पठानकोट पंजाब, रिपोर्ट समीर गुप्ता ब्यूरो चीफ : पठानकोट से हिमाचल प्रदेश की और जाने वाले जोगिंदर नगर रेल मार्ग पर जल्द ही रेल सेवा शुरू होने की संभावना है। इस रेल मार्ग के शुरू होने से क्षेत्र के व्यापारियों और श्रद्धालुओं को बहुत राहत मिलेगी। वर्ष 2022 से इस मार्ग पर रेल सेवाएं बंद पड़ी हैं, जिसका कारण चक्की खड्ड पर निर्मित रेल पुल के पिल्लरों का तेज बहाव मे बह जाना था। अब उम्मीद जताई जा रही है कि अप्रैल के माह से फिर पठानकोट जोगिंदर नगर रेल मार्ग आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। बता दें कि इस रेलवे मार्ग पर छोटी पटरी है और केवल छोटी रेलगाड़ियां ही चलती हैं। इस रेल मार्ग का निर्माण आजादी से पहले अंग्रेजों द्वारा किया गया था।
