सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ
सूरतनगरी में होली का रंग जमा हुआ है। प्रवासी नागरिकों की ओर से रविवार 9मार्च को शहर में होली स्नेहमिलन समारोह का आयोजन किया गया इनमें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा प्रतिभावानों का सम्मान,खेलकूद व मनोरंजन के आयोजन किए गए। होली के उपलक्ष में रविवार 9 मार्च को श्रीडूंगरगढ़ नागरिक परिषद सूरत की ओर से होली स्नेहमिलन समारोह का आयोजन रविवार शाम को सिटीलाइट सूरत में स्थित ग्राउंड फ्लोर माहेश्वरी भवन में किया गया। परिषद के अध्यक्ष गोविन्दराम राठी ने बताया कि इस मौके पर गणेश जी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति राजस्थान से आमंत्रित कलाकार हनुमान कुदाल और नारायण कलाणी एंड पार्टी सहित स्थानीय कलाकारों ने दी। इस दौरान सभी ने राधा कृष्ण के साथ जमकर फूलों की होली खेली वहीं परिषद के वरिष्ठजनों ने प्रतिभावन विद्यार्थियों व शादी के 40 प्लस पूर्ण कर चुके जोड़ो को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कमेटी द्वारा आमंत्रित कलाकरों को गुलाब का पुष्प देकर सम्मानित किया। समारोह में देर रात तक केशरिया ठंडाई के साथ फाग गीत व चंग धमाल से होली की रंगत जमी रही।
समारोह के बीच सभी मे लजीज व्यजनों के स्वाद का भी खूब लुफ्त उठाया इस अवसर पर समाज के महिला-पुरुष बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- कमेटी द्वारा शादी के 40 वर्ष पूर्ण कर चुके जोड़ो का किया सम्मान
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- कमेटी द्वारा शादी के 40 वर्ष पूर्ण कर चुके जोड़ो का किया सम्मान
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- कमेटी द्वारा प्रतिभावान डिग्री होल्डर का किया सम्मान
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- कमेटी द्वारा डिग्री होल्डर का किया सम्मान
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- कमेटी द्वारा आमंत्रित कलाकारों का किया सम्मान
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- आकर्षक राधा कृष्ण की झांकियों के साथ कमेटी सदस्य