न्यूज़ रिपोर्टर का नाम चेतराम मीणा
चोरों द्वारा शराब की दुकान में की गई चोरी
सिकराय में कड़ी की कोठी रोड पर बालाजी वाइंस शॉप की दुकान पर सटर लॉक तोड़ के करीबन 10 लख रुपए की शराब की चोरी करके ले गए सुबह जब शराब दुकान का मालिक सुभाष मीणा दुकान पर पहुंचा तो देखा कि उसकी दुकान के शूटर लाक टूटे हुए हैं उसको देखकर धीरे-धीरे काफी लोग इकट्ठे हो गए दुकान मालिक सुभाष मीणा ने नजदीकी थाना मानपुर को सूचना दी सूचना मिलते ही थाना अधिकारी में जाते सहित घटना सथल पर पहुंचे और देखा कि चोरों ने दुकान का साइड की पट्टी तोड़कर करीबन 10 लाख रुपए की शराब की चोरी करके ले गए वहां पर इकट्ठे लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ काफी नारेबाजी की एवं विरोध प्रदर्शन भी किया थाना अधिकारी को ग्रामीणों ने तीन दिन में चोरों को पकड़ने का टाइम दिया गया है शाथ बताया कि आज दिन ऐसी घटनाएं होती रहती है और पुलिस प्रशासन सही तरीके से कार्रवाई नहीं करता है अगर 3 दिन में कार्रवाई नहीं की गई तो लोगों ने बताया कि फिर एसडीएम कार्यालय का आगे धरना दिया जाएगा
वहां पर मौजूद सुभाष मीणा विक्रांत स्वामी चेतराम मीणा एम सिंह मीणा पंकज खंडेलवाल आदि ने भारी विरोध किया