सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
1.शेयर बाजार में ट्रेड कर दोगुना करने का झांसा देकर 14 लाख रुपए हड़पे।
शेयर बाजार में ट्रेड कर दोगुना करने का झांसा देकर 14 लाख रुपए हड़पे का मामला सामने आया है। इस संबंध में मान्याणा निवासी अरुण भांभु पुत्र सहीराम ने सुरेश बजाज, नेमचंद बजाज, कांता देवी, पिंकी बजाज, अर्चना पाण्डे व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ नोखा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने उससे शेयर बाजार में ट्रेड कर दोगुना करने का झांसा देकर 14 लाख रुपए हड़प लिये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
2.जेसीबी की टक्कर से 27 वर्षीय युवक की मौत
जेसीबी की टक्कर से 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। यह हादसा के.एम.सीसी कंपनी भानीपुरा रोड के पास जयमलसर में तीन मार्च को हुआ। इस संबंध में जोधपुर जिले के गुरुओं की ढाणी मां सतीनगर निवासी रामुराम पुत्र खिंयाराम ने जेसीबी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि जेसीबी चालक द्वारा अपने वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर टक्कर मारी। जिससे मुकेश (27) की मृत्यु हो गई। परिवादी की रिपोर्ट पर नाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
3.निर्माणाधीन मकान के दूसरी मंजिला से गिरी महिला,मौत
निर्माणाधीन मकान के दूसरी मंजिला से गिरने से महिला की मौत हो गई। यह हादसा चार मार्च को खाओसा रेस्टोरेंट हल्दीराम प्याउ के पास जयपुर रोड पर हुआ। इस संबंध में उत्तरप्रदेश हाल खाओसा रेस्टोरेंट हल्दीराम प्याऊ के पास रहने वाले रामस्वरुप ने व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि चार मार्च को 11 बजे उसकी पत्नी रानी (30) मजदूरी कर रही थी। निर्माणाधीन मकान सैकेंड मंजिला से अचानक उसकी पत्नी नीचे गिर गई। जिससे पत्नी की मौत हो गई। पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर गये,जहां डॉक्टर्स द्वारा मृत घोषित कर दिया।
4.घर में मृत मिली सरकारी अध्यापिका,पुलिस जांच में जुटी
सरकारी टीचर के घर में मृत अवस्था में मिलने की खबर सामने आयी हे। इस सम्बंध में जेएनवीसी पुलिस थाने में करणी नगर लालगढ़ में रहने वाले विकास शर्मा ने रिपोर्ट दी है। प्रार्थी ने बताया कि पवनपुरी में उसकी भाभी रीना शर्मा रहती थी जो कि सरकारी स्कूल में अध्यापिका थी। प्रार्थी ने बताया कि 4 मार्च की शाम को वह स्कूल से आयी और घर पर थी। सुबह जब ड्राइवर आया तो कोई हलचल नहीं हुई और मृत अवस्था में बेड़ पर मिली। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
5.तोलियासर भेरूजी मंदिर में चोरी,पुलिस,एफएसएल टीम व डॉग स्क्वायड टीमें मौके पर
नापासर कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित तोलियासर भेरूजी मंदिर में मंगलवार देर रात को चोरी हो गई। कोई अज्ञात चोर चांदी के छत्र चोरी करके ले गया। मंदिर समिति के नवल किशोर दईया ने बताया कि मंदिर में छोटे मोटे करीब 35 से 40 चांदी के छत्र लगे हुए थे, जिनका वजन लगभग 2.50 किलो के आस पास था। बुधवार सुबह पुजारी लालचंद नाई मंदिर पहुंचे तो ताले टूटे हुए मिले और मंदिर में लगे चांदी के छत्र गायब मिल। सामाजिक कार्यकर्ता विनोद दाधीच ने नापासर थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार को सूचना दी तो पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की। ग्रामीणों की भावनाओं को देखते हुए बीकानेर से डॉग स्क्वायर,एफ एस एल को मौके पर बुलाया गया। डॉग स्क्वायर ने आते ही टूटे हुए ताले को सूंघ कर शिव पाठशाला तक दौड़ लगाई। हालांकि मंदिर में जिस लोहे के पाइप पर छत्र लगे हुए थे, वह लोहे का पाइप शिव पाठशाला वाले चार रस्ते की गोलाई पर पड़ा हुआ मिला। हालांकि पुलिस पीएनबी बैंक सहित अन्य लगे हुए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। प्रथम दृष्टिया चोर कोई स्थानीय नशेड़ी या असामाजिक तत्व हो सकता है। थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार का कहना है कि जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होगा।