*घटिया सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन*
*सरकार के जीरो टार्लेंस की नीति की धज्जियां उड़ाता लोक निर्माण विभाग*
*सोनभद्र ब्यूरो/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र नगवां ब्लॉक के ग्राम पंचायत नगाव टोला नगपुर में पीडब्ल्यूडी के द्वारा धनकुवारी भाई राम के घर से पटवध गांव तक लगभग दो किमी सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वितीय के द्वारा कराया जा रहा है जिसमे भारी अनियमितता बरती जा रही है जिसको लेकर नगपुर गांव के ग्रामीणों ने रोड पर ही प्रदर्शन करते हुए गहरी नाराजगी जताई है।
ग्रामीण श्री प्रकाश शुक्ला राम जियावन पासवान ने बताया कि जहां पर रोड ज्यादा खराब टूट गई है वहां नाम मात्र की सोलंग गिराकर बिना रोड रोलर से दबाए ऊपर से पेंटिंग कर दी जा रही है ग्रामीणों का आरोप है कि रोड की सफाई भी ढंग से नहीं हो रही है पेंटिंग में हल्की और कम मात्रा में तारकोल डाला जा रहा है जिससे की सड़क एक तरफ बन रही है तो दूसरी तरफ उखड़ भी रही है भ्रष्टाचार का आलम ऐसा की पशुओं के चलने से सड़क क्षतिग्रस्त हो जा रहीं हैं रोड रोलर द्वारा अच्छी तरह से रोड को दबाया भी नही जा रहा है जिससे रोड जल्दी ही खराब होने की संभावना है ग्रामीणों का कहना है की बड़े दिन बाद सरकार की नजर भी पड़ी इस रोड पर तो ठेकेदार और संबंधित विभाग घटिया निर्माण कर अपनी जेब भरने में जुट गए हैं जो बर्दास्त नही किया जायेगा।
प्रदर्शन करने वालों में सरोज कुमार, दया राम ,ग्राम प्रधान ओम प्रकाश,अमरेश , छविंदर, रमेश वीरेंद्र, राजेंद्र आदि लोग मौजूद रहे।