जैन समाजजनों ने वयोवृद्घ वरिष्ठ समाजसेवी रतन लाल जैन सेमलखेड़ी वाले का मनाया जन्मदिवस
सरोपा बांधकर शाल श्रीफल भेंटकर कर दी बधाई, समाज भूषण की उपाधि से किया सम्मानित
सत्यार्थ न्यूज लाइफ
सोयत कला से मनोज कुमार माली
सुसनेर नगर में जैन समाज के वयोवृद्घ वरिष्ठ समाजसेवी रतन लाल जैन सेमलखेड़ी वाले का 98 वा जन्मदिवस बुधवार की रात्रि को स्थानीय जैन समाजजनों द्वारा सोयत रोड स्थित निज निवास रतन वाटिका पहुँचकर मनाया गया। इस अवसर पर सुसनेर जैन समाजजनों ने रतन लाल जैन का कुमकुम तिलक लगाकर सरोपा बांधकर शाल श्रीफल से सम्मान क़िया एवं उनके दीर्घायु होने की कामना की। अपने जीवन के 97 वर्ष पूर्ण कर चुके रतन लाल जैन के जीवन के साथ जुड़े कई अनुभव साझा करते हुए समाज हित मे उनके सराहनीय कार्यों, उनकी समाजसेवा व प्रेरणादायी प्रसंग की चर्चा की गई। समाज के वक्ताओं ने उनके जीवन संघर्ष, समाजिक, आध्यात्मिक व पारिवारिक जीवन की जानकारी देते हुए उन्हें सर्व सम्मति से समाज भूषण की उपाधि से भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज के दिलीप पांडे, शैलेंद्र सिंघई, श्री दर्शन सागर दिगम्बर जैन विद्यालय के अध्यक्ष मनीष जैन, प्राचार्य दिनेश जैन, अनिल जैन, कमलेश जैन, मुकेश साँवला, महावीर जैन शास्री, शैलेन्द्र जैन, अंशुल जैन, महावीर जैन राणा, दिनेश जैन, संजय जैन, गोपाल जयपद, रमेश जयपद, योगेश जैन, नन्दलाल जैन सहित उपस्थित समाजजनो ने रतनलाल जैन के जीवन पर अपने विचार व्यक्त किए। बता दे कि 97 वर्ष की उम्र में रतन लाल जैन पूर्ण स्वस्थ होकर आज भी अपने दैनिक कार्य स्वयं करते है। उन्होंने अपने जीवन मे समाज के लोगो को कई धार्मिक यात्राएं करवाते हुए ऊँचे ऊँचे शिखर वाले तीर्थो की यात्रा की है। भरे पूरे परिवार के मुखिया वयोवृद्ध जैन आध्यात्मिक दृष्टिकोण से इस उम्र में भी सतत जैन सिद्धांतो का पालन करते हुए देव, शास्त्र और गुरु की सेवा कर युवाओं के लिए आध्यात्मिक प्रेरणा के स्त्रोत बने हुए है। संचालन अध्यापक पारस जैन ने किया तथा आभार ज्येष्ठ पुत्र अशोक जैन मामा ने माना