Advertisement

जनता के बीच पहुंच कर समस्याएं जानने और निराकरण की कलेक्टर श्री यादव की अभिनव पहल

लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम 20 मार्च को विलायतकला में

जनता के बीच पहुंच कर समस्याएं जानने और निराकरण की कलेक्टर श्री यादव की अभिनव पहल

हरिशंकर पाराशर संवाददाता सत्यार्थ न्यूज़

कटनी मध्य प्रदेश


◾कटनी – जनता के बीच पहुंच कर, उनसे जनसंवाद कर, शिकायतों और उनकी स्थानीय समस्याओं को जानने की अभिनव और संवेदनशील पहल के अंतर्गत लोकसुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन जारी है। इसका तीसरा आयोजन कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की विशेष मौजूदगी में गुरूवार 20 मार्च को बड़वारा जनपद पंचायत के विलायतकला में किया जा रहा है।

लोक सुनवाई का ज़िले का दूसरा कार्यक्रम गुरुवार 12 मार्च को ग्राम पंचायत स्लीमनाबाद में आयोजित किया गया था। जहां कलेक्टर श्री यादव स्वयं मौजूद रहकर, लोगों से रू-ब-रू होकर अधिकारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्सक दिशा – निर्देश दिये थे। जिले के अलग-अलग स्थानों में कुल 13 लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम होंगे, जिसके तहत अबतक दो स्थानों में आयोजन किये जा चुके है।

जिले के विभिन्न स्थानों में आयोजित होने वाले लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि इस अभिनव पहल के प्रणेता एवं सूत्रधार कलेक्टर श्री यादव सहित सभी महकमों के जिला अधिकारी,एसडीएम, एसडीओपी और संबंधित तहसील और विकासखंड स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेंगे। इसके लिए कलेक्टर श्री यादव ने सभी की उपस्थिति के लिए विधिवत निर्देश भी जारी कर दिया है।

लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम की तिथियां एवं स्थान

लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम का तीसरा आयोजन गुरूवार 20 मार्च को बड़वारा के विलायतकला में आयोजित किया जा रहा है। जबकि बुधवार 26 मार्च को विजयराघवगढ़ के भैसवाही में, गुरुवार 3 अप्रैल को ढीमरखेड़ा के खम्हरिया में, बुधवार 9 अप्रैल को रीठी विकासखंड के ग्राम पंचायत बड़गांव में, गुरुवार 17 अप्रैल को कटनी विकासखंड के ग्राम पंचायत पहाड़ी में और गुरुवार 24 अप्रैल को बहोरीबंद विकासखंड के ग्राम पंचायत सिहुडी में लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा।

इसके अलावा गुरुवार 1 मई को बडवारा विकासखंड के ग्राम पंचायत बरनमहगवां मे, गुरुवार 8 मई को विजयराघवगढ़ के ग्राम पंचायत कारीतलाई में, गुरुवार 15 मई को ढीमरखेड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत अंतर्वेद में तथा गुरुवार 22 मई को विकासखंड रीठी के ग्राम पंचायत मुहास में और गुरुवार 28 मई को विकासखंड कटनी के ग्राम पंचायत हीरापुर कौड़िया में लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम होगा। लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम के सभी आयोजन शाम 4 बजे से निर्धारित तिथि और स्थान पर होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!