नारी शक्ति ने किया नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ
लोक अदालत के दौरान स्टॉल लगाकर के प्रकरणों का निदान करते हुए नगर परिषद कर्मचारी।
351 प्रकरणों का निदान 46 लाख 31677 की वसूली
मनोज कुमार माली
सोयत कला से
सुसनेर नगर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार शनिवार को सुसनेर में तहसील रोड पर स्थित न्यायालय परिसर में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ सुबह साढ़े 10 बजे किया गया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के चलते न्यायाधीशों की पहल पर नारीशक्ति के हाथों सरस्वती पूजन कर नेशलन लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। यहा एडीजे न्यायाधीश पंकज कुमार वर्मा न्यायाधीश कंचन देव शिवहरेए न्यायाधीश वंशिता गुप्ता व एडव्होकेट प्रियंका पांडे एवं मन जन अभियान परिषद की बीएसडब्ल्यू की छात्रा अर्पिता शर्मा ने सरस्वती पूजन व दीप प्रज्वलन कर विधिवत रुप से नेशनल लोक अदालत का शुभारंभकिया। उसके बाद सुबह से लेकर शाम के 5 बजे तक न्यायलय परिसर में विभिन्नि बैंको और नगर परिषदों तथा बिजली कम्पनी ने लम्बित प्रकरणों का निदान किया। प्रीलिटिगेशन के कुल 83 प्रकरणो का निदान किया गया जिसमें 27 लाख 16 हजार रुपए की वसूली की गई। तीनों ही न्यायालय के कूल 61 प्रकरणों का निदान कर 16 लाख 2955 रूपये की वसूली की गई।
इसके अलावा नगर परिषद सुसनेर के विभिन्न प्रकार के कुल 141 प्रकरणों का निराकरण किया गया और 90 हजार रूपये की वसूली की गई।
सोयत नगर परिषद के 200 प्रकरणो का निदान हुआ और विभिन्न करों की 1 लाख 45 हजार 252 रुपए की वसूली की गई। इसी प्रकार भारतीय स्टेट बैंक व बैंक आफइंडिया के 99 प्रकरणों का निराकरण कर 11 लाख 4100 रुपए की वसूली की गई। इसके अतिरिक्त प्राइवेट बैंक बेलिस्टार माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड के 10 महिला समुहो से 77 हजार 470 रुपए की वसूली की गई। इस तरह से कुल 352 प्रकरणों का निदान नेशनल लोक अदालत में किया गया और 46 लाख 31 हजार 677 रुपए की वसूली की गई। इस अवसर पर अधिवक्तागण बैंकों के मैनेजर एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।