सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा
पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल, करण, सूर्य-चंद्र के राशि, चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।
🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏
🙏जय श्री कृष्णा 🙏
🕉️आज का पंचांग-22.03.2025🕉️
✴️ दैनिक गोचर राशिफल सहित✴️
🕉️ शुभ शनिवार – 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️
74-30💥मध्यमान💥75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
_________________________________
_____आज विशेष_____
पूजा के समय रोजाना करें तुलसी स्तुति का
पाठ, कर्ज से मिलेगी मुक्ति आयेगी संपन्नता
_________________________________
____दैनिक पंचांग विवरण__
__________________________________
आज दिनांक…………….22.03.2025
कलियुग संवत्…………………5126
विक्रम संवत्…………………. 2081
शक संवत्……………………1946
संवत्सर………………….श्री कालयुक्त
अयन……………………….उत्तर
गोल………… …………….उत्तर
ऋतु…………………… …बसंत
मास…………………………चैत्र
पक्ष………………………. कृष्ण
तिथि…….अष्टमी. रात्रि. 5.23* तक / नवमी
वार……………………….शनिवार
नक्षत्र…….मूल. रात्रि. 3.24* तक / पूर्वाषाढ़ा
चंद्रराशि………………. धनु. संपूर्ण (अहोरात्र)
योग…..व्यतिपात्. सायं. 6.35 तक / वरीयान
करण………………बालव. अपरा. 4.58 तक
करण…….कौलव. रात्रि. 5.23* तक / तैत्तिल
_________________________________
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है।
_________________________________
विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
_______________________________
सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची
________________________________
सूर्योदय……………… प्रातः 6.34.33 पर
सूर्यास्त…………….. सायं. 6.42.17 पर
दिनमान-घं.मि.से……………12.07.44
रात्रिमान-घं.मि.से…………… 11.51.12
चंद्रास्त…………….. 11.27.45 AM पर
चंद्रोदय………………..1.59.33 AM पर
राहुकाल…प्रातः 9.36 से 11.07 तक(अशुभ)
यमघंट…..अपरा. 2.09 से 3.40 तक(अशुभ)
गुलिक………… प्रातः 6.35 से से 8.06 तक
अभिजित………. मध्या.12.14 से 1.03 तक
पंचक…………………. आज नहीं है।
शुभ हवन मुहूर्त………………. आज है।
दिशाशूल…………………. पूर्व दिशा
दोष परिहार…….उड़द का सेवन कर यात्रा करें
_________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता
_________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है।
_________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है।
_________________________________
गौधूलिक काल- सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं 12 मिनट बाद का समय कहलाता है।
_________________________________
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
_________________________________
भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें
________________________________
दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट
________________________________
लग्न ………… मीन 7°0′ उत्तरभाद्रपद 2 थ
सूर्य ……….. मीन 7°27′ उत्तरभाद्रपद 2 थ
चन्द्र ……………..धनु 2°29′ मूल 1 ये
बुध *^ ……मीन 12°32′ उत्तरभाद्रपद 3 झ
शुक्र *^ ………मीन 9°6′ उत्तरभाद्रपद 2 थ
मंगल ………..मिथुन 26°29′ पुनर्वसु 2 को
बृहस्पति ………वृषभ 20°19′ रोहिणी 4 वु
शनि ^ ………कुम्भ 29°9′ पूर्वभाद्रपद 3 दा
राहू * …………मीन 3°8′ पूर्वभाद्रपद 4 दी
केतु * ……कन्या 3°8′ उत्तर फाल्गुनी 2 टो
_________________________________
✴️🌄दैनिक लग्न समय सारिणी 🌄✴️
_________________________________
लग्न राशि ***********प्रारंभ – समाप्ति
==========================
मीन ………………06:35 – 07:43
मेष………………. 07:43 – 09:21
वृषभ………………. 09:21 – 11:18
मिथुन ……………….11:18 – 13:33
कर्क ………………..13:33 – 15:50
सिंह ………………. .15:50 – 18:04
कन्या……………….. 18:04 – 20:17
तुला ………………..20:17 – 22:34
वृश्चिक ………………..22:34 – 24:51*
धनु ………………..24:51* – 26:55*
मकर ……………….. 26:55* – 28:40*
कुम्भ …………………28:40* – 30:11*
मीन ……………… 30:11* – 30:34*
==========================
जहां समय के आगे (*) लगा है वह समय
अर्द्ध रात्रि उपरांत के समय का सूचक है।
________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
_________________________________
शुभ………………प्रातः 8.06 से 9.36 तक
चंचल…………अपरा. 12.38 से 2.09 तक
लाभ……………अपरा. 2.09 से 3.40 तक
अमृत…………..अपरा. 3.40 से 5.11 तक
_________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
________________________________
लाभ………. सायं-रात्रि. 6.42 से 8.11 तक
शुभ…………… .रात्रि. 9.40 से 11.09 तक
अमृत……रात्रि. 11.09 से 12.38 AM तक
चंचल…रात्रि.12.38 AM से 2.07 AM तक
लाभ…..रात्रि. 5.05 AM से 6.34 AM तक
_________________________________
(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_________________________________
_________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6— 9—–12—-13
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—12—-30
_________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण
संदर्भ विशेष –यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती,अश्विनी,अश्लेषा,मघा,ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये।
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर
________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
________________________________
08.13 AM तक——-मूल—-1——– ये
02.39 PM तक——-मूल—-2——–यो
09.02 PM तक——-मूल—-3——–भा
03.34 AM तक——-मूल—-4——–भी
उपरांत रात्रि तक–पूर्वाषाढ़ा—-1——–भू
____राशि धनु – पाया ताम्र_____
________________________________
_____आज का दिन____
_______________________________
व्रत विशेष……………………..नहीं है।
अन्य व्रत…………………….. नहीं है।
पर्व विशेष………………….शीतलाष्टमी
दिन विशेष………केसरिया जी मेला मेवाड़ प्रारंभ
दिन विशेष……………… .विश्व जल दिवसं
पंचक…………………… आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)……………. …आज नहीं है।
खगोल विशेष………………. आज नहीं है।
सर्वा.सि.योग……………….. आज नहीं है।
अमृ.सि.योग………………… आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग……………….. आज नहीं है।
________________________________
अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी
_______________________________
दिनांक…………………..23.03.2025
तिथि…………… चैत्र कृष्णा नवमी रविवार
व्रत विशेष………………………नहीं है।
अन्य व्रत…………………….. नहीं है।
पर्व विशेष…………………….. नहीं है।
दिन विशेष………………राष्ट्रीय शहीद दिवस
दिन विशेष……….विश्व मौसम विज्ञान दिवस
पंचक……………………आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)…………………आज नहीं है।
खगोल विशेष.उदितं शुक्र पूर्वे.प्रा.11.25 पर
सर्वा.सि.योग…………….. आज नहीं है।
अमृ.सि.योग………………..आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग……………….आज नहीं है।
_______________________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष आध्यात्म वास्तु राशिफल 💥
________________________________
पूजा के समय रोजाना करें तुलसी स्तुति का पाठ, कर्ज से मिलेगी मुक्ति आयेगी संपन्नता
तुलसी के पौधे में धन की देवी मां लक्ष्मी का वास होता है। इसलिए तुलसी को माता कहकर भी संबोधित किया जाता है। हिंदू धर्म में लगभग हर घर में तुलसी का पौधा पाया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि रोजाना सच्चे मन से तुलसी की पूजा करने से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और इंसान के जीवन में खुशियों का आगमन होता है।सनातन धर्म में तुलसी का पौधा पूजनीय है। तुलसी के पौधे के पास हर दिन दीपक जलाना चाहिए।सनातन धर्म में तुलसी का पौधा पूजनीय है। इस पौधे में धन की देवी मां लक्ष्मी का वास होता है। साथ ही शुभ फल की प्राप्ति होती है। माना जाता है कि तुलसी पूजा के दौरान तुलसी स्तुति का पाठ और तुलसी मंत्रों का जाप करना फलदायी होता है। मान्यता है कि ऐसा करने से इंसान को कर्ज से मुक्ति मिलती है और भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। आइए पढ़ते हैं तुलसी स्तुति।
तुलसी स्तुति
मनः प्रसादजननि सुखसौभाग्यदायिनि।
आधिव्याधिहरे देवि तुलसि त्वां नमाम्यहम्॥
यन्मूले सर्वतीर्थानि यन्मध्ये सर्वदेवताः।
यदग्रे सर्व वेदाश्च तुलसि त्वां नमाम्यहम्॥
अमृतां सर्वकल्याणीं शोकसन्तापनाशिनीम्।
आधिव्याधिहरीं नॄणां तुलसि त्वां नम्राम्यहम्॥
देवैस्त्चं निर्मिता पूर्वं अर्चितासि मुनीश्वरैः।
नमो नमस्ते तुलसि पापं हर हरिप्रिये॥
सौभाग्यं सन्ततिं देवि धनं धान्यं च सर्वदा।
आरोग्यं शोकशमनं कुरु मे माधवप्रिये॥
तुलसी पातु मां नित्यं सर्वापद्भयोऽपि सर्वदा।
कीर्तिताऽपि स्मृता वाऽपि पवित्रयति मानवम्॥
या दृष्टा निखिलाघसङ्घशमनी स्पृष्टा वपुःपावनी
रोगाणामभिवन्दिता निरसनी सिक्ताऽन्तकत्रासिनी।
प्रत्यासत्तिविधायिनी भगवतः कृष्णस्य संरोपिता
न्यस्ता तच्चरणे विमुक्तिफलदा तस्यै तुलस्यै नमः॥
॥ इति श्री तुलसीस्तुतिः ॥
मां तुलसी का पूजन मंत्र
तुलसी श्रीर्महालक्ष्मीर्विद्याविद्या यशस्विनी।
धर्म्या धर्मानना देवी देवीदेवमन: प्रिया।।
लभते सुतरां भक्तिमन्ते विष्णुपदं लभेत्।
तुलसी भूर्महालक्ष्मी: पद्मिनी श्रीर्हरप्रिया।।
तुलसी नामाष्टक मंत्र
वृंदा वृंदावनी विश्वपूजिता विश्वपावनी।
पुष्पसारा नंदनीय तुलसी कृष्ण जीवनी।।
एतभामांष्टक चैव स्त्रोतं नामर्थं संयुतम।
य: पठेत तां च सम्पूज्य सौश्रमेघ फलंलमेता।।
________________________________
✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️
_________________________________
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज आपके पास अपनी सेहत से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको मुनाफा होगा। पारिवारिक मोर्चे पर समस्याएँ मुँह बाए खड़ी हैं। पारिवारिक ज़िम्मेदारियों की अनदेखी आपको सबकी नाराज़गी की केंद्र बना सकती है। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा- क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी ख़ुशी की वजह साबित होगा। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे। संभव है कि किसी बेहतरीन रेस्तराँ में परिवार या मित्रों के साथ भोजन की योजना बने। हाँ, ख़र्चा थोड़ा ज़्यादा हो सकता है।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज इच्छाशक्ति की कमी आपको भावनात्मक और मानसिक परेशानियों में फँसा सकती है। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। आप महसूस करेंगे कि प्यार में बहुत गहराई है और आपका प्रिय आपको सदा बहुत प्यार करेगा। यह ऐसा दिन है जब आप खुद को समय देने की कोशिश करते रहेंगे लेकिन आपको अपने लिए समय नहीं मिल पाएगा। आज आप महसूस करेंगे कि जीवनसाथी के साथ की अहमियत कितनी हे। किसी करीबी और पुराने मित्र से मिलकर आज आप अतीत के सुनहरे दिनों में खो सकते हैं।
मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज आप आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। जो लोग अब तक पैसेे को बेवजह खर्च कर रहे थे आज उन्हें समझ आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है क्योंकि आज अचानक आपको पैसे की जरुरत पड़ेगी और आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। प्रेम हमेशा आत्मीय होता है और यही बात आप आज अनुभव करेंगे। अगर आप अपने घर से बाहर रहकर अध्ययन या नौकरी करते हैं तो आज के दिन आप खाली समय में अपने घर वालों से बात कर सकते हैं। घर की किसी खबर को सुनकर आप भावुक भी हो सकते हैं। आपका जीवनसाथी किसी ख़ूबसूरत सरप्राइज़ से आपका दिन बना सकता है। आज आप ऑफिस के कामों को इतनी तेजी से निपटाएंगे कि आपके सहकर्मी आपको देखते ही रह जाएंगे।
कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज बेकार की बात पर बहस करके अपनी ऊर्जा ज़ाया न करें। याद रखें कि वाद-विवाद से कुछ भी हासिल नहीं होता, लेकिन आदमी खोता ज़रूर है। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले। दूसरों को राज़ी करने की आपकी प्रतिभा आपको काफ़ी फ़ायदा पहुँचाएगी। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही। घर पर आज आपके अच्छे गुणों की चर्चा हो सकती है।
सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज आप ऊर्जा के अपने ऊँचे स्तर को अच्छे काम में लगाएँ। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी। आज आप कोई दिल टूटने से बचा सकते हैं। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। वैवाहिक जीवन में सूखे-सर्दीले दौर के बाद आपको धूप नसीब हो सकती है। आपके घर का कोई सदस्य आज आपसे प्यार से जुड़ी कोई समस्या शेयर कर सकता है। आपको उन्हें उचित सलाह देनी चाहिए।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज स्वयं को शांत बनाए रखें क्योंकि आज आपको ऐसी कई बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, जिनके चलते आप काफ़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। ख़ास तौर पर अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखें, क्योंकि यह और कुछ नहीं बल्कि थोड़ी देर पागलपन है। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। परिवार में आप एक संधि कराने वाले दूत का दायित्व निभाएंगे। सबकी परेशानियों पर ग़ौर करें, जिससे समस्याओं पर समय रहते क़ाबू पाया जा सके। आज का दिन प्रेम के रंगों में डूबा रहेगा लेकिन रात के वक्त किसी पुरानी बात को लेकर आप झगड़ सकते हैं। बातों को सही तरीके से समझने का आज आपको प्रयास करना चाहिए नहीं तो इसकी वजह से आप खाली समय में इन्हीं बातों के बारे में सोचते रहेंगे और अपना समय बर्बाद करेंगे। आज आपको और आपके जीवनसाथी को प्यार-मुहब्बत के लिए पर्याप्त समय मिल सकता है। प्यार से बढ़कर कोई अहसास नहीं, आपको भी अपने साथी को कुछ ऐसी बातें बोलनी चाहिए जिससे उनका विश्वास आपमें बढ़े और प्यार को नई ऊंचाई प्राप्त हो।
तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के ज़रिए आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है। किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जाँच-पड़ताल कर लें। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। व्यक्तिगत मार्गदर्शन आपके रिश्ते में सुधार लाएगा। खाली वक्त में आप कोई फिल्म देख सकते हैं यह फिल्म आपको पसंद नहीं आएगी और आपको लगेगा कि आपने अपना कीमती वक्त जाया कर दिया। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार को महसूस कर सकते हैं। आपको महसूस हो सकता है कि आप अपना दिन बर्बाद कर रहे हैं। इसलिए अपने दिन की योजना बेहतर तरीक़े से बनाएँ।
वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज आप शराब से दूर रहें, क्योंकि इससे आपकी नींद में खलल पड़ेगा और आप गहरे आराम से महरूम रह सकते हैं। आप उन योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचें जो आज आपके सामने आयी हैं। जो लोग प्रेम के संगीत में डूबे हुए हैं, वही इसकी स्वर-लहरियों का आनन्द ले सकते हैं। आज के दिन आप भी उस संगीत को सुन सकेंगे, जो दुनिया के बाक़ी सभी गीतों को भुलवा देगा। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। अपने जीवनसाथी के साथ आप आज एक शानदार शाम गुज़ार सकते हैं। आज का दिन उन चन्द दिनों जैसा है जब घड़ी की सुईयाँ बहुत धीरे-धीरे हिलती हैं और आप लंबे समय तक बिस्तर में पड़े रहते हैं। लेकिन इसके बाद ख़ुद को तरोताज़ा भी महसूस करेंगे और इसकी आपको काफ़ी ज़रूरत भी है।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज बिना वजह अपनी आलोचना करते रहना अपने आत्मविश्वास को कम कर सकता है। अपने गुस्से पर काबू रखें और ऑफिस में सबके साथ ढ़ग से व्यवहार करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपकी जॉब जा सकती है और आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है। लेकिन आप समझते थे जिसपर आप आँखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। आज प्यार के नज़रिए से दिन काफ़ी विवादास्पद रहेगा। अगर आप सोचते हैं कि यार दोस्तों के साथ आवश्यकता से अधिक वक्त बिताना आपके लिए सही है तो आप गलत हैं ऐसा करने से आपको आने वाले वक्त में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और कुछ नहीं। जीवनसाथी के रिश्तेदारों का दख़ल वैवाहिक जीवन का सन्तुल बिगाड़ सकता है। आपको महसूस हो सकता है कि आप अपना दिन बर्बाद कर रहे हैं। इसलिए अपने दिन की योजना बेहतर तरीक़े से बनाएँ।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज आप आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। अगर सफर कर रहे हैं तो अपने कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें अगर आप ऐसा नहीं करते तो सामान के चोरी होने की संभावना है। समस्याओं को दिमाग़ से बाहर खदेड़ दें और घर व दोस्तों के बीच अपनी स्थिति सुधारने के बारे में सोचें। आज प्रेम-संबंधों में अपने स्वतन्त्र विवेक का उपयोग कीजिए। वक्त की नजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से चीज़ें काफ़ी अच्छी रहेंगी। संभव है कि परिवार के साथ किसी नज़दीकी रिश्तेदार से मिलने जाना हो और इसके लिए दिन ठीक भी है। हालाँकि किसी पुरानी ख़राब घटना का ज़िक्र करने से बचें, नहीं तो वातावरण में तनाव पैदा हो सकता है।
कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्चा कर सकते हैं। शादी लायक़ युवाओं का रिश्ता तय हो सकता है। आपको आज ही अपने प्रिय को दिल की बात बताने की ज़रूरत है, क्योंकि कल बहुत देर हो जाएगी। प्रेमी को वक्त देने की कोशिश करेंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आ जाने के कारण आप उनको समय दे पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे। दिन वाक़ई रोमानी है। बढ़िया खाने, महक और ख़ुशी के साथ आप अपने जीवनसाथी के साथ बेहतरीन समय बिता सकते हैं। समय मुफ़्त ज़रूर है पर बेशक़ीमती भी है, इसलिए अपने अधूरे कार्यों को निपटाकर आप आने वाले कल के लिए निश्चिंत हो सकते हैं।
मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
अभी तक लम्बी यात्रा के लिहाज़ से आपने सेहत और ऊर्जा-स्तर में जो सुधार किए हैं, वे काफ़ी फ़ायदेमंद रहेंगे। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद आप थकान के चंगुल में फँसने से बचे रहेंगे। आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं। ऐसी जानकारी ज़ाहिर न करें, जो व्यक्तिगत और गोपनीय हो। आज आपके प्रिय को आपके अस्थिर रवैये के चलते आपसे तालमेल बिठाने में काफ़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। जीवनसाथी से बिना पूछे योजना बनाएंगे, तो उनकी ओर से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल सकती है। जिन्दगी आपके अनुसार तभी चल सकती है जब आप सही विचार और सही लोगों की संगति में रहें।
___________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।
________________________________


















Leave a Reply