सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा
सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
*==============================*
*1* सूफी परंपरा ने भारत में बनाई अपनी अनूठी पहचान’, जहां-ए-खुसरो कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी
*2* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसी भी देश की संस्कृति और सभ्यता को उसके गीतों और संगीत से आवाज मिलती है। उन्होंने सूफी परंपरा की अनूठी पहचान की सराहना की और रमजान की शुभकामनाएं दीं।
*3* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से गुजरात के तीन दिन के दौरे पर होंगे। वह जूनागढ़ जिले के सासन में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (एनबीडब्ल्यूएल) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वह जामनगर में रिलायंस फाउंडेशन के पशु बचाव केंद्र वंतारा भी जाएंगे। पीएम श्री सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक की भी अध्यक्षता करेंगे।
*4* राजनाथ सिंह बोले: आधुनिक प्रौद्योगिकियों ने युद्ध के आयाम को बदला, तकनीकी चुनौतियों के समाधान से भारत मजबूत
*5* केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को नई शिक्षा नीति को अपनाने की वकालत की। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति (एनईपी) में फील्ड वर्क, प्रैक्टिकल और अनुसंधान जैसे तत्वों को शामिल करके मौजूदा शिक्षा प्रणाली की प्रकृति को बदलने का प्रयास किया गया है
*6* हैदराबाद में डीआरडीओ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह ‘विज्ञान वैभव-2025’ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य की संयुक्त जिम्मेदारी है कि हमारी आने वाली पीढ़ी को अच्छी शिक्षा मिले। कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। इसके अलावा भावी पीढ़ियां भविष्य और वैश्विक स्तर पर भी तैयार हों।
*7* केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, गृह विभाग के मंत्री आशीष सूद और दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए। बैठक में महिला सुरक्षा और बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर खास चर्चा की गई। इस दौरान कानून-व्यवस्था से लेकर सड़कों की समस्या पर भी चर्चा की गई
*8* सरकारी स्कूलों में प्रवेश ले सकेंगे रोहिंग्या बच्चे’, जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का निर्देश,सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि रोहिंग्या बच्चे सरकारी स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं और अगर उन्हें इनकार किया जाता है, तो वे हाईकोर्ट में अपील कर सकते हैं।
*9* मैं बनिये की लड़की हूं, फिजूलखर्ची नहीं कर सकती; AAP के वीडियो का जिक्र कर बोलीं दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
*10* हिंद महासागर में सीमाएं लांघ रहा चीन, पर भारत हद में रखना जानता है: नौसेना प्रमुख
*11* एकनाथ शिंदे का उद्धव ठाकरे पर पलटवार, कहा- उनके पाप धोने के लिए महाकुंभ गया था
*12* हरियाणा में 10वीं की परीक्षा में नकल कराई गई, खिड़की, रोशनदान, छतों से स्टूडेंट्स तक पर्चियां पहुंचाई गईं, टीचर्स ने भी मदद की
*13* जीडीपी ग्रोथ तीसरी तिमाही में 6.2% रही, दूसरी तिमाही में ये 5.4% थी, 2024-2025 में 6.5% की दर से बढ़ने का अनुमान
*14* चैंपियंस ट्रॉफी- बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच बेनतीजा, दोनों को एक-एक अंक मिले, ऑस्ट्रेलिया 16 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंचा
*15* जोस बटलर ने इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ी, चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद फैसला लिया; कराची में आखिरी बार लीड करेंगे
*16* यूक्रेन जंग पर ट्रम्प-जेलेंस्की में तीखी बहस, US प्रेसिडेंट बोले- आपने अमेरिका का अपमान किया; जेलेंस्की बातचीत छोड़कर व्हाइट हाउस से निकले
*17* मौसम ने मारी पलटी… दिल्ली में तेज बारिश और राजस्थान यूपी में गिरे ओले; पहाड़ों पर बर्फबारी; IMD ने जारी किया अपडेट
*============================*