्यो एवं समस्त विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर प्राचार्य, दल प्रभारी, सदस्यों एवं भ्रमण दल के विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!