*नगवां ब्लॉक के बैनी में चल रहे शत चंडी यज्ञ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़*
*रासलीला में कलाकारों ने अपनी कलाओं का प्रदर्शन कर दर्शकों को किया मंत्र मुग्ध*
*सोनभद्र*/सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र नगवां ब्लॉक के बैनी मार्केट में चल रहे शत चंडी यज्ञ में कथा श्रवण और रासलीला देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है यह यज्ञ में वृंदावन से आए हुए कलाकारों द्वारा रात्रि में सुंदर रासलीला का मंचन किया जाता है तथा दिन में आचार्य दिलीप चन्द्र भारद्वाज के द्वारा प्रवचन और कथा कहा जाता है दोपहर में नगवां ब्लॉक के उभरते हुए प्रतिभाओं को मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का भी अवसर दिया जाता है जिससे की उनकी प्रतिभा निखर सके।
आप को बता दें कि शत चंडी यज्ञ का आयोजन हर वर्ष किया जाता है और यज्ञ का समापन के साथ साथ निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह के साथ संपन्न होता है इस वर्ष भी गरीब निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह का आयोजन 12 मार्च को खेल मैदान वैनी में किया जायेगा। यज्ञ समिति के आयोजक ब्लॉक प्रमुख नगवां आलोक सिंह पुर्व जिलापंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल परमानंद पटेल धिरेन्द्रर पटेल और मंच का संचालन अरुण कुमार यादव जी के द्वारा किया जाता है।