विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर ✍️ ✍️ मरणासन्न महिला को मिली नई ज़िंदगी
जन सहयोग” से

कांकेर । रंग पंचमी के दिन जब सारा शहर रंग और भंग में मस्त था, तब उस समय अजय पप्पू मोटवानी और उनकी संस्था “जन सहयोग” के समाजसेवी सदस्य एक मरणासन्न महिला को नया जीवन देने में जी जान से लगे हुए थे। शहर के मध्य मस्जिद के सामने स्थित पालिका बाज़ार के बरामदे में एक वृद्ध तथा बीमार महिला कई दिनों से भूखी प्यासी पड़ी हुई बताई जाती थी। उसके संबंध में पता लगाने अजय पप्पू मोटवानी पहुंचे तो उन्होंने यह पाया कि यदि प्रयत्न किया जाए तो इस महिला की जान बच सकती है। इसके पश्चात उन्होंने पुलिस विभाग तथा कुछ महिलाओं की मदद से वृद्ध बीमार महिला को नहला धुलाकर अच्छे कपड़े पहना कर अस्पताल पहुंचा दिया, जहां के डॉक्टरों तथा स्टाॅफ ने भरपूर सहयोग देते हुए वृद्धा को बोलने लायक हालत में पहुंचा दिया। वह अपना नाम रज्जोबाई और गांव का नाम चिवरांज बता रही है। आशा की जाती है कि शीघ्र ही पूर्ण स्वस्थ होकर वह अपने गांव जा सकेगी। जिसके लिए अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने अपने वक्तव्य में कहा है कि यदि गांव से उसका कोई परिजन नहीं आया तो हम लोग ही उसे अपने खर्च पर गांव तक पहुंचा देंगे।
आज के इस समाज सेवा कार्य में भाग लेने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं में “जन सहयोग” के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के अलावा करण नेताम ,विष्णु शंकर रजक,दिनेश मोटवानी , संजय ठाकुर, शांति बाई, श्रवण वाल्मीकि, योगेंद्र बघेल, आशुतोष देव, तोरण दशपुर, विश्वास ठाकुर तथा जब्बार ऑटो सर्विस ने उल्लेखनीय सहयोग दिया। पुलिस विभाग से भुवनेश्वरी नायक, रीना मरकाम, जीवधन यादव, देवेंद्र मंडावी ने भी सक्रिय सहयोग दिया। ज़िला अस्पताल में डॉक्टर छत्रपाल वर्मा ,डॉक्टर मयंक कतलाम, डॉक्टर नौशीन, स्टाॅफ नर्स विश्वास नाग, ड्रेसर शकुंतला कावडे ,अघन सिंह नेताम आदि ने अत्यंत सेवा भाव से मदद की। रंग पंचमी के दिन त्योहार छोड़कर सवेरे- सवेरे उपर्युक्त समाज सेवा कार्य “जन सहयोग संस्था ” द्वारा किया गया,जिसकी सारे शहर में प्रशंसा की जा रही है।…


















Leave a Reply