नव सृजित विकासखंड कोन के अंतर्गत आंगनवाड़ी भर्ती में भारी अनियमितता, लोगों ने किया जाँच की मांग
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
कोन/ सोनभद्र । नव सृजित विकासखंड कोन के अंतर्गत आंगनवाड़ी की नियुक्ति में स्थानीय लोगों ने भारी पैमाने पर धांधली करने का आरोप लगाया है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी की नियुक्ति में स्थानीय प्रतिनिधि व संबंधित विभाग की मिलीभगत से धन के बदौलत आंगनबाड़ी की नियुक्ति में धांधली करते हुए सूची जारी कर दी गई है। भर्ती को लेकर मेरिट लिए आंगनबाड़ी की भर्ती की वाट जोह रहे अभ्यर्थियों के सामने विकट समस्या खड़ी हो गई। जहाँ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी भर्ती में पूरी पारदर्शी बरती जाय किन्तु यहाँ उनके आदेशों को दरकिनार करते हुए विना मेरिट लिस्ट के सूची जारी कर दी गई। इससे स्पष्ट सिद्ध होता है कि अभी भी सफेदपोश लोगों का संबंधित विभाग पर कब्जा है।जिसके क्रम में अभ्यर्थी सहित अभिभावको ने आंगनबाड़ी की सूची के साथ मेरिट लिस्ट जारी करने की मांग किया है ताकि लोगों को वास्तविकता का पता चल सके। जिसके संबंध में स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अभ्यार्थियों के सूची के साथ मेरिट लिस्ट जारी करते हुए समस्त सूची की पुन: जाँच कराकर नियुक्ति करने की मांग किया है।