सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त
1.श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव 6 से 11 मार्च तक,होंगे अनेक धार्मिक आयोजन।
कस्बें के आड़सर बास स्थित श्याम मंदिर में श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव आगामी 6 मार्च से 11 मार्च तक आयोजित होगा। पुजारी भवानी पांडे ने बताया कि श्याम भक्तों द्वारा 40वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। 6 मार्च को दोपहर 3.15 बजे राम मंदिर से विशाल निशान यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें निशान लेकर श्याम भक्त नाचते गाते हुए बाबा के दरबार पहुंचेगे। 7 से 9 मार्च तक श्रीकृष्ण भक्त चरित्र कथा का आयोजन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगी। 7 मार्च को सुबह 9.30 बजे कलश यात्रा निकलेगी व दोपहर से कथा वाचिका साध्वी किशोरी अंजली कथा का वाचन करेंगी। 10 मार्च को दोपहर 2.30 बजे से भव्य भजन कीर्तन का आयोजन होगा जिसमें लड्डू गोपाल के साथ भक्त होली खेलेंगे। 10 मार्च को रात्रि को भव्य जागरण होगा जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक यश मिश्रा अपनी प्रस्तुतियां देंगे। 11 मार्च को देवी देवताओं की आलौकिक झांकिया सजाई जाएगी व दोपहर 3.15 बजे नगर भ्रमण यात्रा निकाली जाएगी। शहर में फाल्गुन महोत्सव के इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। आयोजन को लेकर श्याम भक्तों में काफी उत्साह है। जिसे लेकर तैयारियों में जुट गए है।
2.30 मार्च को रवाना होगी श्री मोरवीनन्दन डाक ध्वजा यात्रा, इच्छुक श्रद्धालु करें सम्पर्क
श्रीडूंगरगढ़ से आगामी 30 मार्च को आड़सर बास स्थित श्रीश्याम मंदिर से सुबह 6.15 बजे विशेष ज्योत आरती के बाद श्री मोरवीनंदन डाक ध्वजा यात्रा रवाना होगी। जो मुख्य मार्गो से गुजरती हुई श्याम धोरा कालू बास मन्दिर प्रांगण से होती हुई यात्रा खाटूधाम पहुंचेगी। आयोजक श्री मोरवीनन्दन खाटू श्याम जी पैदल यात्री सेवा समिति संघ श्री डूंगरगढ़ के विक्की प्रजापत ने बताया कस्बें से बड़ी संख्या में युवा श्रद्धालु यात्रा में भाग लेंगे। कोई भी युवा श्रद्धालु इसमें भाग लेने के लिए 9001802453 9829998905 8302132774,9252521197 7732977683 पर संपर्क कर सकते है।