विदिशा नटेरन पुलिस ने वाहन चैकिंग कर 09 वाहन पर की चालानी कार्रवाई
विदिशा जिला ब्यूरो चीफ = कोक सिंह रघुवंशी
लोकेशन = नटेरन विदिशा मध्य प्रदेश
विदिशा जिले की नटेरन पुलिस ने 60 वाहन चैक कर नियमानुसार 09 वाहन पर चालानी कार्यवाई कर 2900 रुपए का समन शुल्क प्राप्त किया है नियमित वाहन चेकिंग के निर्देश विदिशा पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के द्वारा निर्देश दिए गए थे जिसके परिपालन में विदिशा प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूप नैन गंजबासोदा एस डी ओ पी मनोज कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में नटेरन पुलिस ने गुरोद सगड़ नदी के पुल के पास वाहन चेकिंग में 60 वाहन चैक कर नियमानुसार 09 वाहन पर चालानी कार्यवाई कर नटेरन पुलिस ने 2900 रुपए समन शुल्क प्राप्त किया गया है नियमानुसार वाहन चेकिंग करते समय नटेरन पुलिस ने वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, वाहन का बीमा कराने के साथ ही अन्य नियमों का पालन करने की नटेरन पुलिस ने समझाइश देकर अपील भी की हैं वही वाहन चेकिंग में नटेरन पुलिस थाना प्रभारी आशुतोष सिंह, उनि नारायण पाल, आरक्षक प्रदीप अलावा, सत्यवीर मीना , सुनील, अंकुश जैन,महिला आर. रेखा भट्ट की विशेष भूमिका रही हैं