सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त
श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने जुए और सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सटोरिए को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच के दौरान सट्टे का खेल पकड़ा और आरोपी से करोड़ों रुपये के लेन-देन से जुड़े दस्तावेज बरामद किए। आरोपी दीपक पुत्र धनदेव सिंह राजपूत, निवासी कालूबास, किराए के मकान की सीढ़ियों पर बैठकर क्रिकेट सट्टे की खाईवाली कर रहा था। पुलिस टीम को देखते ही वह भागने लगा, लेकिन जवानों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वार्ड 27 में दबिश देकर कालूबास निवासी दीपक पुत्र धनदेव सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया। मौके से पुलिस ने 2.95 करोड़ रुपये के सट्टे का हिसाब, 5 मोबाइल फोन और 5,500 रुपये नकद जब्त किए।पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। हालात को देखते हुए पुलिस आरोपी और जब्त सामान को थाने के सामने एक सुरक्षित स्थान पर ले गई। जब्त मोबाइल फोनों की जांच में तीन मोबाइल में सिम मिलीं, जबकि दो बिना सिम के थे।श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और 13 राजस्थान पब्लिक गैम्बलिंग (RPG) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इस सट्टेबाजी में और कौन-कौन लोग जुड़े हुए थे।
इस कार्रवाई में एएसआई रामावतार मीणा, कांस्टेबल इंद्रचंद, नरेंद्र,कमलकिशोर और लेखराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अब इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों और सरगनाओं तक पहुंचने के लिए आगे की जांच कर रही है।