अमरकोट के नेमिधाम में होगा रथयात्रा एवं वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन
मध्यप्रदेश व राजस्थान के विभिन्न शहरों में निमंत्रण पत्रिका देकर कर रहे आयोजन में शामिल होने का अनुरोध
12 से 14 मार्च तक होंगे आयोजन, ज़ोरशोर से चल रही तैयारियां, बड़ी संख्या में शामिल होंगे समाजजन
सत्यार्थ न्यूज लाइफ
मनोज कुमार माली सुसनेर
सुसनेर नगर क्षेत्र के ग्राम अमरकोट स्थित अतिप्राचीन अतिशयकारी दिगम्बर जैन तीर्थ नेमिधाम में 12 मार्च से 14 मार्च तक तीन दिवसीय रथ यात्रा एवं वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन होगा। आयोजन समाधिस्थ मुनि भूतबलि सागर जी महाराज के शिष्य मुनि मौन सागर जी, मुनि सागर जी एवं मुक्ति सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में सकल दिगम्बर जैन समाज एवं पूर्णिमा महोत्सव समिति अमरकोट के द्वारा होगा। समिति संयोजक मुकेश साँवला और अशोक जैन मामा ने बताया कि कार्यक्रम ब्रह्मचारी मंजुला दीदी के निर्देशन व संघस्थ विपुल भैया, पंडित फूलचंद जैन पुष्प उन्हेल, पंडित कल्याणमल जैन कोटा, पंडित शान्तिलाल जैन आगर व मांगीलाल जैन नलखेडा के मार्गदर्शन में होगा। आयोजन को लेकर तैयारी जोर शोर से जारी है। पूर्णिमा महोत्सव समिति के सदस्यों द्वारा मध्यप्रदेश एवं राजस्थान के विभिन्न शहरों में पहुँचकर समाजजनों को आमंत्रण पत्रिका देकर आयोजन में शामिल होने का अनुरोध किया जा रहा है। समिति के ऋषभ जैन ने बताया इस आयोजन में सुसनेर, सोयत, मोड़ी, ताखला, धरोला नलखेडा, आगर, कानड़, उज्जैन, इंदौर, भोपाल, झालावाड़, कडोदिया, पाटन, पिड़ावा, जयपुर, उदयपुर, भवानीमंडी से बड़ी संख्या में जैन धर्मावलंबी शामिल होंगे।
विधान का पूजन कर निकालेंगे श्रीजी की रथयात्रा
समाज के दीपक जैन पत्रकार ने बताया कि 12 मार्च बुधवार को सुबह 9 बजे घटयात्रा निकाली जाएगी। उसके बाद ध्वजारोहण, इंद्र प्रतिष्ठा, वेदी शुद्धि एवं जाप होंगे। 13 मार्च गुरुवार को सुबह भगवान का अभिषेक, शांतिधारा, याग मण्डल विधान पूजन, विसर्जन एवं विश्व शांति महायज्ञ होगा। शाम को 7 बजे जिनेंद्र भक्ति, स्वाध्याय व अंश जैन एंड पार्टी इंदौर की भजन संध्या का आयोजन होगा। नगर के संगीतकार दिशा जैन व कुलदीप चौधरी भी अपनी प्रस्तुति देंगे। 14 मार्च शुक्रवार को अभिषेक, नित्यनियम पूजन, नवीन वेदी जी मे प्रतिमा विराजमान होंगी। उसके बाद सुबह 11 बजे बैंड बाजो एवं धूमधाम से श्रीजी की रथयात्रा का चलसमारोह निकाला जाएगा। नेमिधाम ग्रुप इंदौर के द्वारा आयोजित वात्सल्य भोज के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
सांसद, विधायक व पूर्व विधायक होंगे अतिथि
कार्यक्रम में विशेष अतिथि क्षेत्रीय सांसद रोडमल नागर, विधायक भेरूसिंह परिहार बापू, मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मुरलीधर पाटीदार, बद्रीलाल सोनी, राणा विक्रम सिंह सहित आमंत्रित त्यागीगण ब्रह्मचारी धनसिंह जैन व पीयूष जैन पिड़ावा, नीलेश भैया सुसनेर व पिंकी दीदी मोड़ी शामिल होंगे।
इंद्र इंद्राणी करेंगे पूजन, भगवान चढ़ाएंगे अर्घ्य
आयोजन में झंडारोहण कलावती रामलाल जैन मोड़ी वाले व मुख्य कलश स्थापना उमेश रजनी जैन करेंगे। सौधर्म इंद्र अरविंद राजुल राणा, ईशान इंद्र धीरज ऋतु जैन, सनत इंद्र राहुल महिमा जैन, महेंद्र इंद्र रितेश ईशु जैन मोड़ी, ब्रह्म इंद्र विमलेश प्रियंका जैन जयपुर, कुबेर इंद्र रितिक आयुषी जैन मोड़ी मण्डल विधान में अर्घ्य समर्पित करेंगे। नवीन वेदी जी मे मुख्य प्रतिमा विराजमान करने का सौभाग्य अशोक जैन राणा परिवार उज्जैन ने प्राप्त किया है। इसके अतिररिक्त विमला बाई जैन गुराड़ी बंगला, रूपचंद जैन राणा जयपुर, बाबूलाल जैन मोड़ी परिवार अहमदाबाद, सोनिया राजेश जैन धतरावदा, गणेशलाल उषा जैन उदयपुर, काजल मनोज जैन, अनिता ललित जैन भोपाल, दीपक अंतिमा जैन उज्जैन, रतनलाल मोहनी बाई सुसनेर, प्रवीण कोमल जैन मेंहतपुर, विकास तरुणा जैन निपानिया, मुन्नी बाई रमेशचन्द्र जैन, गट्टू बाई नेमीचंद जैन अमरकोट, ऋषभ आशा जैन, शानू राहुल जैन पिड़ावा, राहुल नेहा जैन बोलिया, प्रीति शिखर जैन उज्जैन, दिनेश हेमलता जैन अमरकोट, संजय मंगला जैन राणा उदयपुर शेष प्रतिमाओं को विराजमान करने के लाभ प्राप्त करेंगे।