सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त
श्रीडूंगरगढ़।कस्बे के बिग्गाबास निवासी श्रीकिशन सुथार को गत पांच छह दिन पूर्व किसी तिपहिया वाहन या ऑटो की टायर की स्टेपनी मिली है।इस संबंध में सुथार ने पुलिस थाने में भी सूचना दे रखी है।यदि किसी व्यक्ति के वाहन की स्टेपनी कहीं गिर गई हो और पुनः प्राप्त करना चाह रहा है तो सुथार के मोबाइल नंबर 7976848424 पर संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।