राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर
कई दुकानों मे लगी आग
समस्तीपुर: जिला अंतर्गत उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र के विरनामा तुला पंचायत के वार्ड संख्या 15 में पूजा कुमारी पति गणेश राय, अभिषेक कुमार राय पिता राज कुमार राय के किराना एवं जेनरल स्टोर एवं वरुण कुमार के दवा दुकान में बिजली के सार्ट सर्किट की चिनगारी गिरने से झोपड़ी में स्थित तीनों दुकान में आग लग गई, लोग जब तक बीच बचाव करना चाहा तब तक पूर्ण रूप से सभी दूकान जलकर राख हो गया।
विदित हो कि पूजा कुमारी जीविका एवं स्वयं सहायता समूहों से ढाई लाख रुपए लोन लेकर दुकान की शूरुआत किया था।
वहीं ग्रामीणों ने काफी मशक्कत और निजी दमकल के सहयोग से आग बुझाया जा सका। अगलगी कांड की खबर सुनकर भाकपा माले नेता महावीर पोद्दार घटनास्थल पर पहुंच उचित मुआवजा की मांग उजियारपुर अंचलाधिकारी से किया है।