कस्तूरबा गांधी छात्रावास वाड्रफनगर में आदिवासी छात्राओं से दुर्व्यवहार, सर्व आदिवासी समाज ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
रिपोर्टर : सुनील कुमार – वाड्रफनगर
वाड्रफनगर: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय छात्रावास, वाड्रफनगर में 14 फरवरी 2025 को आदिवासी छात्राओं के साथ कथित रूप से जातिगत गाली-गलौज और मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती सुषमा जायसवाल पर आरोप है कि उन्होंने छात्राओं को अभद्र भाषा में अपमानित किया और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया।
इस घटना को लेकर छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने विरोध जताते हुए ब्लॉक अध्यक्ष के समक्ष शिकायत प्रस्तुत की थी। उचित कार्रवाई की मांग को लेकर आज वाड्रफनगर थाना में आवेदन दिया गया, जिसमें 7 दिनों के भीतर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई है।
जांच और शिकायत दर्ज कराने पहुंचे समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी:
✔ श्री बसंत कुजूर – जिला अध्यक्ष
✔ श्री अनिल बियार – जिला संयोजक
✔ श्री जोन क्रुस कुम्हारिया – जिला महासचिव
✔ श्री जान साय नेताम – जिला कोषाध्यक्ष
✔ श्री कुलदीप तिर्की – जिला सचिव
✔ श्रीमती महिमा कुजूर – जिला महिला संरक्षक
✔ श्री कुंवर विजय सिंह – जिला युवा अध्यक्ष
✔ श्री शिवशंकर सिंह खैरवार – अध्यक्ष, ब्लॉक रामचंद्रपुर
✔ श्री सुखनाथ मराबी – अध्यक्ष, ब्लॉक वाड्रफनगर
✔ श्रीमती राजकुमारी जगते – समाज की वरिष्ठ सदस्य
7 दिनों में कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन की चेतावनी
समाज के नेताओं ने प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि 7 दिनों के भीतर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो जिला स्तरीय उग्र आंदोलन किया जाएगा।
आदिवासी समाज में आक्रोश, जल्द न्याय की मांग
छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि यह घटना आदिवासी समाज के सम्मान पर आघात है और इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समाज ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
अब यह देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है, या फिर आंदोलन की स्थिति बनती है।
📌 (रिपोर्ट: सुनील कुमार , वाड्रफनगर)