महामहिम राज्यपाल महोदया से सुरक्षा की लगाई गुहार।
सीतापुर में पत्रकार की हत्या को बताया चिंता का विषय।
सोनभद्र, ब्यूरो/संतेश्वर सिंह
भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की हत्या की घोर निंदा करते हुए पूर्वांचल नव निर्माण मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गिरीश पाण्डेय ने महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पर सौंपकर सोनभद्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ लिख रहे पत्रकारों और बोल रहे समाजसेवियों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग किया।
मंच के नेता गिरीश पाण्डेय ने सीतापुर में पत्रकार की हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण भी कहा साथ ही भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाए। गिरीश पाण्डेय ने यह भी बताया कि पूर्वांचल नव निर्माण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी द्वारा धान खरीद में भ्रष्टाचार का प्रमाणित आरोप लगाकर जांच कराने की मांग किया गया है और कोन विकास खंड के बसुहारी गांव में भूमाफियाओं के खिलाफ भी मोर्चा खोला है।
सीतापुर जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके इसके लिए पूर्वांचल नव निर्माण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग भी मंच के लोगों ने किया।
इस मौके पर पूर्वांचल नव निर्माण मंच के जिलाध्यक्ष सुमित मिश्रा, रामसेवक पटेल जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल सोनभद्र
प्रशांत सिंह जिलाध्यक्ष युवा सोनभद्र
विकास पाण्डेय जिला मिडिया प्रभारी सोनभद्र ,
सूर्य प्रताप सिंह पूर्वांचल नव निर्माण मंच प्रदेश महासचिव
राजन पाठक