सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त
क्षेत्र के गांव धीरदेसर चोटियांन में शराब ठेका बन्द करने की मांग को लेकर 181वें दिन ग्रामीणों का धरना जारी है । गाँव के युवा,बुजुर्ग एवं बच्चे लम्बे समय से शांति पूर्वक शराब बन्दी की मांग की मांग को लेकर संघर्षरत है । सरकार एवं प्रशासन जनता की आवाज पर अब तक मौन है धरना स्थल पर क्षेत्र के प्रबुद्धजन डॉ एम पी बुडानिया पूर्व निदेशक स्वास्थ्य विभाग राजस्थान सेवानिवृत्त तहसीलदार चन्द्राराम आर्य,छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भामू एडवोकेट जगदीश भामू ने धरना स्थल पर पहुंच कर आमजन की शराबबंदी की मांग का समर्थन करते हुए लम्बे समय से सरकार द्वारा जनता की आवाज को नहीं सुनना दुर्भाग्यपूर्ण बताया आज धरने पर केशराराम चोटिया कानाराम कुलदीप,राजूराम,रामनिवास बीरबलराम,मनोज,मालाराम
मामराज बाबूलाल,सुरेंद्र सांसी किशन चोटिया उपस्थिति रहे ।