सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत
पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त,चद्रोदय चन्द्रास्त काल,तिथि,नक्षत्र,मुहूर्त योगकाल,करण,सूर्य चंद्र के राशि,चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।
🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏
🙏जय श्री कृष्णा🙏
🕉️आज का पंचांग 03.03.2025🕉️
✴️ दैनिक गोचर राशिफल सहित✴️
🕉️ शुभ सोमवार – 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️
74-30💥मध्यमान💥75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
_________________________________
____________आज विशेष____________
दांपत्य संबंधों में आपसी मनमुटाव और कलह
हो तो निवारण संबंधी करने योग्य सरल उपाय
_________________________________
_________दैनिक पंचांग विवरण________
__________________________________
आज दिनांक………………….03.03.2025
कलियुग संवत्…………………………5126
विक्रम संवत्………………………….. 2081
शक संवत्……………………………..1946
संवत्सर………………………….श्री कालयुक्त
अयन…………………………………….उत्तर
गोल………………………. …………..दक्षिण
ऋतु……………………………………. बसंत
मास…………………………………..फाल्गुन
पक्ष……………………………………. .शुक्ल
तिथि……… चतुर्थी. सायं. 6.02 तक / पंचमी
वार………………………………….. सोमवार
नक्षत्र…अश्विनी. उ.रात्रि. 4.30* तक / भरणी
चंद्रराशि………………. मेष. संपूर्ण (अहोरात्र)
योग…………. शुक्ल. प्रातः 8.56 तक / ब्रह्म
करण……………….वणिज. प्रातः 7.31 तक
करण…… विष्टि(भद्रा) सायं. 6.02 तक / बव
_________________________________
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है
_________________________________
विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
_______________________________
सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची
________________________________
सूर्योदय…………………. प्रातः 6.53.46 पर
सूर्यास्त…………………. सायं. 6.33.13 पर
दिनमान-घं.मि.से…………………11.39.27
रात्रिमान-घं.मि.से……………….. 12.19.35
चंद्रोदय……………………8.54.57 AM पर
चंद्रास्त………………….10.17.00 PM पर
राहुकाल… प्रातः. 8.21 से 9.49 तक(अशुभ)
यमघंट…पूर्वा. 11.16 से 12.43 तक(अशुभ)
गुलिक……….अपरा. 2.11 से से 3.38 तक
अभिजित……….मध्या.12.20 से 1.07 तक
पंचक…………………………… आज नहीं है
शुभ हवन मुहूर्त……………………… आज है
दिशाशूल…………………………… पूर्व दिशा
दोष परिहार……. दूध का सेवन कर यात्रा करें
_________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता. _________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है.. _________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है।________________________
गौधूलिक काल- सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं
12 मिनट बाद का समय कहलाता है ______________________
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄 _________________________________
भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें।
______________________
दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट ________________________________
लग्न ………… कुम्भ 17°59′ शतभिषा 4 सू
सूर्य …………. कुम्भ 18°30′ शतभिषा 4 सू
चन्द्र ……………… मेष 0°10′ अश्विनी 1 चु
बुध …………. मीन 5°20′ उत्तरभाद्रपद 1 दू
शुक्र * ……. मीन16°38′ उत्तरभाद्रपद 4 ञ
मंगल …………… मिथुन 23°7′ पुनर्वसु 1 के
बृहस्पति ……. .वृषभ 18°13′ रोहिणी 3 वी
शनि ^ ……. कुम्भ 26°49′ पूर्वभाद्रपद 3 दा
राहू * ………… मीन 4°8′ उत्तरभाद्रपद 1 दू
केतु * …… कन्या 4°8′ उत्तर फाल्गुनी 3 पा ______________________
🌄दैनिक लग्न समय सारिणी 🌄
लग्न——————–प्रारंभ—-समापन =================
कुम्भ …………………… 06:54 – 07:29
मीन ……………………. 07:29 – 08:58
मेष ……..………………. 08:58 – 10:36
वृषभ …………………… 10:36 – 12:33
मिथुन ……………………12:33 – 14:47
कर्क ……………………..14:47 – 17:05
सिंह ……………………..17:05 – 19:19
कन्या …………………….19:19 – 21:32
तुला……………………. 23:48 – 26:05*
धनु……………………..26:05* – 28:10*
मकर …………………..28:10* – 29:55*
कुम्भ …………………..29:55* – 30:53*
जहां समय के आगे (*) लगा है वह समय
अर्द्ध रात्रि उपरांत समय का सूचक है _________________________________
अमृत…………….प्रातः 6.54 से 8.21 तक
शुभ…………….प्रातः 9.49 से 11.16 तक
चंचल…………..अपरा. 2.11 से 3.38 तक
लाभ……………अपरा. 3.38 से 5.06 तक
अमृत…………….सायं. 5.06 से 6.33 तक
_____________________
🌄रात्रि का चौघड़िया🌄
चंचल………सायं-रात्रि. 6.33 से 8.06 तक
लाभ….. रात्रि. 11.11 से 12.43 AM तक
शुभ…..रात्रि. 2.13 AM से 3.48 AM तक
अमृत…रात्रि. 3.48 AM से 5.20 AM तक
चंचल… रात्रि. 5.20 AM से 6.53 AM तक _________________________________
(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है ) ____________________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9——-12—-13.
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30.
___________________ ______________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण
संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये।
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर
______________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर ______________________
12.04 PM तक—-अश्विनी—1——–चू
05.32 PM तक—-अश्विनी—2——–चे
11.00 PM तक—-अश्विनी—3——–चो
04.30 AM तक—-अश्विनी—4——–ला उपरांत रात्रि तक—–भरणी—1——–ली
________राशि मेष – पाया स्वर्ण_______ ________________________________
___________आज का दिन___________ _______________________________
व्रत विशेष…………………………….. नहीं है
अन्य व्रत……………………………… नहीं है
पर्व विशेष………………………. आज नहीं है
दिन विशेष……………. विश्व वन्यजीव दिवस
दिन विशेष……………….. विश्व श्रवण दिवस
पंचक…………………………… आज नहीं है
विष्टि(भद्रा).. प्रातः 7.31 से रात्रि. 8.02 तक
खगोल विशेष……………………आज नहीं है
सर्वा.सि.योग…………………… आज नहीं है
अमृ.सि.योग……………………..आज नहीं है
सिद्ध रवियोग… उ.रात्रि. 4.30* से रात्रि पर्यंत __________________________________________
अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी
_______________________________
दिनांक………………………..04.03.2025
तिथि……… फाल्गुन शुक्ला पंचमी मंगलवार
व्रत विशेष…………………………….. नहीं है
अन्य व्रत………………………………. नहीं है
पर्व विशेष………………………. आज नहीं है
दिन विशेष…………….. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस
दिन विशेष…………. राष्ट्रीय व्याकरण दिवस
दिन विशेष……राष्ट्रीय कर्मचारी प्रशंसा दिवस
पंचक…………………………… आज नहीं है
विष्टि(भद्रा)…………………….. आज नहीं है
खगोल विशेष…. पूभायां रवि. रात्रि. 6.41पर
सर्वा.सि.योग…………………… .आज नहीं है
अमृ.सि.योग…………………… आज नहीं है
सिद्ध रवियोग…….. उदयात् रात्रि. 6.41 तक
सिद्ध रवियोग…….रात्रि. 2.38* से रात्रि पर्यंत ______________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष आध्यात्म वास्तु राशिफल 💥 ________________________________
दांपत्य संबंधों में आपसी मनमुटाव और कलह
हो तो निवारण संबंधी करने योग्य सरल उपाय
पति-पत्नी में कलह निवारण हेतु ज्योतिष् उपाय – रिश्ता चाहे कोई भी हो उसकी डोर बहुत नाजुक होती है, चाहे वह सास–बहू हों, पति–पत्नी हों, पिता पुत्र हों या फिर भाई–भाई कभी न कभी आपस में टकरा ही जाते है। जब यह कलह का रूप लेने लगे तो पारिवारिक वातावरण तनावपूर्ण हो जाता है।
पति-पत्नी में कलह निवारण हेतु ज्योतिष् उपाय
कलेश का कोई न कोई कारण अवश्य होता है, जैसे पति–पत्नी के तनाव का मुख्य कारण उनके घरवालों को लेकर होता है। कलह के कारण अनेक बार तो दाम्पत्य जीवन में तनाव इतना बढ़ जाता है कि तलाक तक की नौबत आ जाती है। इस लिए शादी करने से पूर्व अपने लड़के या लड़की के गुणों का मिलान अवश्य कराएं। दाम्पत्य जीवन में कलह के कुछ मुख्य कारण इस प्रकार हैं।
1- गुरु में शुक्र की दशा का चलना या शुक्र की गुरु में दशा का चलना भी परस्पर कलह का एक कारण है।
2- पति–पत्नी की राशि पर शनि की साढ़े साती का चलना भी कलह का एक कारण होता है।
3- सप्तम या अष्टम भाव पर किसी पाप ग्रह की दृष्टि होना या राहु, केतु अथवा सूर्य का वहां बैठना भी कलह का एक कारण होता है।
4- लड़की या लड़के की पत्री में सप्तम भाव में शनि का होना।
5- यदि गृह कलह का राहु से संबंध है, तो राहु यंत्र का प्रयोग करते हुए राहु के मंत्र का जाप करें और आठ मुखी रुद्राक्ष धारण करें। यह राहु के नकारात्मक प्रभाव से मुक्त करता है।
6- यदि गृह क्लेश के पीछे का कारण केतु ग्रह हो तो उसकी वस्तुओं का दान और उसके मंत्र का जप करें। केतु यंत्र का प्रयोग करते हुए पूजा करें। गणेश मंत्र का जप करें। नौ मुखी रुद्राक्ष भी धारण कर सकते हैं।
7- यदि कलह का कारण शनि ग्रह है, तो शनि ग्रह को शांत करने का प्रयास करें, शानि यंत्र पर जप करें और शनि की वस्तुओं का दान करें। सात मुखी रुद्राक्ष धारण करें। इस उपाय को शनिवार सायंकाल के समय करें।
यदि गृहस्थ जीवन में कलह का कारण पराई स्त्री हो, तो यह उपाय करें
नीलम और हीरा धारण करें। वशीकरण यंत्र पर जप करके भी कलह को समाप्त किया जा सकता है। गौरी शंकर रुद्राक्ष धारण करें और तुरंत निवारण के लिए मातंगी यंत्र को अपने घर में पूजास्थल पर रखें।
बहुत बार ऐसा होता है कि न तो ग्रहों की परेशानी है। न ही कुंडली में दशा और गोचर की स्थिति खराब है। फिर भी आपके जीवन में कोई न कोई समस्या या मुसीबत आती ही रहती है। ऐसे में यह आशंका होती है कि किसी ने आप पर कोई जादू टोना या तांत्रिक प्रयोग तो नहीं किया। यदि ऐसी आशंका हो, तो
इन उपायों को अवश्य करें
शयन कक्ष में शुक्र यंत्र रखें।
घर में पूजा स्थान में बाधामुक्ति यंत्र रखें।
पति को नीलम और हीरा धारण करना चाहिए।
सोमवार को शुक्ल पक्ष में उत्तर दिशा की ओर मुख करके पति और पत्नी गौरीशंकर रुद्राक्ष धारण करें।
पति की अप्रसन्नता को दूर करने का उपाय
यदि पति–पत्नी हमेशा अप्रसन्न रहते हों, पति का ध्यान पत्नी पर न रहता हो, सदैव स्वयं में खोया रहता हो जिसके कारण वैवाहिक जीवन में कलह का वास हो गया हो तथा शांति के सारे प्रयत्न असफल हो रहे हो तो पत्नी पति परस्पर प्रेम, श्रद्धा और विश्वास पैदा करने के लिए भगवान शंकर एवं माता पार्वती का
ध्यान करके सोमवार का व्रत रखें।
यदि पति–पत्नी छोटी–छोटी बातों को लेकर हमेशा झगड़ा करते हों तथा और इस वजह से पारिवार में कलह बनी रहती हो तो
निम्न उपाय करने से लाभ होता है
अपने घर में शुद्ध स्फटिक से बने शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा करवाकर स्थापित करें। 41 दिन तक रोज़ शिवलिंग पर गंगा जल और बेल पत्र चढ़ाएं। इसके बाद इस मंत्र का प्रतिदिन 5 माला जप करें।
ऊँ नमः शिवशक्तिस्वरूपाय मम गृहे शांतिं कुरु कुरु स्वाहा।
पति-पत्नी के बीच कलह होने पर
कहा जाता है कि जिस घर में पति–पत्नी के बीच कलह होता है, वहां लक्ष्मी का वास नहीं होता। हर कोई अपने गृहस्थ जीवन में सुख और शांति की कामना करता है। परस्पर क्लेश से व्यक्ति का जीवन कठिनाइयों से भर जाता है। गृह क्लेश से बचने या उसे कम करने के लिए ज्योतिष में कई प्रकार के उपाय सुझाए गए हैं। नीचे कुछ ऐसे उपाय दिए जा रहें हैं, जिनके उपयोग से आपका जीवन सुखमय और खुशहाल बन सकता है। जिस घर में पति–पत्नी के बीच घर छोटी–छोटी बातों पर झगड़ा होता हो तो घर में केवल सोमवार या शनिवार को ही गेहूं पिसवाएं। पिसवाने से पहले उसमें 100 ग्राम काले चने भी मिला दें। इस प्रकार का आटा खाने से धीरे–धीरे लड़ाई झगड़े तथा घर में क्लेश खत्म हो जाएंगे। यदि किसी घर में पति–पत्नी में किसी भी बात पर विवाद चल रहा है तो इसमें गणेश उपासना करनी चाहिए। लड्डू का भोग लगाकर प्रतिदिन श्री गणेश जी और शक्ति की उपासना करनी चाइए आप किस दिशा में सिर और पैर करके सोते है, गृह कलह में इस बात की अहम भूमिका होती है। गृह कलह से छुटकारा पाने के लिए रात को सोते समय पूर्व की और सिर करके सोए। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और वातावरण में तनाव कम होता है।
चीटियों के बिल के समीप शक्कर या आटा व चीनी मिलाकर डालने से गृहस्थ में हो रहे कलह का निवारण होता है। यह क्रिया 40 दिन तक निरंतर करें।
पति–पत्नी के संबंधों में यदि तनाव अधिक बढ़ गया है तो तीन गोमती चक्र लेकर घर के दक्षिण में हलूं बलजाद कहकर फेंकने से तनाव दूर होगा। पांच गोमती चक्र को लाल सिंदूर की डिब्बी में घर के अंदर श्रृंगार वाले स्थान या पूजा में रखने से दाम्पत्य जीवन में मधुरता आती है। यदि पत्नी गृह कलह से दुखी हैं तो भोजपत्र पर लाल कलम से पति का नाम लिखकर तथा हं हनुमंते नमरू’ का 21 बार उच्चारण करते हुए उस पत्र को घर के किसी कोने में रख दें। इसके अतिरिक्त 11 मंगलवार नियमित रूप से हनुमान मंदिर में चोला चढाएं एवं सिंदूर चढाएं। ऐसा करने से सभी परेशानियों का हल होगा।
______________________
🕉️आज का राशिफल🕉️
___________________
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज झल्लाना और खीजना आपकी सेहत को ख़राब कर सकता है। पुरानी बातों में न उलझें और जितना हो सके आराम करने की कोशिश करें। दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। अचानक आयी ज़िम्मेदारी आपकी दिन की योजनाओं में बाधा डाल सकती है। आप पाएंगे कि आप दूसरों के लिए ज़्यादा और ख़ुद के लिए कम कर पा रहें। आज आप दूसरे दिनों की तुलना में अपने लक्ष्यों को कुछ ज़्यादा ही ऊँचा तय कर सकते हैं। अगर परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ न आए, तो निराश न हों। खाली वक्त में आप कोई फिल्म देख सकते हैं यह फिल्म आपको पसंद नहीं आएगी और आपको लगेगा कि आपने अपना कीमती वक्त जाया कर दिया। संभव है कि आपका जीवनसाथी आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
खाते-पीते वक़्त सावधान रहें। लापरवाही बीमारी की वजह बन सकती है। पैसे कमाने के नए मौक़े मुनाफ़ा देंगे। घरेलू ज़िंदगी सुकूनभरी और ख़ुशनुमा रहेगी। क्या आपने कभी गुलाब और केवड़े की महक को एक साथ महसूस किया है? आज आपकी ज़िन्दगी प्यार-मोहब्बत के नज़रिए से ऐसे ही महकने को है। साझेदारी में किए गए काम आख़िरकार फ़ायदेमंद साबित होंगे, लेकिन आपको अपने भागीदारों से काफ़ी विरोध का सामना करना पड़ सकता है। यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी। बढ़िया खाना, रोमानी पल और जीवनसाथी का साथ – यही ख़ास है आज।
मिथुन– (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज अपनी मानसिक स्पष्टता के लिए भ्रम और निराशा से बचने की कोशिश करें। घर में किसी फंक्शन के होने की वजह से आज आपको बहुत धन खर्च करना पड़ेगा जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। कोई पौधा लगाएँ। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होने की काफ़ी संभावना है।
कर्क– (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है। अपने प्रिय से दूर होने के बावजूद आप उसकी मौजूदगी महसूस करेंगे। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रही है। आज घर में अधिकतर समय आप सो कर गुजार सकते हैं। शाम के वक्त आपको महसूस होगा कि आपने अपना कितना कीमती समय बर्बाद कर दिया।
सिंह– (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज बेकार का तनाव और चिंताएँ ज़िंदगी का रस निचोड़कर आपको पूरी तरह चूस सकती हैं। भलाई इसी में है कि इन आदतों को छोड़ दें, नहीं तो इनसे केवल आपकी परेशानियों में बढ़ोतरी ही होगी। आज सिर्फ़ बैठने की बजाय कुछ ऐसा कीजिए जो आपकी कमाई में वृद्धि कर सके। कल्पनाओं के पीछे न दौड़ें और यथार्थवादी बनें- कुछ वक़्त अपने दोस्तों के साथ गुज़ारें- क्योंकि यह आपके लिए काफ़ी अच्छा साबित होगा। आज आप ऐसे इंसान से मिल सकते हैं, जो आपको ख़ुद अपनी ज़िन्दगी से ज़्यादा चाहता होगा। काम में आपको पेशेवर उपलब्धियाँ और फ़ायदा मिलेगा। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज खेलों और आउटडोर गतिविधियों में भागीदारी आपकी खोयी ऊर्जा को फिर से इकट्ठा करने में आपकी मदद करेगी। जिन लोगों ने जमीन खरीदी थी और अब उसे बेचना चाहते हैं उन्हें आज कोई अच्छा खरीदार मिल सकता है और जमीन बेचकर उन्हें अच्छा धन लाभ हो सकता है। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। अपने प्रिय को आज निराश न करें- क्योंकि ऐसा करने की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। अगर आज आप ख़रीदारी के लिए निकलते हैं, तो कोई अच्छी पोशाक ले सकते हैं। किराने की ख़रीदारी को लेकर जीवनसाथी से तक़रार संभव है।
तुला– (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज आपका आत्मविश्वास और ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा। इस राशि के बड़े कारोबारियों को आज के दिन बहुत सोच समझकर पैसा निवेश करने की जरुरत है। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नज़रअन्दाज़ करें। संभव है कि आपके आँसुओं को पोंछने के लिए कोई ख़ास दोस्त आगे आए। कार्यालय में सब कुछ आपके पक्ष में जाता नज़र आ रहा है। वक्त की नजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा।
वृश्चिक– (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज से ख़ुद को सेहतमंद और दुरुस्त रखने के लिए वसायुक्त और तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें। अगर आप आय में वृद्धि के स्रोत खोज रहे हैं, तो सुरक्षित आर्थिक परियोजनाओं में निवेश करें। आपके घर वाले आपकी कोशिशों और समर्पण को सराहेंगे। अपने प्रिय की नाराज़गी के बावजूद अपना प्यार ज़ाहिर करते रहें। चीज़ों के होने का इंतज़ार मत कीजिए- बाहर निकलें और नए मौक़ों की तलाश करें। दिन अच्छा है दूसरों के साथ-साथ आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाएंगे। आपका जीवनसाथी अपने दोस्तों में कुछ ज़्यादा व्यस्त हो सकता है, जिसके चलते आपके उदास होने की संभावना है।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज अपनी व्यस्त दिनचर्या के बावजूद आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आर्थिक जीवन में आज खुशहाली रहेगी। इसके साथ ही आप कर्जों से भी आज मुक्त हो सकते हैं। संबंधी आपके उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा उठाने की कोशिश करेंगे। चौकन्ने रहें, नहीं तो बाद में आप ठगा हुआ महसूस करेंगे। उदारता एक हद।। ।तक ही ठीक है, लेकिन अगर यह अपना दायरा पार कर ले तो परेशानी बन जाती है। आज अपने प्रिय को माफ़ करना न भूलें। कुछ सहकर्मी कई अहम मुद्दों पर आपकी कार्यशैली से नाख़ुश होंगे, लेकिन यह वे आपको बताएंगे नहीं। अगर आपको लगता है कि परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं आ रहे हैं, तो अपनी योजनाओं का फिर से विश्लेषण कर उनमें सुधार लाना बेहतर रहेगा। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है।
मकर– (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज आपको कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। हिम्मत न हारें और इच्छित फल पाने के लिए कड़ी मेहनत करें। इन नाकामियों को तरक़्क़ी का आधार बनाएँ। मुश्किल घड़ी में रिश्तेदार भी काम आएंगे। करीबी रिश्तेदारों के द्वारा दूसरों के लिए ख़राब नीयत रखना मानसिक तनाव को जन्म दे सकता है। इस तरह के विचारों से बचें, क्योंकि ये समय की बर्बादी करते हैं और आपकी क्षमताओं को ख़त्म करते हैं। आज आपके माता-पिता में से कोई आपको धन की बचत करने को लेकर लेक्चर दे सकता है, आपको उनकी बातोें को बहुत गौर से सुनने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में परेशानी आपको ही उठानी पड़ेगी। मनोरंजन से जुड़ी गतिविधियाँ मज़ेदार रहेंगी, अगर पूरे परिवार की उसमें सहभागिता हो। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। अगर आपके जीवनसाथी की सेहत कर चलते किसी से मिलने की योजना रद्द हो जाए तो चिंता न करें, आप साथ में अधिक समय व्यतीत कर सकेंगे।
मीन– (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। रिश्तेदारों से सहयोग मिलेगा और दिमाग़ी बोझ से छुटकारा मिलेगा। अपने प्रिय की छोटी-मोटी भूल को अनदेखा करें। ख़ुद को अभिव्यक्त करने के लिए अच्छा समय है- और ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कीजिए, जो रचनात्मक हों। दूसरों की राय को ग़ौर से सुनें- अगर आप आज वाक़ई फ़ायदा चाहते हैं तो। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।
___________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।