पंजाब पठानकोट, रिपोर्ट समीर गुप्ता, ब्यूरो चीफ : एन ई संस्था पठानकोट की और से मंगलवार को संत आश्रम हाई स्कूल, मिशन रोड़ के स्कूली छात्रों, उनके परिजनों और स्टाफ के लिए निशुल्क मेडिकल चैकअप कैंप लगाया गया। जानकारी देते हुए संस्था के वाइस चेयरमैन चेयरमैन विशाल महाजन ने बताया कि इस कैंप मे शहर के जाने-माने नेत्र विशेषज्ञ डॉ हर्षिता सिंह रसवान, दंत विशेषज्ञ डॉ नेहा महाजन, डॉ सुरविंद सिंह बाठ, जरनल फिजिशियन डॉ शिफाली शर्मा और डॉ मनीष अनोतरा ने अपनी सेवाएं दीं। संस्था के अध्यक्ष डॉ अनिल गर्ग और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डॉ मीनाक्षी सल्होत्रा ने सभी डॉक्टर्स और स्कूल प्रबंधन का सहयोग के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर ठाकुर बलवान सिंह, सचिव और राजेश महाजन सीनियर एडवाइजर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
