जिला आगर मालवा
मनीष माली सुसनेर की विशेष रिपोर्ट
सत्यार्थ न्यूज लाइफ
फसल के दम नहीं मिलने से नाराज किसानों ने रोड को 2 घंटों तक किया जाम
किसानों ने नेशनल हाईवे पर अपने ट्रैक्टर किए खड़े आवागमन हुआ ठप
प्रशासन के आला अधिकारी की समझाइए इस पर खुला जाम
सुसनेर नगर की विशेष रिपोर्ट
सुसनेर नगर में इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 552 जी पर स्थित कृषि उपज मंडी सुसनेर में फसल के सही दाम नहीं मिलने के कारण किसानों ने अपने वाहन को नेशनल हाईवे पर अपने ट्रैक्टर खड़े कर रोड पर बैठ गए जिसके कारण आवागमन ठप हो गया और थोड़ी देर में अपरा तफ़री मच गई जिसके कारण लगभग 2 घंटे तक आवागमन ठप रहा जैसे ही जानकारी प्रशासन के आला अधिकारियों को लगी तो तुरंत ही मौके पर पहुंचे एस, डी, ओपी, देवनारायण यादव एस,डीम तहसीलदार और साथ ही सुसनेर थाना प्रभारी केसर राजपूत आपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाइए दी गई और आवागमन को फिर से शुरू किया गया किसानों का कहना है कि हम किसानों की फसल लागत भी नहीं निकल पा रही है और मंडी में व्यापारियों के द्वारा भाव में भेदभाव किया जा रहा है एक किसान के दो ट्रैक्टर होने के कारण एक ट्रैक्टर का भाव अलग अलग होने के कारण किसान भड़क गए