सत्यार्थ न्यूज लाइफ
सोयत कला से मनोज कुमार माली
विधायक बापू ने किया खेड़ापति सरकार के मठ के रोड का भूमिपूजन
सुसनेर मठ परिसर में सीमेंट क्रांकीट का भूमिपूजन करते विधायक बापू
सुसनेर नगर में स्थानीय मेला ग्राउंड के समीप कंठाल नदी के किनारे स्थित क्षेत्र के लोगो की आस्था के केंद्र श्री खेड़ापति हनुमान मठ मंदिर परिसर में क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक भेरूसिंह परिहार बापू ने अपने विधायक निधि से 5 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सीसी रोड के लिए शनिवार को स्थानीय विधायक भेरूसिंह परिहार बापू ने मुख्य अतिथि के रूप में भूमिपूजन किया। उन्होंने क्षेत्र के लोगों की समस्याएं भी सुनीं, साथ ही उनका निराकरण किए जाने बात कही। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पहले भूतपूर्व जनप्रतिनिधि के माध्यम से सुसनेर से प्रदेश की सरकार चलती थी वो चाहते तो क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कर सकते थे। परन्तु क्षेत्र का दुर्भाग्य है कि ऐसा नही हुआ। आज वर्तमान में जनप्रतिनिधि के माध्यम से में क्षेत्र की जनता की सेवा कर रहा हु ओर समस्याओं को हल कर रहा हु तो अधिकारियों को चमकाया जा रहा है।
परन्तु क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर बाकी नही रखूंगा।
मठ समिति जब भी मुझे प्रतिवर्ष की विधायक निधि से जो भी सहयोग चाहेगी उसे पूरी करूंगा क्योंकि जो कुछ मेरे हाथों में कलम की ताकत दी वो खेड़ापति हनुमानजी महाराज के कारण ही है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जनपद प्रतिनिधि बाबूलाल बंसिया ने की। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सरदारसिंह सारखा, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष राणा चितरंजनसिंह, पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष आशिक हुसैन बोहरा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु पाटीदार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अर्जुनसिंह गोपालपुरा, पार्षद राकेश कानुड़िया एवं पूर्व पार्षद सुनील बांगड़ डॉन, दीपक भावसार, दीपक राठौर, प्रवीण भट्ट, सुल्तानसिंह मैना
ईश्वरसिंह आमला नानकार, कमलसिंह, ललित मोदी, ओम वर्मा, मनोज वर्मा एवं विधायक के निजी सलाहकार यशपालसिंह सहित मठ समिति अध्यक्ष रामसिंह कांवल, मठ समिति के वरिष्ठ सदस्य टेकचंद गहलोत, गोवर्धन शुक्ला, चतुर्भुजदास भूतड़ा, घनश्याम गोयल, संजय तिवारी, रामेश्वर सोनी, दीपक गिरी, महेंद्र सोनी, कैलाश जायसवाल, गोविंद राठौर आदि भी उपस्थित थे। भूमिपूजन एवं आरती पण्डित गोविंद शर्मा ने सम्पन्न करवाई।