सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत
बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के निर्देश पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस उप अधीक्षक निकेत पारीक थाना अधिकारी जितेंद्र स्वामी की अगुवाई में तीन टीम बनाकर एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया जिसमें बड़ी संख्या में अपराधिक गतिविधियों पर कार्रवाई की गई। थाना अधिकारी जितेंद्र स्वामी से मिली जानकारी के अनुसार इस अभियान के तहत एक हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर भानीनाथ पुत्र रामुनाथ सिद्ध निवासी मोमासर बास सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।एक वारंटी श्यामसुदंर पुत्र गोमदराम निवासी कालूबास,एक मुकदमे में वांछित फुसाराम पुत्र गोपालराम जाट आड़सर बास तौयब पुत्र नजमूद्दीन बिसायती व रियाज बिसायती पुत्र मोहम्मद फारुख निवासी मोमासर बास एक नाबालिग बालिका को भगा ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
मारपीट के चार आरोपी को शांतिभंग में गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार कितासर भाटियान में मंगलवार शाम को हुई एक मारपीट के मामले में जेठाराम पुत्र बाबूलाल जाट निवासी गाढवाला, सुरेंद्र व नरेंद्र पुत्र मदनलाल व संतोष पुत्र किशनलाल जाट निवासी धीरदेसर चोटियान को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। बता देवें इनके खिलाफ गांव धीरदेसर चोटियान निवासी मुकेश पुत्र बेगाराम जाट ने मारपीट करने गाड़ी तोड़ने व 65 हजार रूपए छीन लेने के आरोप लगाते हुए मामला भी दर्ज करवाया है।