सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्यूरो चीफ
1.बीकानेर: पशु सामने आने से बाइक गिरी,एक की मौत दूसरा घायल
पुलिस थाना सांडवा क्षेत्र में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई ओर दूसरा घायल हो गया। पुलिस के अनुसार छेलुसिह राजपूत निवासी जोगलसर ने रिपोर्ट दी कि उसका चाचा राजेंद्रसिंह उम्र 30 वर्ष निवासी जोगलसर गुरुवार को छोटू सिंह उर्फ नानूराम मेघवाल निवासी कल्याणसर के साथ बाइक पर किसी से नोखा गए थे। शाम को दोनों वापस गांव जोगलसर आ रहे थे। इस दौरान लगभग 7:30 बजे कांधलसर गांव के पास सड़क पर अचानक आवारा पशु आने से बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। दुर्घटना में दोनों घायल हो गए, जिन्हें जसरासर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां चिकित्सकों ने राजेंद्रसिंह को मृत घोषित कर दिया और गंभीर घायल छोटूराम को बीकानेर रैफर कर दिया गया। पुलिस ने शुक्रवार को सांडवा अस्पताल की मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर जांच शुरू की है।
2.ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। घटना शुक्रवार दोपहर को नोखा थाना क्षेत्र के सुरपुरा रेलवे स्टेशन पास की है। जहां युवक दुर्घनाग्रस्त मृत अवस्था में मिला। मृतक की पहचान नहीं हो पाई। सूचना मिलने पर सूचना मिलने पर ख़िदमतगार खादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादारम्हाजी जाकिर, हाजी नसीम, सोयेब, राजकुमार खडग़ावत , इमरान, मोहम्मद जुनैद, ताहिर हुसैन, रमजान, मोहम्मदम्सतार, इरफान, अयूब लोदा आदि एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे और संबंधित जीआरपी थाना पुलिस व पुलिस थाना टीम की निगरानी में शव को पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरी मुआयना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया।
3.चोरों के हौसले बुलंद,फिर एक ही रात में दो दुकानों के तोड़े ताले
जिले के नोखा थाना क्षेत्र में चोरों ने एक रात में अलग-अलग स्थानों पर दो दुकानों के ताले तोडक़र चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बुधरों की ढाणी नोखा गांव निवासी सहीराम ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि अज्ञात आरोपियों ने रात्रि के समय उसकी दुकान का ताला तोडक़र दुकान के गल्ले से 7200 रुपए चोरी कर ले गये। वहीं,भामटसर निवासी जेठाराम ने बताया कि भामटसर बस स्टैण्ड पर उसकी दुकान है। अज्ञात आरोपियों ने 27 फरवरी की रात को दुकान का ताला तोडक़र दुकान के गल्ले से 62000 रुपए चोरी कर ले गये। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल मोहरसिंह को सौंपी है।
4.टैंकर ने बाइक को टक्कर मारी,बाइक सवार की मौत
सड़क हादसे एक व्यक्ति की जान चली गई। यह हादसा बीतीरात को नाल थाना क्षेत्र में हुआ। जहां बच्छासर-करमीसर रोड पर एक टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान रानी बाजार निवासी प्रभुदयाल के रूप में हुई। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। वहीं, टक्कर मारने वाले टैंकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। थानाधिकारी विकास बिश्नोई के अनुसार हादसा बीतीरात को बच्छासर-करमीसर रोड पर हुआ। जिसमें एक टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार रानी बाजार निवासी प्रभुदयाल की मौत हो गई, जो बीकानेर आ रहा था। शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया और टैंकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
5.बस ड्राइवर से मारपीट कर 25 हजार छीने दी बस जलाने की धमकी
नोखा में बस ड्राइवर से मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित ने नोखा थाने में तीन लोगों के खिलाफ मारपीट और 25 हजार रुपए लूटने की शिकायत दर्ज कराई है। शुक्रवार शाम को बेरासर निवासी मुनीराम जाट ने रिपोर्ट दी है। मुनीराम ने बताया कि उसकी बस नोखा से बीकानेर वाया नापासर, मुकाम और बेरासर रूट पर चलती है। 26 फरवरी को उनकी बस अम्बेडकर सर्किल नोखा पर खड़ी थी। इस दौरान शराब के नशे में धुत राकेश काकड़ा, सुनील बिश्नोई और प्रदीप बिश्नोई वहां आए। राकेश के हाथ में शराब की बोतल थी। आरोपियों ने मुनीराम और उनके खलासी पवन को धमकाया कि रूट पर बस चलाने के लिए उन्हें शराब के लिए पैसे देने होंगे। मना करने पर तीनों ने मुनीराम और पवन के साथ मारपीट की। आरोपियों ने अगले दिन रूट पर बस चलाने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी। अगले दिन 27 फरवरी को सुबह जब मुनीराम की बस अम्बेडकर सर्किल पर सवारियां ले रही थी। इसी दौरान तभी राकेश,प्रदीप और सुनील 8-10 अन्य लोगों के साथ एक बस में आए। उन्होंने अपनी बस को मुनीराम की बस के आगे लगाकर उसे रोका। फिर मुनीराम और पवन को बस से नीचे खींचकर मारपीट की। इस दौरान मुनीराम की कमीज की जेब से 25,000 रुपए छीन लिए। आरोपियों ने जाते समय धमकी दी कि वे आगे से मुनीराम की बस को रूट पर नहीं चलने देंगे और मौका मिलने पर बस को जला देंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
6.श्वास नली में अटका मूंगफली का दाना, मासूम की मौत
श्वास नली में कथित रूप से मूंगफली का दाना फंसने से श्रीकरणपुर के वार्ड 15 में करीब एक वर्षीय बालक की मौत हो गई। हालांकि, मामला सामने आने पर परिजन व आसपास के लोग उसे तुरंत राजकीय चिकित्सालय ले गए लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। वार्ड 15 में अपने पीहर आई प्रतीक्षा के एक वर्षीय बालक विहांश उर्फ बाबू कीचानक तबीयत बिगड़ गई। मासूम बच्चे की सांस उखड़ते देख प्रतीक्षा व उसकी छोटी बहन ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने मासूम को तुरंत राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
7.पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर, एक घायल
चोरी की सूचना पर गाड़ी का पीछा कर रही पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गजनेर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना 28 फरवरी की अलसुबह 4 बजे के आसपास की है। पुलिस के अनुसार अज्ञात लोगों के चोरी की सूचना पर पुलिस टीम पीछा कर रही थी। इसी दौरान आरोपित ने अपनी गाड़ी से पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर राजकार्य में बाधा उत्पन्न की। इस सम्बंध में गजनेर थानाधिकारी चन्द्रजीत ङ्क्षसह ने बताया कि चोरी की सूचना पर पुलिस की टीम पीछा कर रही थी। इसी दौरान संदिग्ध लोगों की गाड़ी ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर राजकार्य में बाधा उत्पन्न की। जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इस घटनाक्रम में एक युवक घायल हुआ है। जिसका इलाज के पीबीएम में जारी है। मामले की जांच गजनेर थानाधिकारी चन्द्रजीत कर रहे हैं।