सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा
पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त,चद्रोदय-चन्द्रास्त काल,तिथि,नक्षत्र,मुहूर्त योगकाल,करण,सूर्य-चंद्र के राशि,चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।
🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏
🙏जय श्री कृष्णा🙏
🕉️आज का पंचांग-07.03.2025🕉️
✴️ दैनिक गोचर राशिफल सहित✴️
🕉️ शुभ शुक्रवार – 🌞 – शुभ प्रभात्🕉️
_________________आज विशेष____________
घर की किस दिशा में रखें रजनीगंधा का पौधा,
धन को लेकर अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे
_________________________________
_________दैनिक पंचांग विवरण________
__________________________________
आज दिनांक………………….07.03.2025
कलियुग संवत्…………………………5126
विक्रम संवत्………………………….. 2081
शक संवत्……………………………..1946
संवत्सर………………………….श्री कालयुक्त
अयन…………………………………….उत्तर
गोल………………………. …………..दक्षिण
ऋतु……………………………………. बसंत
मास…………………………………..फाल्गुन
पक्ष……………………………………. .शुक्ल
तिथि……….अष्टमी. प्रातः 9.19 तक / नवमी
वार………………………………….. शुक्रवार
नक्षत्र……मृगशिरा. रात्रि.11.32 तक / आर्द्रा
चंद्रराशि….वृषभ. रात्रि. 11.45 तक / मिथुन
योग…….प्रीति. सायं. 6.13 तक / आयुष्मान्
करण…………………..बव. प्रातः 9.19 तक
करण……. बालव. रात्रि. 8.43 तक / कौलव
_________________________________
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है
_________________________________
विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट _______________________________
सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची
________________________________
सूर्योदय…………………. प्रातः 6.49.54 पर
सूर्यास्त…………………. सायं. 6.35.15 पर
दिनमान-घं.मि.से…………………11.45.21
रात्रिमान-घं.मि.से……………….. 12.13.39
चंद्रोदय………………….12.05.18 AM पर
चंद्रास्त……………………2.40.12 AM पर
राहुकाल.पूर्वा.11.14 से 12.42 तक(अशुभ)
यमघंट…..अपरा. 3.39 से 5.07 तक(अशुभ)
गुलिक………………. 8.18 से से 9.46 तक
अभिजित………. मध्या.12.19 से 1.06 तक
पंचक…………………………… आज नहीं है
शुभ हवन मुहूर्त……………………….आज है
दिशाशूल…………………………पश्चिम दिशा
दोष परिहार………जौ का सेवन कर यात्रा करें। ______________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता. _________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्मजरीवाल मुहूर्त कहलाता है.. _________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है… _________________________________
गौधूलिक काल -सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं
12 मिनट बाद का समय कहलाता है ______________________
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄 _________________________________
भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें
दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट ________________________________
लग्न ……… कुम्भ 21°57′ पूर्वभाद्रपद 1 से
सूर्य ………. कुम्भ 22°31′ पूर्वभाद्रपद 1 से
चन्द्र ……….. वृषभ 27°12′ मृगशीर्षा 2 वो
बुध ……… मीन 10°37′ उत्तरभाद्रपद 3 झ
शुक्र * …….. मीन 16°7′ उत्तरभाद्रपद 4 ञ
मंगल ……….. मिथुन 23°32′ पुनर्वसु 2 को
बृहस्पति …….. वृषभ 18°34′ रोहिणी 3 वी
शनि ^ ……..कुम्भ 27°18′ पूर्वभाद्रपद 3 दा
राहू * ……….मीन 3°55′ उत्तरभाद्रपद 1 दू
केतु * …. कन्या 3°55′ उत्तर फाल्गुनी 3 पा
🌄दैनिक लग्न समय सारिणी 🌄______________________
लग्न——————–प्रारंभ—-समापन
================
कुम्भ …………………..06:50 – 07:14
मीन ………………….. .07:14 – 08:42
मेष ………………….. ..08:42 – 10:20
वृषभ …………………..10:20 – 12:17
मिथुन …………………. 12:17 – 14:31
कर्क ……………………14:31 – 16:49
सिंह ……………..……..16:49 – 19:03
कन्या…………………. 19:03 – 21:16
तुला …………………….21:16 – 23:33
वृश्चिक ………………. 23:33 – 25:49*
धनु ………………….. 25:49* – 27:54*
मकर ………………… 27:54* – 29:39*
कुम्भ ………………… 29:39* – 30:49*
==================
जहां समय के आगे (*) लगा है वह समय
अर्द्ध रात्रि उपरांत समय का सूचक है।
🌄दिन का चौघड़िया🌄
चंचल…………….प्रातः 6.50 से 8.18 तक
लाभ……………..प्रातः 8.18 से 9.46 तक
अमृत…………..प्रातः 9.46 से 11.14 तक
शुभ…………..अपरा. 12.43 से 2.11 तक
चंचल…………….सायं. 5.07 से 6.35 तक
🌄रात्रि का चौघड़िया🌄
लाभ………….…रात्रि. 9.39 से 11.10 तक
शुभ…. रात्रि.12.42 AM से 2.14 AM तक
अमृत… रात्रि. 2.14 AM से 3.46 AM तक चंचल…,.रात्रि. 3.46 AM से 5.17 AM तक ____________________________________________
(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_____________________ _________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9——-12—-13
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30 _________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण
संदर्भ विशेष –यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये..
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर..
________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
________________________________
11.45 AM तक—-मृगशिरा—-2——वो
_______राशि वृषभ – पाया स्वर्ण_______
________________________________
05.37 PM तक—-मृगशिरा—-3——-क
11.32 PM तक—-मृगशिरा—-4——-की
_______राशि मिथुन – पाया स्वर्ण_______
________________________________
05.27 AM तक——-आर्द्रा—-1——-कू उपरांत रात्रि तक——-आर्द्रा—-2——–घ
_______राशि मिथुन – पाया चांदी_______ ________________________________
___________आज का दिन___________
___________________________
व्रत विशेष……………………………..नहीं है
अन्य व्रत…………………………….. .नहीं है
पर्व विशेष……………………… आज नहीं है
दिन विशेष…………………..होलाष्टक प्रारंभ
दिन विशेष….अष्टाह्निका विधान प्रारंभ (जैन)
दिन विशेष……………. श्री दादूदयाल जयंती
दिन विशेष……………. राष्ट्रीय अनाज दिवस
दिन विशेष……….. राष्ट्रीय जनऔषधि दिवस
पंचक…………………………… आज नहीं है
विष्टि(भद्रा)………………………आज नहीं है
खगोल विशेष………………….. आज नहीं है
सर्वा.सि.योग…………………… आज नहीं है
अमृ.सि.योग……………………. आज नहीं है
सिद्ध रवियोग….. रात्रि. 11.32 से रात्रि पर्यंत _______________________________________
अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी
_______________________________
दिनांक………………………..08.03.2025
तिथि…………फाल्गुन शुक्ला नवमी शनिवार
व्रत विशेष……………………………. .नहीं है
अन्य व्रत……………………………….नहीं है
पर्व विशेष……………………… आज नहीं है
दिन विशेष……………………होलाष्टक जारी
दिन विशेष…………अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
पंचक…………………………… आज नहीं है
विष्टि(भद्रा)………………………आज नहीं है
खगोल विशेष………………….. आज नहीं है
सर्वा.सि.योग…………………… आज नहीं है
अमृ.सि.योग……………………..आज नहीं है
सिद्ध रवियोग………………..संपूर्ण (अहोरात्र) _______________________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष आध्यात्म वास्तु राशिफल 💥 ________________________________
घर की किस दिशा में रखें रजनीगंधा का पौधा धन को लेकर कमाल के नतीजे आएंगे सामने।
1-महकता हुआ घर सकारात्मकता तो देता ही है, साथ ही परिवार के सदस्यों के लिए भी अच्छे होते हैं,वास्तु में ऐसे ही कुछ खुशबूदार पौधों के बारे में बताया गया है. जिन्हें घर में सही दिशा में लगाने से करियर में तरक्की, सुख-समृद्धि और सफलता का कारण बनता है।
2-रजनीगंधा का पौधा बहुत ही प्रभावी माना गया है. कहते हैं इसे लगाते ही घर में कमाई के कई नए रास्ते खुलने शुरू हो जाते हैं।
3-रजनीगंधा पौधे को ट्यूबरोज के नाम से भी जानते हैं. रजनीगंधा के फूलों की माला देवी-देवताओं को अर्पित की जाती है. वास्तु शास्त्र में इसे बेहद शुभ पौधे के रूप में जाना जाता है. घर में सही दिशा में लगाने से इसके कई लाभ मिलते हैं।
4-रजनीगंधा का पौधा घर की पूर्व या उत्तर दिशा में लगाने से घर में बरकत होती है. और धन की आवक बढ़ती है।
5-घर की पूर्व या उत्तर दिशा में इस पौधे को लगाने से परिवार के सदस्यों की खूब तरक्की होती है।
6-वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के आंगन में रजनीगंधा का पौधा रखने से पति-पत्नी के रिश्ते मजबूत होते हैं. और दोनों के बीत प्यार बढ़ता है।
7-कहते हैं कि रजनीगंधा पौधा घर के कई वास्तु दोषों को दूर करता है और सकारात्मकता लाता है। ______________________
🕉️आज का राशिफल🕉️
_________________
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। प्यार की ताक़त आपको प्यार करने की वजह देती है। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। घर पर मिले किसी पुराने सामान को देखकर आज आप खुश हो सकते हैं और सारा दिन उस सामान को साफ करने में बिता सकते हैं। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज आपकी जी-तोड़ मेहनत और परिवार का सहयोग इच्छित परिणाम देने में क़ामयाब रहेंगे। लेकिन तरक़्क़ी की रफ़्तार बरक़रार रखने के लिए मेहनत इसी तरह जारी रखें। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए खर्च किया था उसका फायदा आज आपको मिल सकता है। आज न सिर्फ़ अजनबियों से, बल्कि दोस्तों से सावधान रहने की ज़रूरत भी है। आपका साथी आज आपकी बातों को सुनने से ज्यादा अपनी बातें कहना पसंद करेगा जिसकी वजह से आप थोड़े खिन्न हो सकते हैं। लोग आपको अपने बढ़िया काम के लिए कार्यक्षेत्र में पहचानेंगे। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपका जीवनसाथी हाल में हुई खटपट को भुलाकर अपने अच्छे स्वभाव का परिचय देगा।
मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज आप ट्रआशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। माता-पिता के साथ अपनी ख़ुशियाँ साझा करें। उन्हें महसूस करने दें कि आपके लिए उनकी कितनी अहमियत है, इससे उनका अकेलेपन का एहसास अपने आप ख़त्म हो जाएगा। हमारी ज़िंदगी का क्या फ़ायदा, अगर हम एक-दूसरे का जीवन आसान न बना सकें। आज आप इश्क़ की चाशनी ज़िन्दगी में घुलती हुई महसूस करेंगे। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है। मतभेदों की एक लम्बी श्रृंखला के पनपने के कारण आपको सामंजस्य बिठाने कें मुश्किल आएगी।
कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज सफलता क़रीब होने के बावजूद आपकी ऊर्जा के स्तर में गिरावट आएगी। सिर्फ़ अक़्लमंदी से किया गया निवेश ही फलदायी होगा- इसलिए अपनी मेहनत की कमाई सोच-समझ कर लगाएँ। शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा। ग़लतफ़हमी या कोई ग़लत संदेश आपका गर्मजोशी भरा दिन ठण्डा कर सकता है। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। दिन के अंत में आज आप अपने घर के लोगों को वक्त देना चाहेंगे लेकिन इस दौरान घर के किसी करीबी के साथ आपकी कहासुनी हो सकती है और आपका मूड खराब हो सकता है. जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होने की काफ़ी संभावना है।
सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आपकी इच्छा-शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि आप बहुत पेचीदा हालात से निकलने में क़ामयाब रहेंगे। भावुक फ़ैसला लेते वक़्त अपनी तार्किकता न छोड़ें। अपने निवेश और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें। आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े। अपने दोस्त से बहुत लम्बे समय बाद मिलने का ख़याल आपके दिल की धड़कन को बढ़ा सकता है। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज़ आप आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। आज आपको अपने उन रिश्तेदारों को पैसा उधार नहीं देना चाहिए जिन्होंने आपका पिछला उधार अब तक वापस नहीं किया है। वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। दिन को ख़ास बनाने के लिए स्नेह और उदारता के छोटे-छोटे तोहफ़े लोगों को दें। कामकाज के मोर्चे पर आज का दिन काफ़ी अच्छा रहने वाला है। यात्रा के मौक़ों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है।
तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज आपके दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। अचानक आए ख़र्चे आर्थिक बोझ बढ़ा सकते हैं। ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं। आज अपने ख़ूबसूरत कामों को दिखाने के लिए आपका प्रेम पूरी तरह खिलेगा। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएँ। आज के दिन यात्रा, मनोरंजन और लोगों से मिलना-जुलना होगा। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है।
वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज झल्लाना और खीजना आपकी सेहत ख़राब कर सकता है। पुरानी बातों में न उलझें और जितना हो सके आराम करने की कोशिश करें। आज आप अपने घर केे सदस्यों को कहीं घुमाने ले जा सकते हैं और आपका काफी धन खर्च हो सकता है। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। प्यार के नज़रिए से यह दिन बेहद ख़ास रहेगा। आज आराम के लिए बहुत कम समय है- क्योंकि पहले के टाले हुए काम आपको व्यस्त रखेंगे। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। आपका जीवनसाथी किसी ख़ूबसूरत सरप्राइज़ से आपका दिन बना सकता है।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज अपने मनमौजी और ज़िद्दी स्वभाव को क़ाबू में रखें, ख़ास तौर पर किसी जलसे या पार्टी में। क्योंकि ऐसा न करने पर वहाँ का माहौल तनावग्रस्त हो सकता है। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न लें- ख़ासतौर पर अहम आर्थिक सौदों में मोलभाव करते वक़्त। पारिवारिक सदस्यों की मदद आपकी ज़रूरतों का ख़याल रखेगी। आज अचानक किसी से रोमांटिक मुलाक़ात हो सकती है। अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे। और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। समय की कमी की वजह से आप दोनो के बीच निराशा या कुंठा के भाव पनप सकते हैं।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज आप ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें और सेहतमंद रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें। पड़ोसियों से झगड़ा आपका मूड ख़राब कर सकता है। लेकिन अपना आपा न खोएँ, इससे सिर्फ़ आग और भड़केगी। अगर आप सहयोग न करें, तो कोई आपसे नहीं झगड़ सकता है। सबसे अच्छा रिश्ता बनाए रखने की कोशिश करें। आज आप महसूस करेंगे कि प्यार दुनिया में हर मर्ज़ की दवा है। काम में आपकी दक्षता की आज परीक्षा होगी। इच्छित परिणाम देने के लिए आपको अपनी कोशिशों पर एकाग्रता बनाए रखने की ज़रूरत है। अगर आपको लगता है कि कुछ लोगों की संगति करना आपके लिए ठीक नहीं है और उनके साथ रहकर आपका समय बर्बाद होता है तो उनका साथ आपको छोड़ देना चाहिए।
कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज अपनी सेहत को ध्यान में रखकर चीखने-चिल्लाने से बचें। आज के दिन भूलकर भी किसी को पैसे उधार न दें और यदि देना जरुरी हो तो देने वाले से लिखित में लें कि वो पैसा वापस कब करेगा। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। ज़रा संभल कर, क्योंकि आपका प्रिय रूमानी तौर पर आपको मक्खन लगा सकता है – मैं तुम्हारे बग़ैर इस दुनिया में नहीं रह सकता/सकती। अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें। लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।
मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्चा कर सकते हैं। कुछ लोग जितना कर सकते हैं, उससे कई ज़्यादा करने का वादा कर देते हैं। ऐसे लोगों को भूल जाएँ जो सिर्फ़ गाल बजाना जानते हैं और कोई परिणाम नहीं देते। रोमांटिक मुलाक़ात आपकी ख़ुशी में तड़के का काम करेगी। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। आपने बीते दिनों कार्यक्षेत्र में कई काम अधूरे छोड़े हैं जिसका भुगतान आज आपको करना पड़ सकता है। आज आपका खाली वक्त भी ऑफिस के काम को पूरा करने में ही लगेगा। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।
__________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें। _____________________


















Leave a Reply