प्राथमिक स्वास्थ केंद्र सोयतकलां में जन आरोग्य समिति की बैठक संपन्न ।
150 से 200 ओ पी डी में मरीज आ रहे हैं l जिनके लिए एक मात्र डॉक्टर की व्यवस्था
सत्यार्थ न्यूज़ लाइव से
मनोज कुमार माली
सोयत कला
*सोयतकलां नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केंद्र पर जन आरोग्य समिति की बैठक का आयोजन किया जिसमें प्राथमिक स्वस्थ केंद्र की व्यवस्थाओं ओर अन्य आवश्यकताओं के संदर्भ में चर्चा हुई । बैठक में मुख्य रूप से अभी वर्तमान में 150 से 200 ओ पी डी में मरीज आ रहे हैं l जिनके लिए एक मात्र डॉक्टर की व्यवस्था है ,जिससे मरीजों को अपना इलाज करवाने में समय लगता हैं l इस संदर्भ में समिति के जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजपाल सिंह सिसोदिया , नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्कर राज सिंह जादौन ,पार्षद प्रतिनिधि गिरिराज गुप्ता , समिति सदस्य गोविंद सिंह झाला व मनीष जैन ने दूरभाष से अन्य ओर डॉक्टर बढ़ाने के लिए सी.एम.एच.ओ. राजेश गुप्ता से चर्चा की ओर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में डॉक्टर बढ़ाने की मांग रखी । इस पर जिला चिकित्साधिकारी राजेश गुप्ता ने बताया कि शासन से अभी बॉन्ड पर डॉक्टर की नियुक्ति होना है। इन डॉक्टर में से सोयतकलां प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में 1 से 2 डॉक्टर ओर नियुक्त करने की बोला । समिति के पदाधिकारी ओर सदस्यों ने इस स्वास्थ्य केंद्र को पूरे क्षेत्र की 1 लाख से अधिक जनसंख्या होने के कारण ओर सोयतकलां तहसील क्षेत्र घोषित होने के बावजूद वर्तमान में प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ही है , इस स्वास्थ केंद्र का उन्नयन करके इसको सामुदायिक स्वास्थ केंद्र किया जावे । इसके अलावा पी.एच.सी. विभाग से परिसर मे ट्यूबल लगाने ओर पूरे स्वास्थ केंद्र की पक्की बाउंड्री वाल करने , नया आवश्यक फर्नीचर खरीदने का प्रस्ताव पास किया गया l साथ ही समिति के सदस्यों ओर पदाधिकारियों ने बैठक में उपस्थित बी.एम .ओ.डॉक्टर राजीव बरसाना से सीबीसी जांच मशीन ओर अन्य आवश्यक जांच जो अभी यहां उपलब्ध नहीं हैं उनको उनको तुरंत शुरू करवाने की बोला इस पर बीएमओ ने तुरंत संज्ञान लेकर उच्च अधिकारियों से इसे जल्द शुरू करवाने की बोला । इसके बाद सभी सदस्य , बीएमओ डॉक्टर ओर पदाधिकारी ने पूरे अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया और उपलब्ध दवाईयों की जानकारी भी ली । सभी ने अस्पताल के मुख्य चिकित्सक डॉक्टर मुकेश जाट ओर स्टाफ की काम की प्रशंसा की, ज्ञात हो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विगत 1 वर्ष में शासन की विभिन्न रेटिंग में राष्टीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त कर चुका हैं सभी ने डॉक्टर जाट के कार्य की बहुत प्रशंसा की । इस अवसर पर स्टाफ के मनोज दीक्षित , अशोक मेहरा , प्रवेश पांडे, आदि उपस्थित थे
इसी क्रम में आज नगर के एक निजी रेस्टोरेंट में को. विश्वास मॉड्यूल का 2 दिवसीय प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर श्री मनोज दिक्षित व रेखा गढ़वाल द्वारा ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता, पोषण, के सदस्यों को दी गई l जिसमें समिति के अध्यक्ष तथा समिति के सदस्य व आशा कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।जिसमें ग्राम में विभिन्न आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी*।