महाशिवरात्रि के अवसर पर मुखर्जी नगर ब्रह्माकुमारी सेंटर द्वारा शिव भोलेनाथ की बैंड बाजे से शोभायात्रा निकाली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किए संपन्न
शिवरात्रि के पावन अवसर पर ए- 33 मुखर्जी नगर स्थित ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शिव भोलेनाथ को सजाकर बैंड बाजा से शोभायात्रा निकाली गई। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम भी संपन्न किए गए। जिसमें ब्रह्माकुमारी रेखा दीदी ने अपने उदबोधन में विषय के अंतर्गत कहा “आओ आध्यात्मिक अलख जगाए एक दिव्य समाज बनाएं ” उन्होंने कहा एक दिव्य समाज बनाना यह हम सब का कर्तव्य हैं, हमारा लक्ष्य है और भगवान के दिव्य अवतरण का भी यही उद्देश्य है। तो दिव्य समाज तो बनेगा ही बनाना ही है। लेकिन हम अगर इसमें सहभागी बनते हैं तो हमारा भी पुण्य जमा होता है। भगवान के महावाक्य है सहयोग दो और सहयोगी बनाओ। हर आत्मा की आध्यात्मिक ज्योत जलाना यही सहयोग देना है। बहन जी ने बताया कि कलयुग की अंतिम चरण में जब मनुष्य धर्म भ्रष्ट और कर्म भ्रष्ट होकर तुच्छ बुद्धि बन जाता है तब परमात्मा शिव संसार के कल्याण हेतु सभी मनुष्य आत्माओं के दुख दर्द, चिंता अशांति और विकारों से मुक्त करने के लिए ज्ञान की ज्योत और पवित्रता की किरणों को बिखेरते हैं
और ऐसे सुखमय संसार की पुनः स्थापना करते हैं। जिसको नई सतयुगी दुनिया कहा जाता है। परमात्मा शिव के दिव्य और अलौकिक जन्म की पुनीत स्मृति में ही शिवरात्रि अर्थात शिव जयंती का त्यौहार मनाया जाता है। इस अवसर पर बीके अनु बहन ने शिव परमपिता परमात्मा भोलेनाथ की अपरंपार महिमा की उन्होंने कहा कि वह विश्व कल्याणकारी है, दुख हर्ता सुख कर्ता है, सबकी बिगड़ी को बनाने वाला है उनको सोमनाथ, अमरनाथ, विश्वनाथ, पशुपतिनाथ अनेक नाम से याद किया गया है। 12 ज्योतिर्लिंग के रूप में पूरी दुनिया में उनकी पूजा की जाती है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायंस क्लब विदिशा अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा लायन अरुण कुमार सोनी ने कहा की ब्रह्माकुमारी बहने संसार को त्याग कर ईश्वर को समर्पित हो जाती हैं और उन्हें जो ईश्वरीय ज्ञान प्राप्त होता है । जो सुख आनंद की अनुभूति होती है। वह उसको समाज में हम सभी को देना चाहती हैं । इसलिए हमें ज्ञान का चिंतन, मनन करना चाहिए और अपने जीवन में उतारना चाहिए।
मंचासीन बहन श्रीमती मंजू राजपूत एवं बबीता राजपूत ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए शिवरात्रि की शुभकामनाएं प्रदान की। शिव भोलेनाथ का, बहन जी का और सभा में बैठे हुए सभी भाई बहनों का रीना बहन के द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मनीषा बहन एवं आहना बहन द्वारा शिव की महिमा का नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिससे सारी सभा झूम उठी। तत्पश्चात शिव भोलेनाथ की सभी ने आरती की, शिव ध्वज फहराते हुए सभी ने स्वयं को बदल कर बुराइयों को छोड़ सकारात्मक सोच धारण कर एक दिव्य समाज बनाने का संकल्प लिया।