जिला और जनपद पंचायतों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष और ग्राम पंचायतों के उप सरपंच के निर्वाचन हेतु तिथि निर्धारित, आगामी 6, 7 एवं 8 मार्च को होगा निर्वाचन।
सूरज यादव– गौरेला पेंड्रा मरवाही। संचालक पंचायत संचालनालय द्वारा सभी कलेक्टरों को परिपत्र जारी कर जिला पंचायत और जनपद पंचायतों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष और ग्राम पंचायतों के उप सरपंच के पदों के निर्वाचन एवं प्रथम सम्मेलन का आयोजन 4 मार्च से 12 मार्च के मध्य सुविधानुसार करने कहा गया है। उक्त निर्देशानुसार गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में जनपद पंचायतों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन संबंधित जनपद पंचायतों के सभा कक्ष में 6 मार्च को निर्धारित किया गया है। इसी तरह जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन परियोजना प्रशासक एकीकृत आदिवासी विकास विभाग गौरेला के सभा कक्ष 7 मार्च को और ग्राम पंचायतों के उप सरपंच का निर्वाचन संबंधित ग्राम पंचायत के सभा कक्ष में 8 मार्च को किया जाएगा।