भराडी़सैंण विधानसभा में कार्यरत समीक्षा अधिकारी का वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, गम्भीर रूप से हुए घायल,प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर किया गया रेफर।
नारायणबगड़ (चमोली)-
रिपोर्ट- धीरज खण्डूडी
शनिवार देर सांय कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे पर एक वैगनआर कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए कार सवार को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार शनिवार शाम 7 बजे कर्णप्रयाग- ग्वालदम हाईवे पर नारायण बगड़ के समीप एक वैगनआर वाहन (UK07BJ1789) दुर्घटनाग्रस्त होकर 100 मी गहरी खाई मे जा गिरा। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायल कार सवार व्यक्ति को खाई से निकाला और 108 की मदद से पीएचसी नारायणबगड़ पहुंचाया।
थाना अध्यक्ष थराली देवेंद्र पंत ने बताया कि घायल की पहचान गोविंद सिंह (49) पुत्र बहादुर सिंह पिथौरागढ़ के थाना गंगोलीहाट के अमोली गांव के रूप में हुई है ,जोकि भराडी़सैंण विधानसभा में समीक्षा अधिकारी है और अपनी कार से भराडी़सैंण जा रहा था। पीएचसी के प्रभारी चिकित्सक डा नवीन डिमरी ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल कार चालक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।