Advertisement

बीआरसी मरवाही में यूथ एंड इको क्लब पर आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण…

बीआरसी मरवाही में यूथ एंड इको क्लब पर आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण…

सूरज यादव– गौरेला पेंड्रा मरवाही। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार बीआरसी मरवाही (जीपीएम) में यूथ एंड इको क्लब पर आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन दिनाँक 20 एवं 21 मार्च 2025 को किया गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिलीप पटेल एवं खंड स्त्रोत समन्वयक अजय राय के मार्गदर्शन से इस प्रशिक्षण में मरवाही विकासखंड के माध्यमिक शालाओं के लगभग 95 यूथ एंड ईको क्लब प्रभारी शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर विनोद राय, सुकृतलाल कुर्रे, संतोष प्रजापति, हरनारायण साहू एवं निखिल राय के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया, कार्यशाला के प्रथम दिवस जैविक खेती पद्धति के अंतर्गत शाला में पोषण वाटिका का निर्माण,मिट्टी के उर्वरा शक्ति को बढ़ाने हेतु जैविक कजड जैसे जीवामृत, घनजीवामृत, हरी घास खाद, वर्मी कंपोस्ट खाद का निर्माण एवं उपयोगिता, बीज उपचार हेतु बीजामृत निर्माण, पोषण वाटिका (किचन गार्डन) के चारों ओर किट नियंत्रक पौधे जैसे सूरजमुखी, गेंदा को लगाने के फायदे तथा रासायनिक कीटनाशकों एवं खरपतवारनाशी से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में मास्टर ट्रेनरों के द्वारा जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस में प्लास्टिक साक्षरताके अंतर्गत प्लास्टिक की उत्पत्ति, इसके विभिन्न 7 प्रकारों के कोड नम्बर आधारित पहचान, जल, वायु, मिट्टी व मानव जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिलीप पटेल के द्वारा सभी शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए बताया गया की यूथ एंड ईको क्लब एक ऐसा मंच है,

जिसके माध्यम से स्कूली बच्चे पर्यावरण के विभिन्न जैविक एवं अजैविक घटकों के प्रति समझ विकसित कर पर्यावरण की रक्षा करने हेतु स्वयं सक्षम बन सकेंगे एवं समुदाय को जागरूक कर सकेंगे। साथ ही विकासखंड स्त्रोत समन्वयक श्री अजय रायने सभी प्रशिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शाला में किचन गार्डन विकसित करने से बच्चे एवं समुदाय के लोग जैविक कृषि शिक्षा को सीखकर पर्यावरणीय घटकों का समग्र विकास सुनिश्चित करने का समझ विकसित कर सकेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!