अब नहीं चलेंगी 15 वर्ष पुरानी वाहन
महराजगंज 15 वर्ष पुरानी बाईकों का संचालन अब नहीं होगा। इसके लिए संभागीय परिवहन विभाग बकायदा रूप रेखा तैयार कर लिया है।
15 वर्ष से अधिक पुरानी बाईकों का संचालन पूरी तरह से बंद कराने के लिए, संभागीय परिवहन विभाग 1 अप्रैल से अभियान शुरू करेगा, जो 15 अगस्त 2025 तक प्रभावी रहेगा।
15 वर्ष से पुरानी बाइकों का अंतिम बार पंजीकरण, एआरटीओ कार्यालय में वर्ष 2023 तक हुआ। अब इसी रिकॉर्ड के सहारे संभागीय परिवहन विभाग, पुराने वाहनों का संचालन बंद कराएगा। इसके लिए पुराने बाइक संचालकों को विभागीय लाभ बताकर, बाइक स्क्रैप के लिए प्रेरित करेगा।
विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो, जनपद में 823 वाहन ऐसे हैं जो 15 वर्ष से अधिक पुराने हैं। 2023 में अंतिम बार इनका री – रजिस्ट्रेशन विभाग ने किया था। अब इसे ही आधार मानकर अभियान चलाया जाएगा।
15 वर्ष से अधिक पुरानी बाइक को स्क्रैप करने पर, वैल्यू की सात फीसदी धनराशि, स्क्रैप सर्टिफिकेट से नई बाइक खरीदने पर वैल्यू मूल्य पर 10 प्रतिशत छूट, रजिस्ट्रेशन शुल्क माफी के लाभ के साथ रोड टैक्स में 15 से 25 प्रतिशत तक छूट दी जाती है।
सत्यार्थ वेब न्यूज
शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
महराजगंजvvv