पोषाहार वितरण में अनियमितता को लेकर महिलाओं ने ब्लॉक मुख्यालय पर किया प्रदर्शन
महिलाओं ने धात्री कुपोषित बच्चों के पोषाहार बेचने का लगाया आरोप,
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
विकास खण्ड नगवां ब्लॉक पर महिलाओं को पोषाहार न मिलने से नाराज महीलाओं ने ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
पुरा मामला ग्राम पंचायत देवरी मय देवर का है जहां पर महीलाओं ने आरोप लगाया की सरकार द्वारा जो महिला धात्री व कुपोषित बच्चों के लिए पोषाहार आता है वह हम लोगों को नहीं मिलता आंगनबाड़ी के द्वारा गमन कर दिया जाता है जिससे खफा पुनम कुमारी बन्दा ने बताया हमारे गांव में आंगन बाड़ी के द्वारा लाभार्थीओं पोषाहार न दे कर सब काला बाजारी कर दिया जाता मना करने पर कहती हैं आप सब को जहां जाना है जा सकती है हमारा कुछ नहीं होगा वहीं निर्मला ने बताया कई महीनों में तो दाल और रिफाइन भी नहीं मिला आंगनबाड़ी के यह सब कारणों से तंग आकर हम लोगों को यहां आना पड़ा
वहीं खण्ड विकास अधिकारी नगवां ने ज्ञापन लेने हुए कहा की आप लोग के द्वारा जो बताया गया और लिखित में दिया गया उसपर जांच कराकर कार्यवाही वाही की जाएगी
प्रदर्शन करने वाली महिलाएं अनिता सविता देवी रानू देवी माधुरी सोमरी प्रभावित देवी आदि लोग मौजूद रहे।