सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा
पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल, करण, सूर्य-चंद्र के राशि, चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।
🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏
🙏जय श्री कृष्णा🙏
🕉️आज का पंचांग -12.03.2025🕉️
✴️ दैनिक गोचर राशिफल सहित✴️
🕉️ शुभ बुधवार – 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️
74-30💥मध्यमान💥75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्) _________________________________
_______आज विशेष_____
कल है 2025 का होलिका दहन का दिन और
जानिये भद्रा उपरांत होलिका दहन का मुहूर्त _________________________________
____दैनिक पंचांग विवरण___
__________________________________
आज दिनांक…………….12.03.2025
कलियुग संवत्………………..5126
विक्रम संवत्……………… 2081
शक संवत्…………………1946
संवत्सर………………..श्री कालयुक्त
अयन……………………उत्तर
गोल……………. ………दक्षिण
ऋतु…………………..बसंत
मास……………………फाल्गुन
पक्ष……………………. .शुक्ल
तिथि…..त्रयोदशी. प्रातः 9.12 तक / चतुर्दशी
वार………………………..बुधवार
नक्षत्र…….मघा. रात्रि. 2.06* तक / पू.फाल्गु
चंद्रराशि………….. सिंह. संपूर्ण (अहोरात्र)
योग………सुकर्मा.अपरा. 12.59 तक / धृति
करण………………. तैत्तिल. प्रातः 9.12 तक
करण……….. गर. रात्रि. 9.50 तक / वणिज
_____________________
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है _________________________________
विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट _______________________________
सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची
________________________________
सूर्योदय………………. प्रातः 6.44.54 पर
सूर्यास्त……………… सायं. 6.37.41 पर
दिनमान-घं.मि.से…………….11.52.47
रात्रिमान-घं.मि.से…………… 12.06.11
चंद्रोदय………………. 5.03.54 PM पर
चंद्रास्त……………… .6.10.23 AM पर
राहुकाल…अप.12.41 से 2.10 तक(अशुभ)
यमघंट…… प्रातः 8.14 से 9.43 तक(अशुभ)
गुलिक……..पूर्वा. 11.12 से से 12.41 तक
अभिजित…..मध्या.12.18 से 1.05 (अशुभ)
पंचक……………………. आज नहीं है
शुभ हवन मुहूर्त……………… आज नहीं है
दिशाशूल…………………… उत्तर दिशा
दोष परिहार…… तिल का सेवन कर यात्रा करें _________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता. _________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है।
_________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है… _________________________________
गौधूलिक काल सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं
12 मिनट बाद का समय कहलाता है ______________________
✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️ ______________________
भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें।
______________________
दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट
_____________________
लग्न ………कुम्भ 26°56′ पूर्वभाद्रपद 3 दा
सूर्य ……… कुम्भ 27°30′ पूर्वभाद्रपद 3 दा
चन्द्र …………. .सिंह 2°21′ मघा 1 मा
बुध …….. .मीन 14°38′ उत्तरभाद्रपद 4 ञ
शुक्र * …..मीन 14°34′ उत्तरभाद्रपद 4 ञ
मंगल ……… मिथुन 24°17′ पुनर्वसु 2 को
बृहस्पति …….. .वृषभ 19°5′ रोहिणी 3 वी
शनि ^ …… कुम्भ 27°55′ पूर्वभाद्रपद 3 दा
राहू * ………मीन 3°39′ उत्तरभाद्रपद 1 दू
केतु * … कन्या 3°39′ उत्तर फाल्गुनी 3 पा ______________________
🌄दैनिक लग्न समय सारिणी 🌄
कुम्भ ………………… 06:45 – 06:54
मीन………………… 06:54 – 08:22
मेष …………………08:22 – 10:01
वृषभ ………………..10:01 – 11:58
मिथुन ……………….11:58 – 14:12
कर्क …………………14:12 – 16:30
सिंह …………………16:30 – 18:44
कन्या ……………… 18:44 – 20:56
तुला…………………. 20:56 – 23:13
वृश्चिक …………………. 23:13 – 25
धनु ………………. 25:30* – 27:35*
मकर ……………… 27:35* – 29:20*
कुम्भ ………………. 29:20* – 30:44*
==========================
जहां समय के आगे (*) लगा है वह समय
अर्द्ध रात्रि उपरांत समय का सूचक है।
____________________
दिन का चौघड़िया
________________________________
लाभ………………प्रातः 6.45 से 8.14 तक
अमृत……………..प्रातः 8.14 से 9.43 तक
शुभ……………पूर्वा. 11.12 से 12.41 तक
चंचल……………अपरा. 3.39 से 5.09 तक
लाभ………………सायं. 5.09 से 6.38 तक
_____________________
रात्रि का चौघड़िया
_______________________________
शुभ……………….रात्रि. 8.08 से 9.39 तक
अमृत……………रात्रि. 9.39 से 11.10 तक चंचल……रात्रि. 11.10 से 12.41 AM तक
लाभ….रात्रि. 3.42 AM से 5.13 AM तक
___________________ _____________________
(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है ) ____________________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—-6— 9——12—-13
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—12—-30 _________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण
संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये..
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर
________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर ________________________________
08.39 AM तक——मघा—-1——मा
03.06 PM तक——मघा—-2——मी
09.35 PM तक——मघा—-3——-मू
04.06 AM तक——मघा—-4——-मे उपरांत रात्रि तक–पू.फाल्गु—-1——मो
__राशि सिंह – पाया चांदी__ ________________________________
_____आज का दिन_____ ______________________________
व्रतविशेष………………………नहीं है
अन्य व्रत……………………. नहीं है
पर्व विशेष…………………. आज नहीं है
दिन विशेष……………….. होलाष्टक जारी
दिन विशेष…………….. .माॅरीशस दिवस
दिन विशेष……..राष्ट्रीय बालिका स्काउट दिवस
पंचक………………….आज नहीं है
विष्टि(भद्रा)…………….आज नहीं है
खगोल विशेष……………….आज नहीं है
सर्वा.सि.योग…………………आज नहीं है
अमृ.सि.योग…………………. आज नहीं है
सिद्ध रवियोग… उदयात्. उ.रात्रि. 4.06* तक ______________________________________
अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी
_____________________
दिनांक…………………….13.03.2025
तिथि……… फाल्गुन शुक्ला चतुर्दशी गुरुवार
व्रत विशेष……………….. पूर्णिमा
अन्य व्रत…………………. .नहीं है
पर्व विशेष…होलिका दहन. रात्रि. 11.27 उप.
दिन विशेष…………….. .होलाष्टक जारी
दिन विशेष…………. धूम्रपान निषेध दिवस
पंचक……………………..आज नहीं है
विष्टि(भद्रा).प्रातः 10.36 से रात्रि 11.27 तक
खगोल विशेष…………… . आज नहीं है
सर्वा.सि.योग……………… आज नहीं है
अमृ.सि.योग……………….. आज नहीं है
सिद्ध रवियोग……………… .आज नहीं है
______________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष आध्यात्म वास्तु राशिफल 💥
_____________________
2025 के होलिका दहन पर रात 11 बजकर 26 मिनट तक भद्रा का साया रहेगा, अग्नि दहन के लिए केवल 1 घंटे का समय,जानें शुभ मुहूर्त
फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को हर वर्ष होलिका दहन किया जाता है। होलिका दहन के लिए भद्रा काल का देखना जरूरी माना गया है क्योंकि इस काल में दहन नहीं किया जाता ऐसा धर्म शास्त्रों में बताया गया है।
13 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा
होलिका दहन मुहूर्त रात 11:27 से 12:30 तक है।
भद्रा काल 10:35 से 11:26 तक रहेगा
13 मार्च दिन गुरुवार को होलिका दहन किया जाएगा और अगले दिन यानी शुक्रवार को रंगों वाली होली खेली जाएगी. हर वर्ष फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन किया जा है और इस छोटी होली भी कहा जाता है. होलिका दहन में तिथि, भद्रा और शुभ मुहूर्त का विशेष ध्यान रखा जाता है. लेकिन होलिका दहन पर इस बार सुबह 10 बजकर 35 मिनट से रात 11 बजकर 26 मिनट तक भद्रा का साया रहने वाला है. शास्त्रों के अनुसार, होलिका दहन कभी भी भद्रा काल में नहीं करना चाहिए. इसलिए लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि आखिर पूरे दिन भद्रा का साया रहने से होलिका दहन के लिए शुभ समय क्या होगा, आइए जानते है।
बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व
होलिका दहन का पर्व बुराई पर अच्छाई के जीत के तौर पर मनाया जाता है और हर वर्ष यह पर्व फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. कहा जाता है कि विधि पूर्वक और नियमों के साथ होलिका दहन किया जाए तो सभी चिंता व परेशानियां भी उसी अग्नि में स्वाहा हो जाती हैं और परिवार में सुख-शांति का वास होता है. इस पर्व का सभी बेसब्री से इंतजार करते हैं और दूर दूर से अपने घरों में जाते हैं. इस शुभ दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के साथ चंद्र देव की भी पूजा की जाती है. मान्यता है कि ऐसा करने से मानसिक शांति मिलती है और धन धान्य की कभी कमी नही होती।
13 मार्च को होलिका दहन
फाल्गुन पूर्णिमा प्रारंभ – 13 मार्च, सुबह 10 बजकर 36 मिनट से
फाल्गुन पूर्णिमा समापन – 14 मार्च, दोपहर 12 बजकर 24 मिनट तक
13 मार्च को दिन और रात को पूर्णिमा तिथि होने की वजह से होलिका दहन इसी दिन किया जाएगा.
भद्रा का समय
भद्रा काल – 13 मार्च, सुबह 10 बजकर 35 मिनट से 11 बजकर 27 मिनट तक.
भद्रा की पूंछ – शाम 6 बजकर 57 मिनट से रात 8 बजकर 14 मिनट से
भद्रा का मुख – रात 8 बजकर 14 मिनट से रात 10 बजकर 22 मिनट तक
13 मार्च को चंद्रमा सिंह राशि में संचार करेंगे, जिसकी वजह से भद्रा का साया मृत्यु लोक में रहेगा. शास्त्रों के अनुसार, जब भद्रा मृत्यु लोक में होती है, तब सबसे ज्यादा हानिकारक मानी जाती है. होलिका दहन पर भद्रा करीब 12 घंटे 51 मिनट तक रहेगी
होलिका दहन 2025 पूजा मुहूर्त
13 मार्च को होलिका दहन वाले दिन दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से दोपहर 3 बजे तक राहुकाल का समय रहेगा इसलिए इस अवधि में होली पूजन से बचें शास्त्रों के अनुसार, राहुकाल में पूजन करना अशुभ माना गया है इसलिए होली पूजन का समय 10 बजकर 36 मिनट से 1 बजकर 29 मिनट तक रहेगा
होलिका दहन 2025 शुभ मुहूर्त
13 मार्च को होलिका दहन वाले दिन होलिका दहन के लिए 1 घंटा 4 मिनट का समय मिलेगा. दरअसल रात 11 बजकर 26 मिनट तक भद्रा व्याप्त रहने की वजह से होलिका दहन नहीं किया जा सकेगा।
_____________________
🕉️आज का राशिफल🕉️
______________________
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज आलस्य और कम ऊर्जा-स्तर आपके शरीर के लिए ज़हर काम करेंगे। किसी सृजनात्मक काम में ख़ुद को व्यस्त रखना बेहतर रहेगा। साथ ही बीमारी से जूझने के लिए ख़ुद को उत्साहित करते रहें। जो व्यापारी अपने कारोबार के सिलसिले में घर से बाहर जा रहे हैं वो अपने धन को आज बहुत संभालकर रखें। धन चोरी होने की संभावना है। घर में और आस-पास छोटे-मोटे बदलाव घर की सजावट में चार चांद लगा देंगे। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएँ। आज के दिन यात्रा, मनोरंजन और लोगों से मिलना-जुलना होगा। अपने जीवनसाथी के स्नहे से भीगकर आप ख़ुद को राजसी महसूस कर सकते हैं।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज आप स्वास्थ्य का ख़याल रखें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं। आज कोई लेनदार आपके दरवाजे पर आ सकता है और आपसे पैसे उधार मांग सकता है। उन्हें पैसे लौटाकर आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि उधार लेने से बचें। उस रिश्तेदार को देखने जाएँ, जिसकी तबियत काफ़ी समय से ख़राब है। सारी दुनिया की मदहोशी उन ख़ुशनसीबों के बीच सिमट जाती है, जो प्यार में हों। जी हाँ, आप वही ख़ुशनसीब हैं। कारोबारी जितना हो अपने कारोबार से जुड़ी बातों को किसी से शेयर न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। आपका व्यक्तित्व और लोगों से थोड़ा अलग है आप अकेले वक्त बिताना पसंद करते हैं। आज आपको अपने लिए वक्त तो मिलेगा लेकिन ऑफिस की कोई समस्या आपको सताती रहेगी। वैवाहिक जीवन के कई फ़ायदे भी होते हैं और आप उन्हें आज हासिल कर सकते हैं।
मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। बुज़ुर्ग रिश्तेदार अपनी बेजा मांगों से आपको परेशान कर सकते हैं। आज आपका मन ऑफिस के काम में नहीं लगेगा। आज आपके मन में कोई दुविधा होगी जो आपको एकाग्र नहीं होने देगी। ऑफिस से जल्दी घर जाने का प्लान आज आप ऑफिस पहुंचकर ही कर सकते हैं। घर पहुंचकर आप मूवी देखने या किसी पार्क में परिवार के लोगों के साथ जाने का प्लान बना सकते हैं।
कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज आप मानसिक तौर पर स्थिर महसूस नहीं करेंगे- इसलिए इस बात का ख़याल रखें कि दूसरों के सामने आप कैसे बर्ताव करते हैं और बोलते हैं। मनोरंजन और सौन्दर्य में वृद्धि पर ज़रुरत से ज़्यादा वक़्त न ख़र्च करें। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। प्रेम-संबंध में ग़ुलाम की तरह व्यवहार न करें। अगर आप सीधा जवाब नहीं देंगे तो आपके सहयोगी आपसे नाराज़ हो सकते हैं। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। उबाऊ होती शादीशुदा ज़िन्दगी के लिए कुछ रोमांच ढूंढने की ज़रूरत है।
सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आप ख़ुद को ऊर्जा से सराबोर महसूस करेंगे- लेकिन काम का बोझ आपमें खीज पैदा करेगा। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। रोमांस के लिहाज़ से रोमांचक दिन है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और जितना हो सके, इसे उतना रुमानी बनाने की कोशिश करें। भले ही छोटी-मोटी बाधाओं का सामना करना पड़े, लेकिन कुल मिलाकर यह दिन कई उपलब्धियाँ दे सकता है। उन सहकर्मियों का ख़ास ध्यान रखें, जो उम्मीद के मुताबिक़ चीज़ न मिलने पर जल्दी ही बुरा मान जाते हैं। आपके घर का कोई करीबी शख्स आज आपके साथ वक्त बिताने की बात कहेगा लेकिन आपके पास उनके लिए वक्त नहीं होगा जिसकी वजह से उनको तो बुरा लगेगा ही आपको भी बुरा लगेगा।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। किसी छोटी-मोटी बात को लेकर भी आपके प्रिय से आपकी नोंक-झोंक हो सकती है। बदलते समय के साथ क़दमताल करने के लिए नई तकनीक से तालमेल बैठाना महत्वपूर्ण रहेगा। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। आज आपका जीवनसाथी आपकी सेहत के प्रति असंवेदनशील हो सकता है।
तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज पुरानी परियोजनाओं की सफलता आपके आत्मविश्वास में वृद्धि करेगी। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। आपकी दिलचस्प रचनात्मकता आज घर के वातावरण को सुखद बनाएगी। आप इस दिन को अपनी ज़िन्दगी में कभी नहीं भूलेंगे, अगर आप प्यार में डूबने के मौक़े को आज यूँ ही न गवाएँ तो। आपके कठिन परिश्रम को पुरस्कार मिलेगा, क्योंकि आपकी पदोन्नति हो सकती है। आर्थिक लाभ के बारे में न सोचें, क्योंकि आगे चलकर आपको इससे बहुत फ़ायदा होगा। संभव है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। आज चाहे दुनिया इधर-की-उधर ही क्यों न हो जाए, आप अपने जीवनसाथी से दूर नहीं हो सकेंगे।
वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज के दिन आलस्य और कम ऊर्जा-स्तर आपके शरीर के लिए ज़हर काम करेंगे। किसी सृजनात्मक काम में ख़ुद को व्यस्त रखना बेहतर रहेगा। साथ ही बीमारी से जूझने के लिए ख़ुद को उत्साहित करते रहें। अगर आप सूझ-बूझ से काम लें, तो आज अतिरिक्त धन कमा सकते हैं। बच्चों के साथ समय बिताना ख़ास होगा। अपनी विशेषज्ञता का उपयोग पेशेवर मामलों को सहजता से सुलझाने में करें। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज अपनी मानसिक स्पष्टता के लिए भ्रम और निराशा से बचने की कोशिश करें। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। अपनी बातों को सही साबित करने के लिए आज के दिन आप अपने संगी से झगड़ सकते हैं। हालांकि आपका साथी समझदारी दिखाते हुए आपको शांत कर देगा। बड़े व्यापारिक लेन-देन करते समय अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखें। कारोबारी आज करोबार से ज्यादा अपने परिवार के लोगों के बीच समय बिताना पसंद करेंगे। इससे आपके परिवार में सामंजस्य बनेगा। किसी बच्चे या बूढ़े के स्वास्थ को लेकर हुई परेशानी अप्रत्यक्ष रूप से आपके वैवाहिक जीवन को प्रभावित कर सकती है।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत अच्छा दिन नहीं है। चलते-फिरते समय ख़ासा ख़याल रखने की ज़रूरत है। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। आज आप जिस सामाजिक कार्यक्रम में जाएंगे, वहाँ आप सबके ध्यान का केन्द्र होंगे। दूसरों की दख़लअन्दाज़ी गतिरोध पैदा कर सकती है। आप किसी बड़ी योजना या घटना में भागीदार होंगे, जिसके लिए आपको सराहना और पुरस्कार मिलेंगे। घर में पड़ी कोई पुरानी वस्तु आज आपको मिल सकती है जिससे आपको अपने बचपन के दिनों की याद सता सकती है और आप उदासी के साथ अपने दिन का काफी समय अकेले बिता सकते हैं। जीवनसाथी की ओर से जानबूझ कर भावनात्मक चोट मिल सकती है, जिसके चलते आप उदास हो सकते हैं।
कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज इससे पहले कि नकारात्मक विचार मानसिक बीमारी का रूप ले लें, आप उन्हें ख़त्म कर दें। ऐसा आप किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता के ज़रिए कर सकते हैं, जिससे आपको मानसिक संतोष मिलेगा। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। प्यार-मोहब्बत के मामले में दबाव बनाने की कोशिश न करें। आपकी ईमानदारी और अच्छे तरीक़े से काम पूरा करने की क्षमता आपको शोहरत दिलाएगी। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। आप अपने जीवनसाथी को समझने में आपसे ग़लती हो सकती है, जिसकी वजह से सारा दिन उदासी में गुज़रेगा।
मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज बाहरी गतिविधियाँ आपके लिए फ़ायदेमंद रहेंगी। क़िलेबंदी वाली जीवन-शैली में बंधे रहना और हमेशा अपनी सुरक्षा की चिंता करना आपके शारीरिक और मानसिक विकास को रोक देंगे। यह आदत आपको चिड़चिड़ा और बेचैन इंसान बना सकती है। आर्थिक तौर पर सिर्फ़ और सिर्फ़ एक स्रोत से ही लाभ मिलेगा। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। मित्रों के साथ अभद्र व्यवहार न करें। आपको अपने काम में बहुत बड़ा फ़ैसला लेना पड़ सकता है। समय पर तेज़ क़दम उठाना आपको औरों से आगे ले जाएगा। आप अपने सहकर्मियों से कोई उपयोगी सलाह भी पा सकते हैं। आपका चुम्बकीय और ज़िन्दादिल व्यक्तित्व आपको सबके आकर्षण का केन्द्र बना देगा। ज़रूरत के वक़्त आपका जीवनसाथी आपके परिवार की अपेक्षा अपने परिवार को ज़्यादा वरीयता देता हुआ नज़र आ सकता है।
___________________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें _______________________________