ब्रेकिंग न्यूज़

सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथसोनभद्र -रालोद प्रदेश अध्यक्ष जी का आगमन आज – अभय सिंह पटेलसोनभद्र -*नगवां के लाल ने किया कमाल आईएएस में चयनित होकर गांव सहित जिले का बढ़ाया मान*Positive Joint Effortक्यों दी जाती है दूध के साथ मखाना खाने की सलाह… महीनेभर तक ऐसा करने से सेहत पर कैसा पड़ेगा असर?23 अप्रैल 2025 बुधवार आज का पंचांग व राशिफल और जानें कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रिड़ी के साथजम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्‍ट पर हुए आतंकी हमले में 27 से ज्‍यादा लोगों की मौत की खबर सामने आ रही हैजिला टीकमगढ़ में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा लायन अरुण कुमार सोनी एवं श्रीमती लायन जयंती सोनी स्वर्णकार समाज महिला समिति द्वारा हुए सम्मानितकांटामाल में तीन दिवसीय आचार्य कार्यशाला का उद्घाटन ।सलोन तहसील के राजा मियां के पुरवा में लगी भीषण आगआचार्य श्री महाप्रज्ञ के 16 वें महाप्र‌याण दिवस पर सरदारशहर में भक्ति संगीत संध्या” का आयोजन,श्रीडूंगरगढ़ से निःशुल्क बसें होगी रवाना करें सम्पर्क पढ़े पूरी खबरउन्नाव।शुक्लागंज  नवीन गंगा पुल पर जाम का निरीक्षण करने पहुंचे कोतवाली प्रभारी गंगा घाट प्रमोद मिश्राओम योग सेवा संस्था की निस्वार्थ सेवा समाज के लिए प्रेरणा स्रोत : श्री गोपाल राठीभाजपा कार्यालय में भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के जन्मोत्सव पर जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजनरामगढ़ में 23 अप्रैल को भिखारी बाबा कराएंगे 18 निर्धन कन्याओं की शादी

2 मार्च 2025 रविवार आज का पंचांग व राशिफल और जानें कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रिड़ी के साथ

BAN160469

😊 Please Share This News 😊


Manoj Mundhra
Spread the love

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा

पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल, करण, सूर्य-चंद्र के राशि, चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।

🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏

🙏जय श्री कृष्णा🙏

🕉️आज का पंचांग 02.03.2025🕉️

✴️ दैनिक गोचर राशिफल सहित✴️

🕉️ शुभ रविवार – 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️ __________________________
____________आज विशेष____________
हिंदू महिलाओं के लिए क्यों महत्वपूर्ण होते है
‘सोलह श्रृंगार’ का धार्मिक एवं वैज्ञानिक महत्व _________________________________
_________दैनिक पंचांग विवरण________
________________________
आज दिनांक………………….02.03.2025
कलियुग संवत्…………………………5126
विक्रम संवत्………………………….. 2081
शक संवत्……………………………..1946
संवत्सर………………………….श्री कालयुक्त
अयन…………………………………….उत्तर
गोल………………………. …………..दक्षिण
ऋतु……………………………………. बसंत
मास…………………………………..फाल्गुन
पक्ष……………………………………. .शुक्ल
तिथि………तृतीया. रात्रि. 9.02 तक / चतुर्थी
वार…………………………………….रविवार
नक्षत्र……उ.भाद्रपद. प्रातः 8.59 तक / रेवती
चंद्रराशि…… मीन. उ.रात्रि. 6.39* तक / मेष
योग……….शुभ. अपरा. 12.38 तक / शुक्ल
करण……………..तैत्तिल. प्रातः 10.35 तक
करण…………गर. रात्रि. 9.02 तक / वणिज
_________________________
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है
_________________________
विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
_________________________
सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची
_________________________
सूर्योदय…………………. प्रातः 6.54.42 पर
सूर्यास्त…………………. सायं. 6.32.42 पर
दिनमान-घं.मि.से…………………11.37.59
रात्रिमान-घं.मि.से……………….. 12.21.04
चंद्रोदय……………………8.17.27 AM पर
चंद्रास्त…………………… 9.10.51 PM पर
राहुकाल….सायं. 5.05 से 6.33 तक(अशुभ)
यमघंट..अपरा. 12.44 से 2.11 तक(अशुभ)
गुलिक……….अपरा. 3.38 से से 5.05 तक
अभिजित……….मध्या.12.20 से 1.07 तक
पंचक…………….उ.रात्रि. 6.39* पर समाप्त
शुभ हवन मुहूर्त………………….आज नहीं है
दिशाशूल……………………….. पश्चिम दिशा
दोष परिहार………घी का सेवन कर यात्रा करें _________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता. _________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है.. _________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है… _________________________________
गौधूलिक काल- सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं
12 मिनट बाद का समय कहलाता है
__________________________

✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️
__________________________
भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें..
_________________________
दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट ______________________
लग्न ……………कुम्भ 17°1′ शतभिषा 4 सू
सूर्य ……….. कुम्भ 17°30′ शतभिषा ष4 सू
चन्द्र ……… मीन 15°24′ उत्तरभाद्रपद 4 ञ
बुध …………. मीन 3°48′ उत्तरभाद्रपद 1 दू
शुक्र * ……..मीन 16°39′ उत्तरभाद्रपद 4 ञ
मंगल * ……….. मिथुन 23°2′ पुनर्वसु 1 के
बृहस्पति ……… .वृषभ 18°7′ रोहिणी 3 वी
शनि ^ ……. कुम्भ 26°41′ पूर्वभाद्रपद 3 दा
राहू * ……… .मीन 4°11′ उत्तरभाद्रपद 1 दू
केतु * ….. कन्या 4°11′ उत्तर फाल्गुनी 3 प
__________________________

🌄दैनिक लग्न समय सारिणी 🌄 __________________________

लग्न——————–प्रारंभ—-समापन

कुम्भ ………………….. .06:55 – 07:34
मीन …………………… .07:34 – 09:02
मेष ……………………. .09:02 – 10:40
वृषभ ………………….. 10:40 – 12:37
मिथुन …………………. 12:37 – 14:51
कर्क …………………… 14:51 – 17:09
सिंह ……………………. 17:09 – 19:23
कन्या ……………………19:23 – 21:36
तुला………………….. .. 21:36 – 23:52
वृश्चिक ………………….23:52 – 26:09*
धनु ………………….. .26:09* – 28:14*
मकर ……………….. ..28:14* – 29:59*
कुम्भ …………………..29:59* – 30:54*
जहां समय के आगे (*) लगा है वह समय
अर्द्ध रात्रि उपरांत समय का सूचक है। __________________________

🌄दिन का चौघड़िया🌄 _________________________________
चंचल…………….प्रातः 8.22 से 9.49 तक
लाभ……………प्रातः 9.49 से 11.16 तक
अमृत…………पूर्वा. 11.16 से 12.44 तक
शुभ…………….अपरा. 2.11 से 3.38 तक _________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
__________________________
शुभ……….सायं- रात्रि. 6.33 से 8.05 तक
अमृत…………….रात्रि. 8.05 से 9.38 तक
चंचल…………..रात्रि. 9.38 से 11.11 तक
लाभ….रात्रि. 2.16 AM से 3.49 AM तक
शुभ…..रात्रि. 5.21 AM से 6.54 AM तक _________________________________
__________________________
(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है ) ___________________________________________________
🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9——-12—-13.
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30. _____________________________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण
संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये..
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर.. ________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर ________________________________
08.59 AM तक—-उ.भाद्रपद—4——ञ

________राशि मीन – पाया लौह_______ _______________________________

02.23 PM तक———रेवती—1——दे
07.47 PM तक———रेवती—2—–दो
01.12 AM तक———रेवती—3—–च
06.39 AM तक———रेवती—4—–ची

________राशि मीन – पाया स्वर्ण_______
________________________________
उपरांत रात्रि तक——-अश्विनी—1—–चू

________राशि मेष – पाया स्वर्ण_______
________________________________
___________आज का दिन___________
_____________________
व्रत विशेष………………………………नहीं है
अन्य व्रत………………………………. नहीं है
पर्व विशेष………………………. आज नहीं है
दिन विशेष……….. राष्ट्रीय पुरानी वस्तु दिवस
पंचक………….. .उ.रात्रि. 6.39* पर समाप्त
विष्टि(भद्रा)………………………आज नहीं है
खगोल विशेष…पूभायां शनि. सायं. 6.07 पर
खगोल विशेष. वक्री शुक्र. उ.रात्रि. 6.06* पर
सर्वा.सि.योग………. उदयात् प्रातः 8.59 तक
सर्वा.सि.योग… रात्रि. 6.39* से शेष रात्रि तक
अमृ.सि.योग……………………..आज नहीं है
_________________________
अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी
________________________
दिनांक………………………..03.03.2025
तिथि……… .फाल्गुन शुक्ला चतुर्थी सोमवार
व्रत विशेष…………………………….. नहीं है
अन्य व्रत……………………………… .नहीं है
पर्व विशेष………………………. आज नहीं है
दिन विशेष……………. विश्व वन्यजीव दिवस
दिन विशेष……………….. विश्व श्रवण दिवस
पंचक…………………………… आज नहीं है
विष्टि(भद्रा)… प्रातः 7.31 से रात्रि. 8.02 तक
खगोल विशेष……………………आज नहीं है
सर्वा.सि.योग……………………. आज नहीं है
अमृ.सि.योग……………………..आज नहीं है
सिद्ध रवियोग….उ.रात्रि. 4.30* से रात्रि पर्यंत __________________________

✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष आध्यात्म वास्तु राशिफल 💥 ____________________
हिंदू महिलाओं के लिए क्यों महत्वपूर्ण होते है। सोलह श्रृंगार का धार्मिक एवं वैज्ञानिक महत्व सोलह शृंगार का हिंदू सभ्यता में एक अलग महत्व ही होता है । सोलह शृंगार करना एक प्राचीन परंपरा है। पुराणों के अनुसार, सोलह शृंगार घर में सुख और समृद्धि लाने के लिए किया जाता है। सोलह शृंगार का जिक्र ऋग्वेद में भी किया गया है और इसमें ये कहा गया है कि सोलह श्रृंगार सिर्फ खूबसूरती ही नहीं भाग्य को भी बढ़ाता है। सिर्फ आध्यात्मिक नजरिए से ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य के लिए सोलह शृंगार का महत्व का जिक्र विज्ञान में भी किया गया है। सोलह शृंगार का महिलाओं के स्वास्थ्य और सौभाग्य से गहरा संबंध है। मांग में सिंदूर, माथे पर बिंदिया, हाथों में चूड़ी, पांव में पायल और बिछिया ये प्रतीक हर सुहागिन महिला के जो सोलह श्रृंगार कर अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना करती है। आज हम आपको बताएंगे महिलाओं के जीवन में सोलह श्रृंगार का क्या महत्व है साथ ही इसका वैज्ञानिक महत्व क्या है

लाल रंग….

1. लाल रंग का जोड़ा  सुहाग का प्रतीक माना गया है। लाल रंग माता रानी को बहुत प्रिय है। ऐसे में दुल्हन शादी में जो भी जोड़ा पहनती हैं, उसका रंग लाल होता है। लाल रंग प्रेम का प्रतीक भी माना जाता है।

वैज्ञानिक मान्यता…

विज्ञान के अनुसार, लाल रंग शक्तिशाली व प्रभावशाली है, इसके उपयोग से एकाग्रता बनी रहती है। लाल रंग आपकी भावनाओं को नियंत्रित कर आपको स्थिरता देता है।

2 . कुमकुम बिंदी

माथे पर कुमकुम या बिंदी लगाना पुराणों में काफी शुभ माना गया है। कुमकुम या सिंदूर से सुहागिन महिलाएं अपने माथे पर लगाती हैं। बिंदी दोनों भौहों के बीच माथे पर लगाया जानेवाला लाल कुमकुम का चक्र होता है, जो महिला के श्रृंगार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

वैज्ञानिक मान्यता…

विज्ञान के अनुसार, बिंदी लगाने से महिला का आज्ञा चक्र सक्रिय हो जाता है। यह महिला को आध्यात्मिक बने रहने में तथा आध्यात्मिक ऊर्जा को बनाए रखने में सहायक होता है।

3 . मेहंदी….

मेहंदी को सुहाग का प्रतीक माना जाता है क्योंकि इसके बिना सुहागन स्त्री का श्रृंगार अधूरा रहता है। मान्यता यह भी है कि जिस लड़की के हाथों में मेहंदी जितनी गाढ़ी रचती है, उसका पति उसे उतना ही अधिक प्यार करता है।

वैज्ञानिक मान्यता…

वैज्ञानिक मान्यताओं के अनुसार मेहंदी दुल्हन को तनाव से दूर रहने में सहायता करती है। मेहंदी की ठंडक और ख़ुशबू दुल्हन को ख़ुश व ऊर्जावान बनाए रखती है।

4 . सिंदूर…

सिंदूर को सुहाग का प्रतीक माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि सिंदूर लगाने से पति की आयु लंबी होती है।

वैज्ञानिक मान्यता….

वैज्ञानिक मान्यताओं के अनुसार, सिंदूर महिलाओं के रक्तचाप को नियंत्रित करता है। सिंदूर महिला के शारीरिक तापमान को नियंत्रित कर उसे ठंडक देता है और शांत रखता है।

5 . गजरा….

मां दुर्गा को मोगरे का गजरा बहुत प्रिय है। माना जाता है कि अगर घर की लड़की या महिलाएं इन फूलों को सिर में लगाएं तो घर में खुशहाली आती है।

वैज्ञानिक मान्यता….

विज्ञान के अनुसार, मोगरे के फूलों की महक हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है। मोगरे की ख़ुशबू तनाव को दूर करने में सबसे ज़्यादा सहायक होती है।

6 . मांग टीका…

माथे के बीचों-बीच पहने जाने वाला मांग टीका सिर के बीचों-बीच इसलिए पहनाया जाता है ताकि वह शादी के बाद हमेशा अपने जीवन में सही और सीधे रास्ते पर चले।

वैज्ञानिक मान्यता…

वैज्ञानिक मान्यताओं के अनुसार मांगटीका महिलाओं के शारीरिक तापमान को नियंत्रित करता है, जिससे उनकी सूझबूझ व निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है।

7 . काजल….

महिलाएं अपनी आंखों की सुंदरता बढ़ाने के लिए काजल लगाती हैं। इसके अलावा काजल बुरी नजर से भी आपको बचाए रखता है।

वैज्ञानिक मान्यता….

वैज्ञानिक मान्यताओं के अनुसार, काजल आंखों को ठंडक देता है। आंखों में काजल लगाने से नुक़सानदायक सूर्य की किरणों व धूल-मिट्टी से आंखों का बचाव होता है।

8. कमरबंद…

कमरबंद कमर में पहना जाने वाला आभूषण है। कमरबंद इस बात का प्रतीक है कि सुहागन अब अपने घर की स्वामिनी है।

वैज्ञानिक मान्यता..

वैज्ञानिक मान्यताओं के अनुसार, चांदी का कमरबंद पहनने से महिलाओं को माहवारी तथा गर्भावस्था में होनेवाले सभी तरह के दर्द से राहत मिलती है। चांदी का कमरबंद पहनने से महिलाओं में मोटापा भी नहीं बढ़ता।

9 . चूड़ियां….

चूड़ियां सुहाग का प्रतीक मानी जाती हैं। ऐसा माना जाता है कि सुहागिन स्त्रियों की कलाइयां चूड़ियों से भरी होनी चाहिए।

वैज्ञानिक मान्यता..

वैज्ञानिक मान्यताओं के अनुसार, चूड़ियों से उत्पन्न होनेवाली ध्वनि महिलाओं की हड्डियों को मज़बूत करने में सहायक होती है। महिलाओं के रक्त के परिसंचरण में भी चूड़ियां सहायक होती हैं।

10 नथ….

विवाहित स्त्री के लिए नाक में आभूषण पहनना जरुरी होता है। नाक में नथ या लौंग उसके सुहाग की निशानी मानी जाती है।

वैज्ञानिक मान्यता…

वैज्ञानिक मान्यताओं के अनुसार नथ पहनने का सीधा संबंध उनके गर्भाशय से है। हमारे नाक की कुछ नसें गर्भ से जुड़ी होती है जिसके कारण डिलीवरी के समय कम दर्द सहना पडता है।

11 . बाजूबंद…

कड़े के सामान आकृति वाला यह आभूषण बाहों में पूरी तरह कसा जाता है। ऐसी मान्यता है कि स्त्रियों को बाजूबंद पहनने से परिवार के धन की रक्षा होती है।

वैज्ञानिक मान्यता…..

वैज्ञानिक मान्यताओं के अनुसार, बाजूबंद बाजू पर सही मात्रा में दबाव डालकर रक्तसंचार बढ़ाने में सहायता करता है।

12 . कानों के झुमके….

कानों के झुमके चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने का काम करता है। मान्यता है कि विवाह के बाद बहू को खासतौर से पति और ससुराल वालों की बुराई करने और सुनने से दूर रहना चाहिए।

वैज्ञानिक मान्यता…

वैज्ञानिक मान्यताओं के अनुसार हमारे कर्णपाली (ईयरलोब) पर बहुत से एक्यूपंक्चर व एक्यूप्रेशर पॉइंट्स होते हैं, जिन पर सही दबाव दिया जाए, तो माहवारी के दिनों में होनेवाले दर्द से राहत मिलती है।

13 . पायल…

पायल जहां पैरों की सुंदरता को बढ़ाती है। वहीं प्राचीन समय में पायल विशेष संकेत के लिए पहनी जाती थी। ताकि कोई स्त्री कहीं आए या जाए तो पायल से उसके आने-जाने का संकेत मिलता रहे। पायल पहनने से महिलाओं को कई स्वास्थ्य से संबंधित लाभ भी मिलते है। वास्तुशास्त्र के अनुसार पायल के स्वर से नकारात्मक ऊर्जा भी दूर होती है।

वैज्ञानिक मान्यता….

वैज्ञानिक मान्यताओं के अनुसार, चांदी की पायल महिला को जोड़ों व हड्डियों के दर्द से राहत देती है। साथ ही पायल के घुंघरू से उत्पन्न होनेवाली ध्वनि से नकारात्मक ऊर्जा घर से दूर रहती है।

14 .बिछिया…

पैरों के अंगूठे और छोटी अंगुली को छोड़कर बीच की तीन अंगुलियों में चांदी का बिछुआ पहना जाता है। शादी में फेरों के वक्त यह रस्म इस बात का प्रतीक है कि दुल्हन शादी के बाद आने वाली सभी समस्याओं का हिम्मत के साथ मुकाबला करेगी।

वैज्ञानिक मान्यता…

वैज्ञानिक मान्यताओं के अनुसार, महिलाओं के पैरों की उंगलियों की नसें उनके गर्भाशय से जुड़ी होती हैं, बिछिया पहनने से उन्हें गर्भावस्था व गर्भाशय से जुड़ी समस्याओं से राहत मिलती है। बिछिया पहनने से महिलाओं का ब्लड प्रेशर भी नियंत्रित रहता है।

15 . अंगूठी…

बाएं हाथ की तीसरी उंगली में पहनी गई सगाई की अंगूठी विवाहित जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है। यह पति-पत्नी के आपसी प्यार और विश्वास का प्रतीक माना जाता रहा है।

वैज्ञानिक मान्यता….

वैज्ञानिक मान्यताओं के अनुसार, अनामिका उंगली की नसें सीधे हृदय व दिमाग़ से जुड़ी होती हैं, इन पर प्रेशर पड़ने से दिल व दिमाग़ स्वस्थ रहता है।

16 . मंगल सूत्र..

विवाहित स्त्री का सबसे खास और पवित्र गहना मंगल सूत्र माना जाता है। यह मंगलसूत्र विवाहित महिलाओं का रक्षा कवच और सुहाग और सौभाग्य की निशानी होती है।

वैज्ञानिक मान्यता..

वैज्ञानिक मान्यताओं के अनुसार, मंगलसूत्र सोने से निर्मित होता है और सोना शरीर में बल व ओज बढ़ानेवाली धातु है, इसलिए मंगलसूत्र शारीरिक ऊर्जा का क्षय होने से रोकता है। ________________________________

🕉️आज का राशिफल🕉️

___________________

मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज आपकी सेहत को देखभाल की ख़ास ज़रूरत है। आज के दिन आपको शराब जैसे मादक तरल का सेवन नहीं करना चाहिए, नशे की हालत में आप कोई कीमती सामान खो सकते हैं। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। आपकी मुस्कुराहट आपके प्रिय की नाराज़गी दूर करने के लिए सबसे अच्छी दवा है। अगर आप लंबे समय से अपने जीवन में किसी रोचक चीज़ के होने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो निश्चय ही आपको उसके संकेत दिखाई देने लगेंगे। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है। अपने जीवनसाथी या दोस्तों के साथ ऑनलाइन मूवी देखकर आप अपने लैपटॉप व इंटरनेट का सही उपयोग कर सकते हैं।

वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज आपकी शाम का वक़्त अपने जीवनसाथी के साथ बिताना आपको सुकून देगा और आपका मन तरोताज़ा रखेगा। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। रिश्तेदारों से सहयोग मिलेगा और दिमाग़ी बोझ से छुटकारा मिलेगा। आज वे कपड़े न पहनें जो आपके प्रिय को पसंद न हों, नहीं तो संभव है कि वो आहत महसूस करे। चिट्ठी-पत्री में सावधानी बरतने की ज़रूरत है। जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं। लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है।

मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा लाभ देंगे। किसी दूर के रिश्तेदार से अचानक मिली ख़बर आपका दिन बना सकती है। आपको पहली नज़र में किसी से प्यार हो सकता है। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं। आपके दिन की शुरुआत शानदार रहेगी और इसलिए आज पूरे दिन आप ऊर्जावान महसूस करेंगे।

कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज के दिन सफलता क़रीब होने के बावजूद आपकी ऊर्जा के स्तर में गिरावट आएगी। आपका बचाया धन आज आपके काम आ सकता लेकिन इसके साथ ही इसके जाने का आपको दुख भी होगा। घरेलू काम-काज निपटाने में बच्चे मदद करेंगे। खाली वक़्त में उन्हें ऐसे काम करने के लिए उत्साहित करें। इकतरफ़ा प्यार आपके लिए काफ़ी ख़तरनाक साबित होगा। जो चीजें आपके लिए आवश्यक नहीं हैं उनपर आज अपना अधिकतर समय आप जाया कर सकते हैं। आपको अपने जीवनसाथी का सख़्त और रुखा पहलू देखने को मिल सकता है, जिसके चलते आप असहज महसूस करेंगे। हमेशा आप अपनी बातों को सही मान लेते हैं। ऐसा करना सही नहीं है अपने विचारों को लचीला बनाएं।

सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज छोटी-छोटी चीज़ों को ख़ुद के लिए परेशानी का सबब न बनने दें। करीबी रिश्तेदारों के घर जाना आज आपकी आर्थिक स्थिति को बिगाड़ सकता है। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। अपने प्रिय के बिना समय बिताने में दिक़्क़त महसूस करेंगे। अगर आज आप ख़रीदारी के लिए निकलते हैं, तो कोई अच्छी पोशाक ले सकते हैं। आपके लिए यह ख़ूबसूरत रोमानी दिन रहेगा, लेकिन सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आज आप किसी दोस्त या करीबी रिश्तेदार से अपने दिल के गम साझा कर सकते हैं।

कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। दिन के उत्तरार्ध में अचानक आई कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार को ख़ुशी देगी। आपका प्रिय को आपसे भरोसे और वादे की ज़रूरत है। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। आज आप अपने जीवनसाथी से काफ़ी आत्मीय बातचीत कर सकते हैं। ग़ज़ब का दिन है – फ़िल्म, पार्टी और दोस्तों के साथ घूमना-फिरना मुमकिन है।

तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज आपके बच्चे आपके अनुसार नहीं चलेंगे, जो आपके झुंझलाहट की वजह बन सकता है। आपको ख़ुद पर नियंत्रण रखना चाहिए, क्योंकि नाराज़गी सभी के लिए नुक़सानदेह है और यह सोचने-समझने की ताक़त को ख़त्म कर देती है। इससे सिर्फ़ मुश्किल बढ़ती है। आज के दिन आपको अपने उन दोस्तों से बचकर रहने की जरुरत है जो आपसे उधार मांगते हैं और फिर उसे लौटाते नहीं हैं। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। आपका प्यार न सिर्फ़ परवान चढ़ेगा, बल्कि नई ऊँचाइयों को भी छूएगा। दिन की शुरुआत प्रिय की मुस्कान से होगी और रात उसके सपनों में ढलेगी। आज के दिन अधिकांश समय ख़रीदारी और दूसरी गतिविधियाँ में जाएगा। आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक ख़ूबसूरत बदलाव से गुज़रेगा। रिश्तों से परे आपकी अपनी भी एक दुनिया है और उस दुनिया में आज आप दस्तक दे सकते हैं।

वृश्चिक– (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज ध्यान से सुकून मिलेगा। बिना किसी की मदद के भी आप धन कमा पाने में सक्षम हो सकते हैं बस आपको खुद पर विश्वास करने की जरुरत है। व्यक्तिगत मामलों को सुलझाते समय उदारता दिखाएँ, लेकिन अपनी ज़ुबान पर क़ाबू रखें ताकि उन्हें चोट न पहुँचे जो आपसे प्यार करते हैं और आपकी परवाह करते हैं। सिर्फ़ स्पष्ट समझ के माध्यम से आप अपनी पत्नी/पति को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं। आपका संंगी आपसे सिर्फ कुछ समय चाहता है लेकिन आप उनको समय नहीं दे पाते जिससे वो खिन्न हो जाते हैं। आज उनकी यह खिन्नता स्पष्टता के साथ सामने आ सकती है। आपका जीवनसाथी आपकी कमज़ोरियों को समझेगा और आपको सुखद अनुभूति देगा। खुलकर गाना गाना और जमकर नाचना आपकी हफ़्ते भर की थकान व तनाव को रफ़ूचक्कर कर सकता है।

धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज बच्चों के साथ खेलना बहुत अच्छा और सुकून देने वाला अनुभव रहेगा। आज आपके ऑफिस का कोई सहकर्मी आपकी कीमती वस्तु चुरा सकता है इसलिए आज आपको अपना सामान ध्यान से रखने की जरुरत है। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। सोशल मीडिया पर अपने प्रिय के पिछले 2-3 संदेश देखिए, आपको एक ख़ूबसूरत ताज्जुब का एहसास होगा। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। वैवाहिक जीवन के कई फ़ायदे भी होते हैं और आप उन्हें आज हासिल कर सकते हैं। आज आपका मन धार्मिक कार्यों में रमेगा जिससे आपको मानसिक शांति का अनुभव होगा।

मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज आप अपने ऊर्जा-स्तर को फिर से बढ़ाने के लिए पूरा आराम करें, क्योंकि थका हुआ शरीर दिमाग़ को भी थका देता है। आपको अपनी असली क्षमताओं को पहचानने की ज़रूरत है, क्योंकि आपमें क्षमता की नहीं बल्कि इच्छा-शक्ति की कमी है। अचानक आए ख़र्चे आर्थिक बोझ बढ़ा सकते हैं। दोस्तों का साथ राहत देगा। रोमांटिक मनोभावों में अचानक आया बदलाव आपको काफ़ी खिन्न कर सकता है। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। जीवनसाथी की ख़राब सेहत के चलते आप चिंताग्रस्त हो सकते हैं। संभव है कि आध्यात्मिकता की ओर तीव्र खिंचाव महसूस हो। साथ ही मुमकिन है कि किसी योग कैंप में जाना हो, किसी धर्मगुरू के प्रवचन सुनने का योग बने या फिर कोई आध्यात्मिक पुस्तक पढ़ें।

कुंभ– (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। रोमांस आपके दिल पर क़ाबिज़ है। समय का पहिया बहुत तेजी से चलता है इसलिए आज से ही अपने कीमती समय का सही इस्तेमाल करना सीख लें। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप को बहुत स्नेह देगा। अपने साथी के लिए कोई बेहतरीन पकवान बनाना आपके फीके पड़े रिश्तों में गर्मजोशी भर सकता है।

मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची) आज बाहर घूमना-फिरना, पार्टी और मौज-मस्ती आपको अच्छे मूड में रखेंगे। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज धन की बहुत आवश्यकता पड़ेगी लेकिन बीते दिनों में किये गये फिजुलखर्च के कारण उनके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। नाती-पोतों से आज काफ़ी ख़ुशी मिल सकती है। आपके प्रिय का प्यारा बर्ताव आपको ख़ास होने का अनुभव कराएगा; इन पलों का पूरा लाभ उठाएँ। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। आज चाहे दुनिया इधर-की-उधर ही क्यों न हो जाए, आप अपने जीवनसाथी से। दूर नहीं हो सकेंगे। छात्र जिस विषय में कमजोर हैं उस विषय के बारे में आज अपने गुरु से बात कर सकते हैं। गुरु की सलाह आपको उस विषय की जटिलताओं को समझने में सहायक होगी।
____________________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।
_______________

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

MORE STORIES

Live AajTak TV

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

विज्ञापन बॉक्स

[Rich_Web_Slider id="1"]

RASHIFAL

LIVE CRICKET

WEATHER UPDATE

+38
°
C
High:+41
Low:+31
Wed
Thu
Fri
Sat
[covid19-country-updates country=IN country_list=0 layout=3 label="India Covid19 Data" colors="#d80027,#0052b4"]

Stock Market Update

Panchang

LIVE FM

    [Rich_Web_Slider id="1"]
    error: Content is protected !!