*अपर जिलापंचायत राज अधिकारी ने नगवां ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिकरवार का किया निरीक्षण*
*आरआरसी सेंटर सामुदायिक शौचालय, नवनिर्मित ग्राम पंचायत सचिवालय का किया निरीक्षण*
*सोनभद्र*/सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र अपर जिलापंचायत राज अधिकारी ने नगवां ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिकरवार में कराए गए विकास कार्यों का निरीक्षण किया अपर जिलापंचायत राज अधिकारी ने पंचायत भवन में एडीओ पंचायत ग्राम पंचायत सचिव के साथ की समीक्षा बैठक उसके बाद बलिराम सिंह के घर के सामने सांसद निधि से कराए गए बोर और टंकी का निरीक्षण कर पेयजल की समस्या को जाना ग्रामीणों ने नल जल का पानी समय से नही मिलने की बात कही इस पर अपर जिला पंचायत राज अधिकारी ने जल निगम के एक्सियन से वार्ता करने की बात कही उसके बाद ग्राम पंचायत में बने आरआरसी सेंटर सामुदायिक शौचालय नवनिर्मित ग्राम पंचायत सचिवालय का निरीक्षण कर ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव के कार्यों पर प्रसन्नता जताई और पंचायत सचिवालय के बाउंड्री वॉल का निर्माण कराने के निर्देश देते हुए ग्राम पंचायत में पात्र लोगों के शौचालय का भी निरीक्षण किया अधूरे पड़े सौचालयों को जल्द पूरा करने के लिए पात्र लोगों को निर्देशित किया।
तत्पश्चात प्राथमिक विद्यालय सिकरवार में बने निर्माणधीन दिव्यांग सौचालय का भी निरीक्षण कर निर्माण कार्य पर संतोष जाहिर किया विद्यालय परिसर में शौचालय में ताला बंद होने पर अध्यापकों से नाराजगी जताई और सुबह दस बजे से पांच बजे तक शौचालय का ताला खुले रखने का निर्देश दिया निरक्षण के दौरान एडीओ पंचायत नगवां बृजेश कुमार ग्राम पंचायत सचिव सुजीत कुमार सिंह, रितेश पांडेय और ग्राम पंचायत के सफाई कर्मचारी भी उपस्थित रहे।