सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत
क्षेत्र में कीटनाशक छिड़काव के दौरान मौत के मामले बढ़ रहे है। गांव सूडसर में कीटनाशक के असर से किसान की मौत की खबर सामने आई है। सूडसर निवासी ओमप्रकाश पुत्र गैनीराम मेघवाल ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसके छोटे भाई 34 वर्षीय नानूराम 1 मार्च को सूडसर की रोही में खेत में जीरे व चने की फसल में छिड़काव कर रहा था। तभी उसकी तबियत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया और परिजन तुरंत उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में लेकर गए जहां ईलाज के दौरान युवक ने मंगलवार को दम तोड़ दिया। सेरूणा थाने के हैड कांस्टेबल आवड़दान ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।