सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ
आज के इस कलयुग में चंद रुपए के लिए लोगों का ईमान डगमगा जाता है। आज भी कई लोगों में ईमानदारी जिंदा हैं। इसका उदाहरण ऑटोचालक मुनीराम जाखड़ ने दिया शुक्रवार को मुनीराम जाखड़ को श्याम जी मंदिर,आडसर बास के पास एक मोबाइल फोन मिला। मुनीराम ने सेवादार गौभक्त आनंद जोशी से संपर्क किया और मोबाइल के असली मालिक की जानकारी जुटाने का प्रयास किया। पता चला कि यह मोबाइल धनराज नाई (भादासर) का था,जो मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। धनराज नाई में आभार जताते हुए धन्यवाद दिया।