सत्यार्थ न्यूज़ लाइव
मनोज कुमार माली
सोयत कला
फूल माली समाज की बैठक हुई संपन्न
360 परिवारों से लगभग 8, से 10 लाख रुपए इकट्ठे करने का हर साल लक्ष्य रहता
समाज उत्थान हित में कार्य करने के लिए रूप रेखा तैयार की जाने के लिए रखा प्रस्ताव
सुसनेर नगर में फूल माली समाज के द्वारा समाज सुधार हेतु कई विषयों पर चर्चा विचार के लिए एक बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रतिवर्ष अनुसार नगर में समाज के कुल 360 परिवारों से लगभग 2 लाख 60 हजार रुपए इकट्ठे हुए उन सभी समाज जनों मंदिर निर्माण कार्य ,धर्मशाला निर्माण व मंदिर पुजारी खर्च हेतु नगर के समस्त फूल माली समाज के प्रत्येक घर से एक नोटबुक खाता डायरी बना रखी है जिसमें संपूर्ण रूप से लेखा-जोखा लिखा जाता है प्रत्येक घर के सदस्यों को इस डायरी में एंट्री करना अनिवार्य है कुछ विशेष रूप से सहयोग राशि के रूप में ली जाती है जिसके लिए बैठक आयोजित की गई जिसमें विभिन्न प्रकार की रूपरेखा तैयार की जाती है जिसमें समाज के समाज जनों ने अपने स्वेश्छानुसार तन मन धन से सहयोग करने में जागरुक एवं समर्पित रहते हैं एवं समाज के लोगों के द्वारा जो राशि एकत्रित होती है उसे मंदिर ,धर्मशाला व समाज सुधार के लिए कार्य में ली जाती है