रेल को लाकर रहेंगे जब तक है शरीर में दम पीछे नहीं है हम
सत्यार्थ न्यूज मनोज कुमार माली
सोयत कला से
उज्जैन से झालावाड़ रेलवे लाइन को धरातल पर लाने के लिए रुकेंगे नहीं हम

जन जागरण मंच ने और बढ़ाई प्रक्रिया गांव गांव तक पहुंचाने के लिए उतरे मैदान में
*सुसनेर नगर की 165 विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्रामीणों का भ्रमण करेंगे ओर उज्जैन झालावाड़ रेलवे लाइन हेतु जन जागरण जिसमें सभी जागरूक रेल प्रेमियों को पंपलेट वितरण एवं माननीय प्रधानमंत्री जी को पोस्टकार्ड लिखवा कर उज्जैन झालावाड़ रेलवे लाइन क्षेत्र के माननीय सांसद महोदयो से निवेदन है किया गया की संसद में क्षेत्र के बहू प्रतिशत उज्जैन झालावाड़ रेलवे लाइन का मुद्दा रखकर रेल मंत्रालय द्वारा जल्द से जल्द धरातल पर उतरने में बचे हुए कार्य को पूर्ण किया जाए इस जन जागरण में शिवलाल कुमावत ग्राम सेमली सुसनेर, जनजागरण मंच से कमल राठौर (सुसनेर), गोविंद राठौर (सुसनेर), शशिकांत राठौर (आगर )उपस्थित रहे एवं महेंद्र शर्मा (आगर), शिवलाल(सुसनेर),मनोज कुमार माली (पत्रकार) सोयत कला,बहादुर सूर्यवंशी ग्राम डोंगरगांव, गोकुल सिंह ग्राम फतेहपुर सहित अन्य सभी जागरूक रेल प्रेमी उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम को सफल बनाया
साथ ही साथ उज्जैन झालावाड़ जन जागरण मंच से महेंद्र शर्मा आगर , शशिकांत राठौर आगर, पीरु लाल मेहर सोयत का सहयोग रहा।