लोकेशन – टीकमगढ़
रिपोर्टर – अंकेश साहू
दिनांक – 10/03/2024
मो.न. – 9630567633
जल संरक्षण को लेकर एलएनटी के कर्मचारियों ने निकाला पैदल मार्च….
टीकमगढ़ – में बान सुजारा के अंतर्गत रविवार सुबह एलएनटी कर्मचारियों द्वारा पंप हाउस से 5 किलोमीटर का पैदल मार्च निकाला गया जिसमें प्रोजेक्ट मैनेजर विनोद सर के नेतृत्व में सभी कर्मचारी शामिल हुए और 5 किलोमीटर का पैदल मार्च पंप हाउस से तालाब तक निकाला गया पैदल मार्च का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया और जल बचाने के लिए लोगों को संदेश दिया गया….
बानसुजारा के अंतर्गत एलएनटी कर्मचारियों द्वारा किसानों से बातचीत की गई एवं किसानों से बानसूजारा की पाइपलाइन की सुरक्षा जल बचाने को लेकर जागरूक किया गया जिससे जल संरक्षण किया जा सके और बानसुजारा के अंतर्गत सभी उपकरणों की सुरक्षा की जा सके बानसुजारा के अंतर्गत करीब 190 से अधिक गांव के किसानों को पानी मिल रहा है जिससे 75 हज़ार हेक्टेयर जमीन सिंचित हो रहीं हैं
पैदल मार्च के बाद प्रोजेक्ट मैनेजर विनोद सर ने बताया कि बानसुजारा बांध से किसानों को काफ़ी लाभ हों रहा है उन्होंने कहा प्रत्येक किसानों के खेतों तक पानी पहुंचें इसके लिए हमारी पूरी टीम के कर्मचारी रात दिन मेहनत करते हैं पैदल मार्च के दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर विनोद सर,कपिल सर,सुजय मंडल,ममतेश्वर,गणेश तिवारी,सत्येंद्र तिवारी,सौरभ गंगेले के साथ काफी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए..