करीला माता मंदिर मेले की व्यवस्था के दौरान मंदिर पहुंचने हेतु निम्नानुसार मार्ग व्यवस्था व्यवस्था की गई है जो की दिनांक 18 मार्च 2025 से 20 मार्च 2025 तक जारी रहेगी।
करीला माता मंदिर पहुंच मार्ग व्यवस्था:-
1. सिरोंज, पथरिया की तरफ से करीला माता मंदिर आने वाले वाहन पथरिया , कस्बाताल दीपनाखेड़ा, सनोटी जोड़, बुढेना जोड़ , ललितपुर होते हुए करीला मंदिर के पीछे ललितपुर पार्किंग में पहुंचेंगे.
2. कुरवाई, मेहलुआ, बांग्ला चौराहा की ओर से आने वाले समस्त वाहन बंगला चौराहा से बमोरीशाला होते हुए करीला मंदिर मुख्य पार्किंग में पहुंचेंगे
निकासी मार्ग व्यवस्था:-
1. करीला माता मंदिर मुख्य पार्किंग में खड़े समस्त वाहन वापसी के समय बमोरी शाला पुलिस चौकी के सामने से होते हुए पीपल जोड़ पहुंचकर बंगला चौराहा से वापिस जाएंगे.
2. ललितपुर पार्किंग में खड़े समस्त वाहन ललितपुर होते हुए मदागन जोड़, बुढ़ाना जोड़, जगथर, दीपनाखेड़ा, पथरिया होते हुए वापस जाएंगे.
भारी वाहन प्रतिबंध:- दिनांक 18 मार्च 2025 से 20 मार्च 2025 तक पथरिया से दीपनाखेड़ा के लिए समस्त लोडिंग भारी वाहन एवं हार्वेस्टर प्रतिबंधित रहेंगे. इसी प्रकार बंगला चौराहा से बमोरीशाला के लिए समस्त भारी वाहन एवं हार्वेस्टर प्रतिबंधित रहेंगे.
लोकेशन- सिरोंज जिला विदिशा
रिपोर्टर -देवेन्द्र विश्वकर्मा