राज्य स्तरीय युवा संसद हेतु वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय मरवाही के छात्र शेषमन यादव का चयन,
सूरज यादव– गौरेला पेंड्रा मरवाही। खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित युवा संसद 2025 “एक राष्ट्र एक चुनाव विकसित भारत कि ओर अग्रसर मार्ग” का आयोजन आज दिनांक 22/03/2025 को नोडल जिला कोरबा के शासकीय इंजीनियर विश्वेश्वरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा में किया गया। जहां कोरबा, जांजगीर चांपा और गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।जिसमें जीपीएम जिले से राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी उत्तम चंद्राकर के मार्गदर्शन में 9 प्रतिभागियों शीतल केवट, सीमा श्याम, भगवती प्रजापति, ललिता तिनगाम, चैन सिंह, परमेश्वर, याशिता कश्यप, शेषमन यादव और अन्वेश नामदेव ने प्रतिनिधित्व किए।
वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय मरवाही के छात्र शेषमन यादव और गौरेला की छात्रा याशिता कश्यप ने प्रथम दस में स्थान प्राप्त करते हुए राज्य स्तरीय युवा संसद के लिए चयनित हुए। महाविद्यालय परिवार इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। छात्र छात्राओं को आगे बढ़ाने में महाविद्यालय के प्राचार्य लोक सिंह और महाविद्यालय के समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा।