अखंड ज्योति के 100 वर्ष एवं श्रीमती भगवती देवी शर्मा की जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में देश में निकाली जा रही कलश यात्रा हेतु जिला स्तरीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन।
अखिल विश्व गायत्री परिवार के बैनर तले संपूर्ण भारतवर्ष में ज्योति कलश यात्राओ का आयोजन किया जा रहा है। यात्रा का उद्देश्य जन-जन को गायत्री परिवार के मिशन से अवगत कराना, विचार क्रांति अभियान को घर घर पहुंचाना है । राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा एवं अध्यक्ष लायंस क्लब विदिशा लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि इस वर्ष शांतिकुंज हरिद्वार में प्रज्वलित अखंड ज्योति को सौ साल हो जाएंगे। साथ ही यह वर्ष माताजी श्रीमती भगवती देवी शर्मा जी का भी जन्म शताब्दी वर्ष भी है।
यह यात्रा जिले के सभी तहसीलों में जाएगी। यात्रा के प्रथम चरण में 1 से 15 अप्रैल में यह यात्रा बासौदा, पठारी तथा त्योंदा में तथा 16 से 30 अप्रैल के बीच में ग्यारसपुर , गुलाबगंज तथा विदिशा ग्रामीण में आएगी।
इसी यात्रा की तैयारी को लेकर गायत्री शक्ति पीठ राजीवनगर विदिशा में जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विदिशा जिला समन्वयक श्री मुकेश तिवारी द्वारा द्वीप प्रज्जवलन एवं देवमंच पूजन के बाद प्रस्तावना एवं ज्योति कलश यात्रा पर प्रकाश डाला गया।
गायत्री परिवार के जिला समन्वयक श्री मुकेश तिवारी ने कहा कि विश्व में अंधेरा छाया हुआ है उसे अंधेरे को दूर करने के लिए गायत्री परिवार के मुख्यालय शांतिकुंज में 100 वर्ष से जल रहे अखंड दीपक की ज्योति को लेकर हम लोग दूर दराज के गांवो में जाएंगे। वहां लोगों को जागृत करेंगे और नया प्रकाश बिखेरने के लिए गांव-गांव जाएंगे।
भोपाल उप जोन समन्वयक श्री रघुनाथ प्रसाद हजारी जी ने फोन पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर गायत्री परिवार के संस्थापक परम पूज्य वेद मूर्ति तपोनिष्ठ श्री राम शर्मा आचार्य जी के विचारों को और वंदनीया माता जी श्रीमती भगवती देवी शर्मा जी के जन्म के 100 वर्ष पूर्ण होने पर और अखंड ज्योति के 100 वर्ष पूर्ण होने पर ज्योति कलश यात्रा के माध्यम से उनके विचारों को ले जाकर, आमजन को सदमार्ग की ओर चलने के लिए प्रेरित करेंगे। ।गायत्री परिवार का मूल उद्देश्य मनुष्य में देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग का अवतरण है। इस दिशा में लोगों को चलने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे।
तहसील समन्वयकों द्वारा ज्योति कलश यात्रा का तहसील वार रूट चार्ट जमा कर तहसील वार कार्य योजना पर विचार विमर्श किया गया। तत्पश्चात तहसीलों में चल रही गतिविधियों की जानकारी दी गई एवं सुझाव लिए गए। जिला समन्वय समिति की अद्यतन प्रगति पर विशेष चर्चा हुई । इसके बाद शांति पाठ हुआ। कार्यक्रम का संचालन मुख्य ट्रस्टी तथा जिला सह समन्वयक श्रीराम कटियार ने किया। कार्यक्रम का आभार श्री रामचरण चौकसे ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मनीष श्रीवास्तव प्रतिनिधि उप जोन समिति भोपाल, श्रीमती गीता श्रीवास्तव, श्रीमती सुमन भदौरिया, श्री मुकेश आजाद, मुकेश श्रीवास्तव, सुमन श्रीवास्तव , श्रीमती अंबिका गांधी, प्रकाश सोनकर तथा पूरे जिले के सभी गणमान्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।