सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त
आज राउमावि सातलेरा में कक्षा 12 के विद्यार्थियों का आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया। प्राचार्य नौरतमल सारस्वत,एसडीएमसी सचिव मुकेश कुमार शर्मा और पुष्पा जांगिड़ पीटीआई ने माँ शारदे के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय प्रबन्धन द्वारा कक्षा 12 के सभी विद्यार्थियों को तिलक लगा कर, मुँह मीठा करवाकर और पारितोषिक देकर आशीर्वाद प्रदान किया गया। संस्था प्रधान नौरतमल सारस्वत ने तनावमुक्त होकर लगन,परिश्रम से लक्ष्य प्राप्त करने और तन्मयता से परीक्षा तैयारी करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। मुकेश कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला। तथा सुमन कुमारी ने विद्यार्थी जीवन में अनुशासन की उपादेयता के विषय में बताया। अमरचंद जाखड़ ने विद्यार्थी जीवन में सत्संगति का महत्व बताया। कार्यक्रम का सफल संचालन नुजल काजी ने किया। कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने इस अवसर पर राशि 10000 रुपए की लागत से विद्यालय को एक पोडियम और एक ज्योग्राफी प्रैक्टिकल टेबल भेँट की। इस कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था कक्षा 11 के विद्यार्थियों द्वारा की गई। इस अवसर पर विद्यालय स्टॉफ के सुरेश हर्षवाल लल्लू राम मीना और अनुराधा सहित समस्त शाला स्टॉफ का अमूल्य सहयोग रहा।